कोरोना वायरस से लड़ने के लिए केरल के अर्नाकुलम को दक्षिणी नेवी कमांड ने 8 सैनिटाइजिंग यूनिट का योगदान दिया है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/3dIa4J3
Aaj Ki Taaza Khabar News: Latest and Breaking News on Aaj Ki Taaza Khabar. Explore Aaj Ki Taaza Khabar Taaza Khabar
Tuesday, March 31, 2020
चीन से आएगा मेडिकल सामान, इस हफ्ते से एयर इंडिया के कार्गो विमान भरेंगे उड़ान
कोरोना का प्रसार रोकने के लिए घरेलू उड़ानों के जरिये सामान पहुंचा रही सरकार। चीन से सामान लाने के लिए नई दिल्ली में कार्गो एयरब्रिज स्थापित।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/3bEsnwW
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/3bEsnwW
कोरोना के खिलाफ जंग में भारत के लिए निर्णायक है ये सप्ताह, तय होगी देश की दशा और दिशा
Coronavirus In India संक्रमित लोगों की संख्या और संक्रमण दर को लेकर भारत की स्थिति अभी काबू में कही जा सकती है। सरकार भी इसे नियंत्रित सामुदायिक संक्रमण करार दे रही है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/342mXcI
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/342mXcI
मध्य प्रदेश से मिले दिल्ली में तब्लिगी जमात में शामिल होने वाले 82 लोग
अधिकारी ने कहा कि वे दिल्ली भोपाल सीहोर विदिशा और रायसेन सहित विभिन्न स्थानों पर फैले हुए हैं और जल्द ही उन्हें ट्रैक करने का प्रयास किया जा रहा है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/341Ox9Z
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/341Ox9Z
कोरोना: महाराष्ट्र में 18 नए केस, 320 हुए मरीज
मुंबई महाराष्ट्र से लगातार बढ़ती कोरोना मरीजों () की संख्या डराने लगी है। एक दिन में 72 नए कोरोना पॉजिटिव केस के चलते यहां आंकड़ा 300 छू चुका है। वहीं बुधवार सुबह से अब तक यहां 18 और नए मामले सामने आ चुके हैं। मुंबई में 16 और पुणे में दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। इसी के साथ राज्य में अब तक कुल 320 मामले हो चुके हैं। कोरोना की वजह से राज्य में 12 लोगों की जान भी जा चुकी है। इससे पहले मंगलवार को महाराष्ट्र में 72 नए मामले सामने आए थे जिससे राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 302 हो गई थी। सबसे अधिक मामले मुंबई से आए थे। यहां मंगलवार को 59 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र में अचानक से मामले इसलिए बढ़े हैं क्योंकि पिछले तीन-चार दिन से मुंबई के मामले गिनने में कुछ गलती हुई थी। वहीं अब तक 39 लोग रिकवर कर चुके हैं। पढ़े: सेंट्रल-वेस्टर्न रेलवे बनाएगा आइसोलेशन कोच महाराष्ट्र में लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने आइसोलेशन कोच तैयार करने का काम शुरू कर दिया है। इसके तहत सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे द्वारा कुल 892 कोच तैयार किए जाएंगे। सेंट्रल रेलवे 482 और वेस्टर्न रेलवे 410 कोच बनाएगी। ताकि अचानक पीड़ितों की संख्या बढ़ने पर प्रशासन को परेशानी का सामना न करना पड़े। 892 कोच में से करीब 200 कोच रेलवे के मुंबई के वर्क शॉप में तैयार किए जाएंगे। जिनका भविष्य में आइसोलेशन सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। क्रूज और होटल में क्वारंटीन की सुविधा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शहर की खाली पड़ीं आवसीय इमारतें, होटलों, धर्मशालाओं, क्लबों, कॉलेजों, हॉस्टलों, आवासीय क्रूज, मैरिज हॉल, जिमखाना आदि को क्वॉरंटीन सेंटर बनाया जाएगा। इसके लिए वॉर्ड के असिस्टेंट कमिश्नर को खाली पड़े कमरों को अपने अधिकार में लेने का अधिकार दिया है। इनमें से कोई स्थान देने से मना करता है तो उस पर फौजदारी का मामला दर्ज किया जाएगा। विधायकों की कटेगी सैलरी कोरोना वायरस के अर्थव्यवस्था के प्रभावित होने के मद्देनजर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री समेत राज्य में सभी विधायकों की इस महीने के वेतन में 60 प्रतिशत की कटौती की जाएगी। साथ ही, राज्य के कर्मचारियों के वेतन में भी कटौती की जा रही है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2QXkPxm
News
Trump salutes staff at Queens, NY, hospital near where he grew up: ‘You people are just incredible’
President Trump took time during Tuesday’s coronavirus news briefing at the White House to acknowledge the job being done by the medical staff at Elmhurst Hospital in Queens, N.Y.
