मुंबई महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus in Maharashtra) के लगातार बढ़ते मामले डरा रहे हैं। शनिवार को अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण () के 6 नए मामले सामने आए। इनमें से 5 मुंबई और 1 केस नागपुर से सामने आया है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 159 हो गई है। बात करें पूरे देश की तो कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 800 पार हो चुका है। इससे पहले शुक्रवार को मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल (Kasturba Hospital) में कोरोना वायरस से एक 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। यह राज्य में पांचवी मौत है। इसके अलावा एक संदिग्ध डॉक्टर की भी मौत हो गई लेकिन बीएमसी ने अभी तक कोरोना से मौत की पुष्टि नहीं की है। शुक्रवार की रात 8 बजे तक राज्य में 28 नए कोरोना का मामले सामने आए। यह एक दिन में अब तक के सबसे अधिक मामले हैं। पढ़ें: सांगली में 24 को कोरोना सांगली जिले में अभी तक कुल 24 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। वे सभी एक ही परिवार के संपर्क में आए थे और इस परिवार के कुछ सदस्य सउदी अरब से लौटे थे। इसी तरह 4 मामले नागपुर में भी क्लोज कॉन्टैक्ट के कारण सामने आए हैं। बता दें कि राज्य में फिलहाल सबसे अधिक कोरोना के मामले मुंबई से ही हैं। क्लिक करें: 31-50 साल के 81 कोरोना मरीज महाराष्ट्र में कोरोना की समस्या और इससे प्रभावित होने वाले मरीजों पर मेडिकल एजुकेशन ऐंड ड्रग विभाग की ओर से एक अध्ययन किया गया है। इसमें राज्य के 122 मरीजों को शामिल किया गया है। अध्ययन के अनुसार, 122 मरीजों में से 33 मरीजों की उम्र 31 -40 साल, वहीं 21-30 और 41-50 उम्र के मरीजों की संख्या 24-24 है, जबकि 51-80 साल के मरीजों की संख्या 31 और 1-20 साल के मरीजों की संख्या 10 है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2vZJ0Eg
No comments:
Post a Comment