लखनऊ शहीद पथ को अमौसी एयरपोर्ट से जोड़ने वाले 800 मीटर लंबे फ्लाईओवर का काम एलडीए का जवाब न मिलने से अटका है। इस फ्लाईओवर के कई पिलर एलडीए की जमीन पर बनने हैं। सेतु निगम ने इसके लिए अनुमति मांगी थी तो एलडीए ने जमीन के एवज में करीब 26 करोड़ की डिमांड भेज दी थी। इस पर सेतु निगम ने भुगतान का आश्वासन देते हुए काम की अनुमति मांगी, लेकिन इसके बाद एलडीए ने कोई जवाब नहीं दिया है। इस बीच फ्लाईओवर का काम आगे नहीं बढ़ पा रहा। फ्लाईओवर का काम जनवरी में शुरू हुआ था। इसके लिए शहीद पथ और इसके आसपास की सड़कों को चौड़ा किया जा चुका है। अब पिलर बनाए जा रहे हैं। की ओर से भेजे गए पत्र में एलडीए को बाद में भुगतान का आश्वासन देते हुए काम शुरू करने की अनुमति मांगी गई है। पत्र के मुताबिक, डिमांड भेजी जा चुकी है और बजट मिलते ही भुगतान कर दिया जाएगा, लेकिन इसके बाद एलडीए की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। सूत्रों के मुताबिक, अनुमति न मिलने पर भी सेतु निगम जल्द ही इस जमीन पर पिलर बनाने का काम शुरू कर देगा।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2UblRWS
No comments:
Post a Comment