https://ift.tt/33ZO9Zr
जमात: लखनऊ के 17 लोग लापता, फोन भी बंद
लखनऊ निजामुद्दीन के मरकज में लखऊ के 20 लोग शामिल हुए थे। पुलिस और खुफिया एजेंसियां अभी तक इनमें से सीर्फ तीन लोगों से ही संपर्क कर पाई हैं। तीनों का कहना है कि वे फिलहाल दिल्ली में हैं और उनकी जांच हो रही है। वहीं, 17 लोगों के मोबाइल नंबर बंद हैं और उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। ऐसे में एलआईयू, क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस उनकी लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हैं। डीसीपी इंटेलिजेंस ओपी सिंह ने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन तबलीगी जमात के मरकज में शामिल हुए लखनऊ के 20 लोगों की सूची मिली है। सूत्रों के मुताबिक, मरकज में गए लोगों ने कुछ काकोरी, ठाकुरगंज, हुसैनाबाद और हजरतगंज इलाके के रहने वाले हैं। पढ़ेंः जिन बीस लोगों की लिस्ट पुलिस को मिली, पुलिस ने सभी संपर्क करने का प्रयास किया। अब तक सिर्फ तीन लोगों से ही पुलिस का संपर्क हो पाया। बातचीत में तीनों ने बताया कि वे फिलहाल निजामुद्दीन में ही हैं और उनकी जांच करवाई जा रही है। पढ़ेंः पढ़ेंः वहीं, 17 लोगों से संपर्क नहीं हो सका है। उनके मोबाइल नंबर भी बंद हैं। पुलिस को उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है। जिन तीन लोगों से बात हुई उन्होंने भी लापता लोगों के बारे में कुछ नहीं बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। पढ़ेंः पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब सर्विलांस की मदद से सभी की लोकेशन पता की जा रही है। जिन तीन लोगों से संपर्क हुआ है उनकी भी मोबाइल लोकेशन ली जा रही है ताकि पता किया जा सके कि वे झूठ तो नहीं बोल रहे। लापता 17 लोगों की जानकारी के लिए भी लोकेशन निकाली जा रही है कि वे अंतिम बार कहां थे और कहां-कहां गए।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2R0r2se
इंदौर से फिर भागे दो कोरोना संदिग्ध, थाना प्रभारी बोले- कैमरे लगाओ
एमआरटीबी अस्पताल से पहले भी तीन मरीज भाग चुके हैं। लॉकडाउन में आने-जाने से रोका तो किया हमला।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2yrWmdn
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2yrWmdn
Coronavirus:निजामुद्दीन में हुई सभा में शामिल हुए आंध्र प्रदेश के 15 व्यक्तियों की पहचान, अस्पताल में भर्ती
चित्तूर में श्रीकालहस्ती में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उन 15 व्यक्तियों की पहचान की है जो निजामुद्दीन (दिल्ली) में मार्काज़ सभा में शामिल हुए थे।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/3bFu2Cn
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/3bFu2Cn
कोरोना: 5 साल की बच्ची का दान दिल छू लेगा
मुंबई महाराष्ट्र में तेजी से पैर पसारते जा रहे से जारी जंग में दो छोटी बच्चियों ने शानदार उदाहरण पेश किया है। मुंबई से सटे पालघर की रहने वाली पांच साल की दो जुड़वा बहनों ने अपने गुल्लक में सेव करके रखे गए पैसों को मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में दान कर दिया। दोनों बच्चियों का नाम कशिश और मिष्टी है। उनके पिता कमलेश ग्राम विकास अधिकारी हैं। दोनों बच्चियों ने अपने पिगी बैंक में सेव किए गए रुपयों में से पालघर जिला प्रशासन को 7 हजार 775 रुपये देने का फैसला किया। कमलेश ने बताया कि अपने घरों को लौट रहे मजदूरों को उनके ग्राम पंचायत की तरफ से खाना और पानी दिया जा रहा था। उनकी बेटियां यह जानना चाह रही थीं कि पंचायत की तरफ से ऐसा क्यों किया जा रहा है। वायरस के बारे में