मुंबई मुंबई के () ने हवाई यातायात नियंत्रक () के निर्देश को समझने में चूक करने वाले के एक पायलट को शनिवार को तीन माह के लिए निलंबित कर दिया। सूरत-मुंबई मार्ग पर संबंधित उड़ान के प्रथम अधिकारी की भूमिका निभा रहे इस पायलट के कारण विमान बिना बारी के हवाई पट्टी पर आ गया था। इस पायलट ने विमान के पायलट-इन-कमांड (PIC) को नियंत्रण कक्ष के संदेश को लेकर गलत सूचना दे दी थी। इस कारण स्पाइसजेट का वह विमान अनधिकृत रूप से मुंबई हवाई अड्डे पर उतर गया। डीजीसीए की जांच में पाया गया कि पांच जुलाई को सूरत-मुंबई उड़ान के प्रथम अधिकारी अतुल यादव ने से कहा कि उनके विमान को ATC की ओर से रनवे संख्या 14 पर उतरने की अनुमति मिल गई है, जबकि मंजूरी स्पाइजेट से आगे आगे जा रहे इंडिगो के विमान के लिए थी। गौरतलब है कि स्पाइसजेट विमान का कॉल संकेत एसईजे2763 था, जबकि इंडिगो के लिए यह आईजीओ063 था। मामले को लेकर DGCA ने पायलट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। पायलट ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि एक जैसे लगने वाले संकेत के कारण यह गलती हुई।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2ltsMxC
No comments:
Post a Comment