Tuesday, August 27, 2019

लखनऊ: मां ने मासूम को अपहरणकर्ता से छुड़ाया

लखनऊ लखनऊ स्थित मड़ियांव के स्नेह नगर प्रियदर्शिनी कॉलोनी में एक मां की बहादुरी से मासूम अगवा होने से बच गई। बेटी को बदमाश के चंगुल से छुड़ाने के लिए मां को भिड़ता देख आसपास लोग दौड़े और आरोपी को दबोच लिया। जबकि उसके कार सवार दो साथी भागने में सफल हो गए। पकड़े गए आरोपी ने बलि के लिए मासूम को अगवा करने के प्रयास की बात कुबूल की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने के साथ ही फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। मड़ियांव थाना क्षेत्र के प्रियदर्शिनी कॉलोनी स्नेह नगर निवासी अजय पाल सिंह पत्नी अंजली और दो बेटी प्रिया (7) और राधा (4) के साथ रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। अंजली के मुताबिक सोमवार शाम राधा अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। तभी लग्जरी कार से आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसके घर से कुछ दूरी पर कार रोक दी। दो बदमाश कार के अंदर ही बैठे रहे, जबकि एक नीचे उतरा और टहलते हुए खेल रहे बच्चों के पास पहुंच गया। अंजली ने बताया कि अचानक वह राधा के मुंह पर रुमाल लगाकर उसे लेकर कार की तरफ भागने लगा। यह देख अंजली दौड़ कर उससे भीड़ गई। मां का गला दबाने का किया प्रयास अंजली के मुताबिक बेटी को बचाने के लिए वह बदमाश से हाथापाई करने लगी, जिस पर उसने उसका गला दबा दिया। फिर भी उसने हिम्मत नहीं हारी और बचाव में शोर मचाने लगी। तभी कॉलोनी के लोगों को जुटता देख कार सवार बदमाश फरार हो गए। लोगों की मदद से अंजली से भिड़े बदमाश को दबोच लिया गया। आरोपी ने बलि देने की बात कबूली लोगों ने आरोपी को पकड़ कर उसकी धुनाई करने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। लोगों ने बताया कि उसके पास बरामद रुमाल में कुछ नशीला पदार्थ होने की गंध आ रही थी। इतना ही नहीं उसकी जेब से वाइटनर व अन्य नशीली वस्तु मिली हैं। पूछताछ में उसकी पहचान कोटवा रोड, भुइयन देवी मंदिर जानकीपुरम निवासी आमर्त्य बोध त्रिपाठी के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि आरोपी ने बताया कि उसे मनोकामना पूरी करने के लिए कन्या की बलि देने की जरूरत थी, जिसके चलते अपहरण किया था। वहीं घटना के बाद कॉलोनी में बच्चों की सुरक्षा को लेकर लोगों में दहशत है। ब्रजराज यादव, अतिरिक्त प्रभारी मड़ियांव के अनुसार, आरोपी ने थाने पर अपहरण के आरोप से इनकार किया है। यहां तक फरार साथियों के बारे में भी नहीं बता सका। फिलहाल उसके पास से वाइटनर मिला है। आरोप के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2LhDkc6

No comments:

Post a Comment