बताने पर बच्चियों ने अपनी पॉकेट मनी से पैसे दे दिए। पढ़ें: गौरतलब है कि महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष को राज्य में कोरोना वायरस से लड़ाई में मदद के लिए अबतक कुल 93.05 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। मंगलवार को ही इस फंड में 80 करोड़ रुपये आए। अधिकारी ने कहा कि सबसे बड़ा दान शिरडी के साईं बाबा ट्रस्ट किया गया है, जिसने 51 करोड़ रुपये दिये हैं। इसके बाद महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) के अधिकारियों का नंबर आता है, जिन्होंने अपना एक-एक दिन का वेतन दान करते हुए कुल 11 करोड़ रुपये दिये हैं।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3aDd9rW
News
Sen. John Barrasso, Rep. Devin Nunes respond to Laura Ingraham's call for Congress to return to work
Where is Congress during COVID-19 outbreak? Reaction from Wyoming Sen. John Barrasso and California Rep. Devin Nunes.
https://ift.tt/2JrJDt5
News
Sen. Lindsey Graham urges China to up its game and shut down 'wet markets' nationwide
'Wet markets' are pandemic incubators, warns South Carolina Sen. Lindsey Graham, chairman of the Senate Judiciary Committee.
https://ift.tt/2UPE3pL
COVID-19 पॉजीटिव फरजान और रहमान के खिलाफ होगी FIR, होम क्वारंटाइन दिशा-निर्देशों के उल्लंघन का आरोप
इन पर यह भी आरोप है कि ये लोग क्वारंटाइन परियड के दौरान घूमने और इसके साथ ही लोगों को इसके बारे में गलत जानकारी भी दी।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/39BUHi2
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/39BUHi2
अगले साल तक लागू रहेगी विदेश व्यापार नीति, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने दी जानकारी
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक चालू विदेश व्यापार नीति अगले साल 31 मार्च तक के लिए जारी रहेगी।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2xAvlnB
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2xAvlnB
Coronavirus बुजुर्ग ने जीति कोरोना से जंग, 93 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित व्यक्ति हुए ठीक
भारत में कोरोना वायरस से ग्रस्त सबसे बुजुर्ग व्यक्ति ठीक हो गए हैं। केरल के 93 वर्षीय बुजुर्ग थामस अब्राहम कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2WUbKt4
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2WUbKt4
Coronavirus: छत्तीसगढ़ सरकार का फैसला, कक्षा 1 से 9 और 11वीं के स्टूडेंड बिना एग्जाम होंगे प्रमोट
कोरोना वायर के खतरे को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने कक्षा 1 से 9 और कक्षा 11 में पढ़ने वाले छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला किया है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2UBeMkx
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2UBeMkx
लॉकडाउन के दौरान देश में बढ़े घरेलू हिंसा के मामले
23 मार्च से 30 मार्च तक घरेलू हिंसा की 58 शिकायतें मिलीं इनमें से अधिकतर शिकायतें उत्तर भारत खासकर पंजाब से आई हैं।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/3aztMEY
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/3aztMEY
News
Rep. Kevin McCarthy says Nancy Pelosi played politics with coronavirus outbreak
House Speaker Nancy Pelosi restricted economic relief for Americans unless it included her liberal wishlist, says House Minority Leader Kevin McCarthy.
