नई दिल्ली बारिश के दौरान दिल्ली में कब बिजली कटेगी और कब जाम लगेगा, अब इस तरह की जानकारी पहले ही दे देगा। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान को और बेहतर बनाने का काम शुरू कर दिया है। इस प्रॉजेक्ट का ट्रायल शुरू हो गया है। पूर्वानुमान इस तरह होगा कि यह न सिर्फ मॉनसून बल्कि सर्दियों में धुंध और आंधी आदि के दौरान भी काफी कारगर साबित होगा। मौसम विभाग अभी तक अपने पूर्वानुमान में बारिश, आंधी, कोहरे आदि की संभावनाओं को ही बताता रहा है। यानी धुंध, बारिश किस स्तर की होगी और आंधी कितनी तेज आ सकती है। लेकिन अब इससे दो कदम आगे बढ़ते हुए इनके इंपैक्ट के आधार पर पूर्वानुमान करने की तैयारियां शुरू हो गई है। इसी सर्दी से इसे शुरू करने की तैयारियां चल रही हैं। पूर्वानुमान में जानकारी मिलेगी कि बारिश की वजह से लगने, बिजली कटने और सड़क बंद होने की कितनी आशंका है। वहीं, सड़कों पर पानी भरेगा या नहीं, बिल्डिंग आदि को नुकसान पहुंचेगा या नहीं, इस तरह की भी जानकारी मिल जाएगी। मॉनसून, आंधी और धुंध के दौरान लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी हैं। अभी तक कोई ऐसा सिस्टम नहीं है कि वह पहले से जान सकें कि बारिश आने पर क्या-क्या परेशानियां हो सकती हैं। वहीं, अगर कोहरा रहेगा तो उसका क्या असर होगा। लोगों की इन्हीं मुश्किलों को मौसम विभाग ने आसान करने की तैयारी शुरू की है। 5 कलर कोड : इस पूर्वानुमान को 5 कलर कोड में बांटा गया है। इनमें हरा, पीला, नारंगी, लाल और गहरा लाल रंग शामिल हैं। हरे रंग के साथ एक खास एडवाइजरी होगी कि किस तरह की परेशानियां लोगों को हो सकती है और उन्हें क्या तैयारियां करनी हैं। आईएमडी के डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार इस तरह के पूर्वानुमान से न सिर्फ लोग समय से पूर्व अपनी प्लानिंग कर सकेंगे बल्कि सिविक एजेंसियां भी तैयार हो सकेंगी कि उन्हें किस तरह अलर्ट रहना है। इसी सर्दी के मौसम से पहले इस सिस्टम को शुरू कर दिया जाएगा।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2nZblpK
No comments:
Post a Comment