नई दिल्ली अमेरिका से भारत लौट रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य स्वागत के लिए दिल्ली बीजेपी ने खास तैयारियां की हैं। करीब 25 से 30 हजार लोगों की भीड़ पालम एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया के बाहर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए जुटेगी। दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद प्रधानमंत्री का काफिला यहीं से बाहर निकलेगा। प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कुछ बड़े नेता भी एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं। जुटेंगे 25 से 30 हजार लोग दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने बताया कि शनिवार शाम 6 बजे से ही पीएम के स्वागत के लिए लोगों का एयरपोर्ट पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। ज्यादातर लोगों को मेट्रो से एयरपोर्ट पहुंचने के लिए कहा गया है। करीब 25-30 हजार लोग एयरपोर्ट के आसपास के 3 किमी के इलाके में सड़क के दोनों ओर ह्यूमन चेन बनाकर खड़े रहेंगे और प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत करेंगे। बता दें कि हफ्तेभर का अमेरिकी दौरा खत्म कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लिए निकल चुके हैं। पीएम ने इस दौरे में कई राष्ट्रप्रमुखों और विभिन्न क्षेत्रों की अहम शख्सियतों से बातचीत की और संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित किया। उन्होंने इस हफ्तेभर के दौरे को 'बेहद उत्पादक' बताया। अमेरिकी दौरे को याद करते हुए पीएम ने ट्वीट किया कि वह 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को नहीं भूल पाएंगे। बता दें कि भारतीय अमेरिकी लोगों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 50 हजार लोग जुटे थे। मोदी के बुलावे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भी इस कार्यक्रम में पहुंचे थे। मोदी ने अमेरिका में हुए जोरदार स्वागत के लिए ट्रंप का धन्यवाद भी किया।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2o1GCsc
No comments:
Post a Comment