https://ift.tt/2wRAk35
News
Pelosi, Khanna express concerns over startups potentially excluded from SBA loans
House Speaker Nancy Pelosi, D-Calif., and Rep. Ro Khanna, D-Pa., made a plea to the Small Business Association Tuesday to include startup companies in the coronavirus bailout plan.
https://ift.tt/2UBblu9
News
Trump administration sending troops to border as part of coronavirus fight
The Trump administration is sending more than 500 troops to the southern border as part of the ongoing effort there to combat the coronavirus threat by preventing more infections coming into the U.S. interior.
https://ift.tt/33YNuYa
News
Brit Hume says comparing Trump's daily coronavirus briefings to campaign rallies is absurd
For Americans hungry for information about the COVID-19 crisis, the White House coronavirus task force briefings are an fountain of information, says Fox News senior political analyst Brit Hume.
https://ift.tt/2wKiOOm
News
Trump says he's open to joining Russian-Saudi oil talks amid price war
With global oil prices plummeting during the coronavirus pandemic, President Trump said Tuesday that he is open to joining the leaders of Russia and Saudi Arabia in talks as the two countries try to resolve a price war.
https://ift.tt/2xDMJro
News
DOJ's FISA report contradicts claims by Dems, media figures that surveillance rules were strictly observed
New findings by the Justice Department inspector general that the FBI has repeatedly violated surveillance rules stood in stark contrast to the years of assurances from top Democrats and media experts that bureau scrupulously handled Foreign Intelligence Surveillance Act (FISA) warrants -- and prompted Republican lawmakers to caution that the FBI seemingly believes it has "carte blanche to routinely erode the liberties of Americans without proper justification."
https://ift.tt/2ypcuw6
Monday, March 30, 2020
Positive India: गांव का कोरोना कंट्रोल मैनेजमेंट, सतर्क हैं और सकारात्मक भी
Positive India गांव की ऐसी तस्वीरें सकारात्मक और ऊर्जावान है। भारत की आत्मा गांव हैं ये उदाहरण इसके प्रमाण हैं।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2wDFsrD
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2wDFsrD
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए दुनिया के प्रभावित देशों में बढ़ाना पड़ा है लॉकडाउन
द अटलांटिक के अनुसार आमजन इन पाबंदियों से हो रही परेशानियों को इस आस में झेल रहा है कि लॉकडाउन समाप्त होते ही बीमारी का आतंक खत्म हो जाएगा।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/3axq8v5
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/3axq8v5
कोरोना: जमात ने बढ़ाई UP के 18 जिलों में टेंशन
लखनऊ दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलागी जमात के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल लोगों की कोरोना से मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच यूपी के डीजीपी ने 18 जिलों के पुलिस अधिकारियों को इस कार्यक्रम में पहुंचे लोगों की तलाश करने का आदेश दिया है। बता दें कि निजामुद्दीन में हुए इस धार्मिक आयोजन में शामिल 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जबकि करीब 200 लोग दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती हैं। यूपी के डीजीपी कार्यालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है, 'तबलीगी जमात के विदेशी प्रचारकों के हजरत निजामुद्दीन में हुए कार्यक्रम