Saturday, August 31, 2019

चंद्रयान-2 लैंडिंग, 2 छात्रा को PMO से खास बुलावा

महासमुंद/लखनऊ छत्तीसगढ़ के केंद्रीय स्कूल में पढ़ने वालीं नौवीं की छात्रा का चयन उन 60 छात्रों में हुआ है, जो के साथ चंद्रयान-2 की लैंडिंग के गवाह बनेंगे। वह इन दिनों बेसब्री से 7 सितंबर का इंतजार कर रही हैं जिस दिन चंद्रयान 2 चंद्रमा की सतह पर उतरेगा। छत्तीसगढ़ के महासमुंद में रहने वालीं सृजल पर पूरे राज्य को गर्व है। इसी तरह लखनऊ के दिल्ली पब्लिक स्कूल में कक्षा 10 में पढ़ने वालीं राशि वर्मा भी पूरे यूपी से एकमात्र ऐसी छात्रा हैं जो इस गौरव पल की साक्षी बनेंगी। सृजल और राशि ने इसके लिए एक स्पेस क्विज को क्लियर किया। सृजल बताती हैं कि जैसे ही उन्हें स्पेस क्विज के बारे में पता चला वह तन्मयता से इसकी तैयारी में जुट गईं। उन्होंने बताया, 'यह मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। मैं इसके लिए अपने पैरंट्स व टीचर को थैंक्स कहूंगी जिन्होंने मुझे इस टेस्ट को क्लियर करने के लिए तैयार किया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि पीएम नरेंद्र मोदी से मिलना मेरे लिए कभी संभव होगा।' सृजल ने आगे बताया, 'मैं प्रधानमंत्री से मिलने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि वह एक साथ इतने सारे काम इतनी कुशलता के साथ कैसे कर लेते हैं और देश के लिए उनकी और क्या योजनाएं हैं?' सृजल के पिता योगेश कुमार चंद्राकर ने कहा कि उनका परिवार अपनी बेटी की उपलब्धि पर बहुत गौरवंतित महसूस कर रहा है। राशि ने बताया, 'मेरी क्लास के लगभग सभी बच्चे इस एग्जाम में शामिल हुए थे। हमें पहले स्पेस से जुड़े विडियो दिखाए गए थे जिनसे मुझे इस एग्जाम को क्लियर करने में काफी मदद मिली थी।' राशि ने आगे बताया कि वह पीएम मोदी से मिलने के लिए उत्साहित हैं और उनसे टाइम मैनेजिंग और फिटनेस मंत्रा के बारे में पूछेंगी। राशि और सृजल बाकी 58 बच्चों के साथ 7 सितंबर को बेंगलुरु स्थित इसरो हेडक्वार्टर में चंद्रयान 2 की लैंडिंग देखेंगे।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/34csM6S

No comments:

Post a Comment