मुंबई महानगर में फिलहाल बारिश थमी हुई है, लेकिन इसकी अभी विदाई हुई नहीं है। मौसम के जानकारों के अनुसार, मुंबई में इस साल मॉनसून की विदाई अक्टूबर के दूसरे सप्ताह के बाद से होने का अनुमान है। मौसम के जानकारों के अनुसार, पूरे देश में सबसे पहले मॉनसून की विदाई राजस्थान से होती है, लेकिन वहां भी ऐसा सिस्टम बनता नहीं दिख रहा है। नतीजतन मॉनसून की विदाई में और देरी हो सकती है, जिसका असर दूसरे राज्यों की विदाई पर भी पड़ सकता है। मौसम का पूर्वानुमान करने वाली निजी संस्था स्काइमेट के प्रमुख महेश पलावत ने कहा कि राजस्थान के दक्षिण इलाकों से मॉनसून की विदाई अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से होती दिख रही है। मॉनसून के आखिरी समय में ऐक्टिव होने के कारण विदाई में देरी हो रही है। अब भी कुछ छोटे सिस्टम के बनने की संभावना दिख रही है, जिससे विदाई प्रभावित हो रही है। की विदाई 15 अक्टूबर के बाद ही संभव है। इस दौरान हल्की बारिश मुंबई में कुछ स्थानों पर दिख सकती है। मौसम विशेषज्ञ दिनेश मिश्र ने बताया कि सौराष्ट्र के ऊपर एक छोटा-सा सिस्टम बना हुआ है। मौसम विभाग इसके खत्म होने के बाद ही विदाई को लेकर किसी निष्कर्ष पर पहुंच सकता है। वैसे पिछले कई दिनों से राजस्थान में बारिश की ऐक्टिविटी नहीं दिख रही है, इससे विदाई की संभावना बढ़ रही है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2mTgoI9
No comments:
Post a Comment