में यूपी के जिलों से लोग शामिल हुए थे। सूची में शामिल 18 जिलों के उन व्यक्तियों के कोरोना वायरस से प्रभावित होने के संबंध में उनका प्राथमिकता के साथ कोविड-19 टेस्ट और संक्रमित व्यक्तियों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज मुहैया कराया जाए।' पढ़ें: तबलीगी के आयोजन में इन जिलों से शामिल हुए लोग तबलीगी जमात के कार्यक्रम में यूपी के गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, हापुड़, बिजनौर, बागपत, वाराणसी, भदोही, मथुरा, आगरा, सीतापुर, बाराबंकी, प्रयागराज, बहराइच, गोंडा और बलरामपुर जिलों से लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। यूपी डीजीपी की तरफ से आयोजन में शामिल यूपी के लोगों की तलाश और निगरानी का आदेश दिया गया है। क्लिक करें: 2000 लोग हुए शामिल, 20 विदेशी नागरिकों को कोरोना देश की राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में मरकज तबलीगी जमात मुख्यालय में 18 मार्च को एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बताया जा रहा है कि इसमें तकरीबन 2000 लोगों ने हिस्सा लिया था, जिसमें विदेशी लोग भी थे। अब पता चला है कि इनमें से करीब 300 लोगों को कोरोना हो सकता है, जिन्हें दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में एहतियातन भर्ती किया गया है। सरकार ने इस इलाके में रहने वाले लोगों को भी दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में जांच के लिए भर्ती कराया है। सोमवार को दिल्ली में सबसे ज्यादा 25 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, जिनमें से 19 का संबंध इसी कार्यक्रम से था। पढ़ें: क्या है मरकज तबलीगी जमात तबलीगी का मतलब होता है अल्लाह की कही बातों का प्रचार करने वाला। वहीं जमात का मतलब होता है समूह। यानी अल्लाह की कही बातों का प्रचार करने वाला समूह। मरकज का मतलब होता है मीटिंग के लिए जगह। दरअसल, तबलीगी जमात से जुड़े लोग पारंपरिक इस्लाम को मानते हैं और इसी का प्रचार-प्रसार करते हैं। एक दावे के मुताबिक इस जमात के दुनिया भर में 15 करोड़ सदस्य हैं। पढ़ें: बताया जाता है कि इस आंदोलन को 1927 में मुहम्मद इलियास अल-कांधलवी ने भारत में शुरू किया था। इसकी शुरुआत हरियाणा के नूंह जिले के गांव से हुई थी। इस जमात के मुख्य उद्देश्य 'छह उसूल' (कलिमा, सलात, इल्म, इक्राम-ए-मुस्लिम, इख्लास-ए-निय्यत, दावत-ओ-तबलीग) हैं। एशिया में इनकी अच्छी खासी आबादी है। निजामुद्दीन में इस जमात का मुख्यालय है। पढ़ें: 1927 में शुरू हुए इस संगठन को अपनी पहली बड़ी मीटिंग करने में करीब 14 साल का समय लगा। तब अविभाजित भारत में इस संगठन का कामकाज पूरी तरह से पूरे देश में जम चुका था। 1941 में 25,000 लोगों के साथ जमात की पहली मीटिंग आयोजित हुई। धीरे-धीरे यह आंदोलन पूरी दुनिया में फैल गया और दुनिया के अलग-अलग देशों में हर साल इसका सालाना कार्यक्रम होता है। इस जमात का सबसे बड़ा जलसा हर साल बांग्लादेश में आयोजित होता है। इसके अलावा भारत और पाकिस्तान में भी इस जमात का एक सालाना जलसा आयोजित होता है। इन जलसों में दुनिया भर से बड़ी संख्या में मुसलमान शिरकत करते हैं।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3dHNNLu
5 और को कोरोना, महाराष्ट्र में अब तक 225 केस
मुंबई महाराष्ट्र में 5 नए मामले सामने के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित () मरीजों की संख्या बढ़कर 225 हो गई है। महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, मुंबई, पुणे और बुलढाणा से नए मामले सामने आए हैं। पूरे देश में सबसे अधिक कोरोना मरीजों के साथ ही महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या भी सबसे अधिक है। महाराष्ट्र में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को अभी तक 5 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 