लखनऊ मामूली विवाद में कुछ युवकों ने कपूरथला चौराहे पर एक युवक को बीच सड़क पर बेरहमी से पीट दिया। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वह उससे भी हाथापाई पर उतारू हो गए। सूचना पर अलीगंज इंस्पेक्टर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो मारपीट कर रहे युवकों ने उनको भी वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को घेरकर पकड़ लिया। आरोपियों में एक सिपाही का बेटा भी था। पुलिस ने इस मामले में दो मुकदमे दर्ज करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। इंस्पेक्टर अलीगंज फरीद अहमद के मुताबिक, बलरामपुर के उतरौला निवासी धर्मेन्द्र कुमार पुष्कर रविवार को लखनऊ आए थे। रविवार रात वह कपूरथला चौराहे पर किसी काम से गए थे। इसी बीच उसने देखा कि दो युवक एक स्कूटी सवार को बेरहमी से पीट रहे है। इस पर धर्मेन्द्र ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। मदद करने पर पिटाई धर्मेन्द्र ने पुलिस को बताया कि इस पर दोनों युवक स्कूटी सवार को छोड़ उससे ही भिड़ गए और उसकी पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार सुनकर अन्य लोग मौके पर एकत्र हो गए। इसी बीच आरोपियों ने फोन करके अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया। अन्य लोग सफारी और बाइक पर सवार होकर पहुंचे और धर्मेन्द्र की पिटाई करते हुए अगवा करने का प्रयास किया। पुलिस से भी भिड़ गए हंगामे की सूचना मिलते ही दो सिपाही बीच-बचाव करवाने पहुंच गए। इस पर आरोपी युवक पुलिस से ही भिड़ गए और दोनों सिपाहियों को अर्दब में लेने की कोशिश की। सिपाहियों ने इसकी जानकारी थाने पर दी तो इंस्पेक्टर अलीगंज फरीद अहमद फोर्स के साथ पहुंचे और आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों ने इंस्पेक्टर की वर्दी तक उतरवाने की धमकी दे डाली। पुलिस ने रिजर्व पुलिस लाइंस निवासी वैभव सिंह, अलीगंज सेक्टर क्यू निवासी प्रखर गुप्ता, सीतापुर रोड स्थित न्यू शंकरपुर कॉलोनी निवासी मनोज, केशव नगर निवासी अरविंद कुमार और लेखराज मेट्रो स्टेशन के पास रहने वाले अशोक सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि पांचों आरोपी एक मोबाइल कंपनी में काम करते हैं।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/30BBPMw
No comments:
Post a Comment