Monday, March 23, 2020

कोरोना: महाराष्ट्र में कर्फ्यू, इन्हें मिलेगी छूट

मुंबई कोरोना वायरस से जंग में महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। धारा 144 का पालन नहीं होने के बाद अब पूरे राज्य में कर्फ्यू लागू है। अब पुलिस किसी खास कारण के बिना घर से बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई करेगी। राज्य के भीतर जिलों की सीमाएं भी सील की गई हैं। इससे दूसरे जिलों से निजी वाहन, बस और अन्य परिवहन सेवाओं की आवाजाही नहीं हो सकेगी। आइए जानते हैं कि कर्फ्यू में किसे रहेगी छूट: 1- दवाई और चिकित्सा उपकरण, खाद्य पदार्थ, किराना दुकानें 2- दूध, ब्रेड, फल, सब्जियों, अंडे, मांस, मछली की दुकानें और उनके लिए परिवहन सेवा 3- जीवनाश्यक वस्तुओं और कृषि वस्तुओं-उत्पादों के लिए परिवहन सेवाएं 4- अस्पताल, फार्मेसी और ऑप्टिकल दुकानें, फार्मास्यूटिकल्स कंपनियां और उनके डीलरों के लिए परिवहन सेवाएं 5- पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस, तेल एजेंसियां 6- होम डिलिवरी सुविधा वाले रेस्तरां 7- बैंक, एटीएम, इंश्योरेंस, फिनटेक और संबंधित गतिविधियां 8- प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया 9- आईटी और दूरसंचार, डाक, इंटरनेट और डेटा सेवाओं सहित आईटीईएस 10- ई-कॉमर्स (आवश्यक वस्तुओं समेत खाद्य पदार्थ मंगाने की अनुमति) 11- बेकरी और पालतू जानवरों के लिए पशु खाद्य की दुकानें और चिकित्सा प्रतिष्ठान 12- राज्य सरकार के विभागों के कार्यालय पढ़ें: अस्पतालों में वैकल्पिक सर्जरी स्थगित कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज को प्राथमिकता देने के लिए सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को वैकल्पिक सर्जरी स्थगित करने के लिए कहा गया है। सभी विभागीय आयुक्तों, जिलाधिकारियों और महानगरपालिका आयुक्तों को सरकारी और निजी अस्पतालों के आसपास की ऐसी खाली जगह तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं, जहां आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल के स्टाफ को ठहराया जा सके। क्लिक करें: सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने संबोधन में कहा, 'सरकार ने राज्य की जनता की भलाई के लिए यह कठोर कदम उठाया है। महाराष्ट्र के जिलों और दूसरे राज्यों की सीमाओं को सील करने का मकसद कोरोना वायरस को फैलाने से रोकना है।' मुख्यमंत्री ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सभी हवाई घरेलू सेवाएं बंद करने की मांग की, लेकिन उससे पहले ही मोदी सरकार ने देश मे हवाई सेवा बंद करने की घोषणा कर दी। अब सिर्फ कार्गो हवाई सेवा ही जारी रहेगी। कर्फ्यू के दौरान मुंबई सहित पूरे राज्य में अति आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। जरूरी वस्तुएं, दवाएं, दूध, बेकरी, कृषि उद्योग, पालतू पशु, खाद्य दुकानें और क्लीनिक खुले रहेंगे। कृषि उद्योग से संबंधित परिवहन भी चलता रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी वाहन आवश्यक सेवा के तहत ही सड़कों पर आ सकेंगे। मुंबई पुलिस ने पिछले 24 घंटे में धारा 144 तोड़ने पर 31 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3bobKFs

No comments:

Post a Comment