लखनऊ बीएसपी की ओर से गठबंधन खत्म किए जाने के बाद भी एसपी मुखिया अब भी बीएसपी पर सीधे हमले से बच रहे हैं। हालांकि, सोमवार को उनकी मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए नेताओं ने बीएसपी पर करारा हमला बोला। एसपी-बीएसपी सरकार मे मंत्री रहे बलिया के रसड़ा सीट से पूर्व विधायक घूरेराम ने अखिलेश की मौजूदगी में एसपी का दामन थामा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बीएसपी के 80% नेता व कार्यकर्ता एसपी में काम करना चाहते हैं। बीएसपी के तमाम दुखी चेहरे एसपी का हिस्सा बनने को तैयार हैं। एसपी में शामिल हुए फूलन सेना के अध्यक्ष गोपाल निषाद ने बीएसपी पर हमला बोलते हुए कहा, 'दरी हम बिछाएं और जब टिकट देने की बारी आती है तो 5 करोड़-10 करोड़ चाहिए। बीएसपी बिजनेसमैनों की पार्टी बनकर रह गई है।' अखिलेश यादव ने हालांकि एक बार फिर चुनाव में सहयोग के लिए एसपी-बीएसपी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया लेकिन इशारों में मायावती के बयान पर कटाक्ष जरूर किया। अखिलेश से जब मायावती के कश्मीर पर बीजेपी के रुख के समर्थन का सवाल पूछा गया तो अखिलेश ने कहा कि मैं बीजेपी की कोई भाषा नहीं बोल सकता। जो आज कश्मीर में हुआ है वह कल किसी भी प्रदेश में हो सकता है। वित्तविहीन माध्यमिक शिक्षक संघ के गिरजेश यादव, अच्छेलाल निषाद और गीता कुमार ने भी अपने समर्थकों संग सदस्यता ग्रहण की।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2NCzlK3
No comments:
Post a Comment