लखनऊ यूपी में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5 नए मामले मिले और यह आंकड़ा 43 तक पहुंच गया है। इस बीचलॉकडाउन के चलते जमाखोरी बढ़ गई है। दुकादार आम लोगों से जरूरत की चीजों के मनमाने दाम वसूल रहे हैं। जमाखोरी और ज्यादा दाम वसूलने पर रोक लगाने के लिए लखनऊ और लखमीपुर जिला प्रशासन से सब्जी से लेकर अनाज और फलों तक की कीमतें तय कर दी हैं। इससे ज्यादा मूल्य लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने जैसे ही लॉकडाउन की घोषणा की शहर में सब्जियां भी महंगी हो गईं। हरी मिर्च, आलू और कटहल के दाम तो दोगुने हो गए हैं। लोगों का आरोप है कि दुकानदारों ने कालाबाजारी के कारण दाम बढ़ा दिए। हालांकि सब्जी के थोक कारोबारियों की दलील है कि लॉकडाउन के कारण आसपास के किसान सब्जियां नहीं ला रहे। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट पर भी काफी असर पड़ा है। यही कारण है कि सब्जी के अलावा फल के दाम भी बढ़ गए हैं। लखनऊ में दाम अरहर दालः 88 से 92 चना दालः 60 से 65 मूंग दालः 100 से 105 मसूर दालः 58 से 60 आटाः 28 से 30 चावलः (मोटा) 27 पिसी हल्दीः 230 राजमाः 100 चीनीः 38 सरसो तेलः 105 से 110 आलूः 25 से 26 प्याजः 25 से 26 टमाटरः 28 से 30 सेबः 80 से 100 लखीमपुर में दाम आलूः 20 से 25 प्याजः 25 से 30 बैगनः 20 से 25 कद्दूः 15 से 20 लौकीः 20 से 25 भिंडीः 60 से 70 टमाटरः 25 से 30 पपीताः 25 से 30 केलाः 40 से 50 सेबः 80 से 100 अंगूरः 60 से 70 (सभी कीमत रुपये/किलो में: पैकेट बंद सामान MRP से ज्यादा नहीं बेचा जाएगा)
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/39oh4Y2
No comments:
Post a Comment