लखनऊ योगी सरकार उत्तर प्रदेश में पान मसला और गुटखा प्रतिबंध करने की तैयारी कर रही है। अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि वायरस के संक्रमण लार व थूक से भी होता है। सरकार इसे पूरी तरह से प्रतिबंधित करने पर विचार कर रही है। 1 लाख लोगों की मॉनीटरिंग की चुनौती अवनीश अवस्थी ने कहा कि पिछले 10 दिनों में प्रदेश में विदेशों और दूसरे प्रदेश से 1 लाख से अधिक व्यक्ति आए हैं। यह हमारे लिए बड़ी चुनौती हैं। इन सभी को ट्रेस कर मॉनीटरिंग की जा रही है। लोगों से सीधा संवाद करके इस महामारी को समाप्त करने के लिए लगातार सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। पढ़ेंः घर पर रहें योग करें अपर मुख्य सचिव गृह ने कहा कि सीएम ने लोगों से अपील की है कि पार्कों में न जाएं। घर पर ही योग करके अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। सभी जिलों में जिलधिकारी, पुलिस अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम व अन्य विभागों के अधिकारियों को गाड़ियों पर लाउडस्पीकर लगाकर जन-जन तक आवश्यक सूचना पहुंचाने के भी निर्देश दिए गए हैं। अवनीश अवस्थी ने सीएए के विरोध में चल रहे धरनों को समाप्त और स्थगित करने पर प्रदर्शनकारी महिलाओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने महिलाओं से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ाई में साथ रहने की अपील भी की। दर्ज हो रही है एफआईआर अपर मुख्य सचिव ने कहा कि लॉक डाउन के अंतर्गत नियमों का पालन सख्ती से करवाया जा रहा है। अब तक प्रदेश स्तर पर हर जिले में एफआईआर दर्ज हुई है। हालांकि पुलिस को निर्देश हैं कि समझाकर और सबको प्रेरित करके उल्लंघन न करने की हिदायत दें, लेकिन जहां लोग नहीं मान रहे हैं वहां एफआईआर करने का निर्देश दिया गया है। पढ़ेंः प्रदेश में 2800 से ज्यादा आईसोलेशन बेड्स तैयार प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के 35 प्रकरण सामने आए हैं। इसके साथ ही आज शामली और नोएडा में एक-एक प्रकरण सामने आए हैं। अब तक 35 मामलों में 11 लोग इलाज के बाद इंफेक्शन फ्री होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जिसमें आगरा के 7, गाजियाबाद का एक, नोएडा का एक और लखनऊ का एक मरीज शामिल है। प्रदेश में अब तक 2800 से ज्यादा आइसोलेशन बेड्स तैयार किए जा चुके हैं। जिसे बढ़ाकर हम 11 हजार तक ले जाएंगे। प्रदेश में 6 जगहों पर कोरोना वायरस के सैंपल की टेस्टिंग की जा रही है। जिसमें लखनऊ के 3 अस्पताल, अलीगढ़, वाराणसी, मेरठ के एक अस्पताल शामिल हैं। जल्द ही गोरखपुर के एनआईवी सेंटर और सैफई में यह व्यवस्था प्रारंभ हो जाएगी।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3dlzjAG
No comments:
Post a Comment