Sunday, September 1, 2019

लखनऊ: सूडा निदेशक की पत्नी को लगी गोली, मौत

लखनऊ विकल्पखंड में सूडा निदेशक उमेश प्रताप सिंह की पत्नी अनीता (42) की रविवार को घर में संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई। गोली उनके सीने के आर-पार हो गई थी। घटनास्थल से लाइसेंसी पिस्टल मिली है। परिवारीजन अनीता की मौत को आत्महत्या मान रहे हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि उसे घटना की सूचना काफी देर से मिली। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम और फरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही स्थितियां साफ हो सकेंगी। पति को भेजा गुड बाय का मेसेजप्रमोटी आईएएस उमेश प्रताप ने पुलिस को बताया कि वह रविवार को घर पर थे। बेटा आशुतोष, उसका दोस्त और दो नौकर भी मौजूद थे। पत्नी अनीता फर्स्ट फ्लोर पर बने अपने बेडरूम में थीं। दोपहर करीब 2:30 बजे उनके मोबाइल पर अनीता का मेसेज आया। मेसेज में गुड बाय लिखा था, तभी गोली चलने की आवाज आई। वह फौरन ग्राउंड फ्लोर से फर्स्ट फ्लोर पर पहुंचे। बेडरूम का दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने घरवालों की मदद से दरवाजा तोड़ा। कमरे में अनीता खून से लथपथ पड़ी थीं। पास में ही 32 बोर की पिस्टल पड़ी हुई थी। वह अनीता को पहले निजी अस्पताल फिर ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दो घंटे बाद दी पुलिस को सूचनाविकल्पखंड में सूडा के निदेशक आईएएस उमेश प्रताप सिंह की पत्नी अनीता सिंह को रविवार को संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत के मामले में पुलिस को दो घंटे बाद सूचना दी गई थी। एएसपी नॉर्थ सुकीर्ति माधव का कहना है कि अनीता को गोली करीब 2:30 बजे लगी थी, जबकि चिनहट पुलिस को सूचना करीब 4:30 बजे दी गई। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही चिनहट पुलिस, वह खुद व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने घटनास्थल को घेरे में ले लिया, जिससे की फरेंसिक टीम सही से जांच कर सके। घटनास्थल पर कोई साक्ष्य खराब न हों। मौत का सही कारण फरेंसिक और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को देखने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में सभी बिंदुओं पर गहनता से छानबीन की जा रही है। फरेंसिक टीम ने भी किया निरीक्षणहाई प्रोफाइल मामले को देखते हुए पुलिस ने फरेंसिक टीम की को छानबीन के लिए बुला लिया। पोस्टमॉर्टम हाउस पर फरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। इसके अलावा फरेंसिक टीम ने आईएएस उमेश प्रताप सिंह के घर की भी गहनता से छानबीन की। घटनास्थल से फरेंसिक टीम को लाइसेंसी पिस्टल, एक खोखा, दवाइयों की कई शीशियां, काली मां की फोटो व कुछ अन्य सामान मिला है। फरेंसिक टीम ने वहां से भी कई नूमने एकत्र किए हैं। बेटे ने कहा, मां साथ में नहीं रहना चाहती थींबेटे आशुतोष ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मां इस समय घर में हम लोगों के साथ नहीं रहना चाहती थीं। उनकी तबीयत भी खराब चल रही थी। घटना की सूचना मिलने के बाद कई परिचित व अधिकारी उमेश के घर मिलने के लिए पहुंचे। बेटे आशुतोष का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अनीता ने पति उमेश को कई मेसेज किए थे। एक मेसेज में उन्होंने लिखा है कि सॉरी फॉर ऑल। अनीता के नाम थी पिस्टलबेटे ने पुलिस को बताया कि वह अपने कमरे में था। दोपहर 2:30 बजे उसने गोली चलने की आवाज सुनाई दी। वह अपने कमरे से बाहर आया तो देखा कि पापा बेडरूम का दरवाजा तोड़ रहे थे। वह चिल्ला रहे थे। उसने पुलिस को बताया कि पिस्टल उसकी मां अनीता के नाम थी। उन्हीं के पास रहती थी। फिलहाल इस मामले में परिवारीजन मान रहे हैं कि अनीता ने आत्महत्या की है। करीबियों का लगा रहा तांताउमेश प्रताप सिंह की पत्नी अनीता के शव का पोस्टमॉर्टम डॉक्टरों के पैनल ने किया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को अंतिम दर्शन के लिए रात में घर ले जाया गया। शव के अंतिम दर्शन के लिए करीबियों का तांता लगने लगा। करीबियों के मुताबिक नोएडा में रह रही बेटी उपासना को घटना की जानकारी दे दी गई है। अनीता के बारे में उन लोगों ने बताया कि वह बहुत ही धार्मिक प्रवृत्ति की थीं।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2ljpPzi

No comments:

Post a Comment