Monday, September 30, 2019

पारिवारिक परंपरा तोड़ यह बोले जूनियर ठाकरे

मुंबई अपने दादा बाल ठाकरे और पिता उद्ध‌व ठाकरे की राजनीतिक परंपरा को तोड़ते हुए ने खुद चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने सोमवार को वर्ली में आयोजित शिवसैनिको को एक सम्मेलन में खुद यह ऐलान किया। वह वर्ली सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। पार्टी और शिवसैनिकों के लिए यह पहला मौका है, जब शिवसेना के ठाकरे परिवार का कोई व्यक्ति सीधे चुनाव मैदान में उतर रहा है। आदित्य ने कहा कि वह पार्टी प्रमुख और अपने पिता उद्धव ठाकरे की इजाजत लेकर ही चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। शिवसैनिकों के सम्मेलन में आदित्य ठाकरे ने कहा, 'मैं राजनीति के अलावा कुछ नहीं कर सकता। अगर आप लोग इजाजत देंगे, तो मैं विधानसभा का चुनाव लड़ने को तैयार हूं।' वर्ली के लाला कॉलेज के सभागार में आयोजित इस सम्मेलन को संबोधित करने के लिए जब आदित्य मंच पर आए, तो जय शिवाजी, जय भवानी आदित्य ठाकरे आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं के नारों से पूरा हॉल गूंज उठा। आदित्य ठाकरे के चुनाव लड़ने की घोषणा ठाकरे परिवार के लिए भी ऐतिहासिक क्षण था। इसीलिए आदित्य की मां रश्मि ठाकरे और सामान्यत: राजनीतिक मंचों से दूर रहने वाले उनके छोटे भाई तेजस ठाकरे भी वहां मौजूद थे। तेजस ने जब आदित्य को बधाई दी, तो आदित्य ने उसे गले लगा लिया। हालांकि टिकट बांटने के काम में व्यस्त होने के कारण उद्ध‌व ठाकरे कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे। मजबूत महाराष्ट्र के लिए चुनाव मैदान में आदित्य ठाकरे ने कहा, 'मैं विधायक या मुख्यमंत्री बनने के लिए चुनाव नहीं लड़ रहा। मैं एक नया और मजबूत महाराष्ट्र गढ़ने के लिए चुनाव मैदान में उतर रहा हूं। मैं जानता हूं कि राजनीति में एक फैसले से लाखों लोगों का भविष्य बदला जा सकता है। यही चुनाव लड़ने का सही वक्त है। महाराष्ट्र को कर्जमुक्त प्रदूषण मुक्त, बेरोजगारी मुक्त करने का यही वक्त है। शिवसेना की परंपरा 80 प्रतिशत समाजसेवा और 20 प्रतिशत राजनीति है। पिछले 10 वर्ष से मैं पूरे महाराष्ट्र में घूम रहा हूं। मुझे पूरे महाराष्ट्र के लिए काम करना है।' मुझे किसी का भय नहीं आदित्य ने कहा, 'मेरे विरोध में चाहे कोई चुनाव लड़े, मुझे किसी का कोई भय नहीं है। लोकतंत्र में हर किसी को चुनाव लड़ने का हक है। मेरे लिए यह एक एेतिहासिक क्षण हैं। मैंने लंबी छलांग लगाई है, लेकिन मैं इसलिए निर्भय हूं क्योंकि मुझे यह विश्वास है कि आप मुझे गिरने नहीं देंगे।' एनसीपी उतारेगी मजबूत उम्मीदवार इधर, राकांपा नेता अजित पवार ने ऐलान किया है कि आदित्य ठाकरे को चुनाव में वर्ली सीट पर एनसीपी की मजबूत चुनौती का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हम आदित्य को खिलाफ मजबूत उम्मीदवार खड़ा करेंगे। इसकी घोषणा 2 अक्टूबर को की जाएगी।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2o0eAxj

No comments:

Post a Comment