1 मुंबई, 2 पुणे और 2 केस बुलढाणा में हैं। इससे पहले सोमवार को 12 कोरोना संक्रमित नए मामले आए हैं। कोरोना के मामलों की बढ़ी संख्या को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने कई बड़े फैसले भी लिए हैं। कोरोना के मरीज जिस भी इमारत या चौल में मिल रहे हैं, उसे 14 दिन के लिए एक तरह से सील कर दिया जा रहा है। वहां के लोग बाहर नहीं जा सकते और ना ही बाहर का कोई व्यक्ति अंदर जा सकेगा। उन लोगों को किसी भी वस्तु की जरूरत है, तो वे कॉल कर मंगा सकते हैं या फिर उनकी मदद पुलिस और बीएमसी प्रशासन के अलावा उनके रिश्तेदार बाहर से ही मदद कर सकते हैं। भारत में 1200 से अधिक केस कोरोना वायरस का कहर दुनिया के साथ-साथ भारत में भी बढ़ता जा रहा है। देश में कुल 1,251 मामले हैं। इस बीमारी से 102 लोग ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक मरीज को दूसरी जगह भेजा गया है। कुल 49 विदेशी भी इस बीमारी से पीड़ित हैं। अबतक 32 ने कोरोना से गंवाई जान।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3bP4a7p
News
Brit Hume analyzes media's coronavirus coverage, impact of COVID-19 crisis on 2020 race
Fox News senior political analyst Brit Hume joins Shannon Bream on 'Fox News @ Night.'
https://ift.tt/2USHNH0
News
Steve Moore says the US economy will get past coronavirus if President Trump sticks to April 30 timeline
But if the shutdown were to drag into May, June or July, the economic damage starts to cascade at a very fast pace, says Steve Moore, Trump 2016 senior economic adviser and author of 'Trumponomics.'
https://ift.tt/39oxyQ8
News
Secretary Mike Pompeo says Iran refused US help during coronavirus pandemic, urges transparency from China
Secretary of State Mike Pompeo joins Sean Hannity on 'Hannity' to discuss the Trump administration's response to the COVID-19 crisis.
https://ift.tt/2WXA5Oy
अस्पताल खुले रखें निजी अस्पताल, नहीं तो ऐक्शन
लखनऊ लॉकडाउन के दौरान निजी चिकित्सालय भी खुलेंगे। इसके आदेश सोमवार को मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने जारी किए हैं। मुख्य सचिव की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया है कि निजी अस्पताल डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहेंगे। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मरीजों को देखा जाए। अगर कोई अस्पताल सरकार के निर्देशों का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 'कोई भूखा न सोने पाए' सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि जो इसका उल्लंघन कर रहे हैं या जो लापरवाही बरत रहे हैं उन पर कार्रवाई होगी। सीएम ने कहा कि प्रदेश कोई भी भूखा न सोने पाए। हर जिले में संचालित कम्युनिटी किचन का डीएम निरीक्षण करें। पढ़ेंः गाजियाबाद, मेरठ, आगरा का दौरा करेंगे सीएम सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेरठ, नोएडा व गाजियाबाद में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए विशेष कमिटी बनाने को कहा है। यह कमेटियां अलग- अलग स्थितियों का परीक्षण करेंगी। वहीं, सीएम भी मंगलवार को गाजियाबाद, आगरा व मेरठ का दौरा करेंगे। पढ़ेंः क्वारंटाइन सेक्टरों का मांगा ब्योरा अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि बाहर से आए लोगों के लिए हर जिले में क्वारंटान सेक्टर बनाए गए हैं। सभी डीएम से इसकी और इसमें रखे गए लोगों का ब्योरा शासन को उपलब्ध कराने को कहा गया है। बाहर से आए व्यक्तियों को हर हाल में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/33UQ2qk
लॉकडाउन में सभी मृतकों का दाह संस्कार, घेरे में BMC
मुंबई बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने सोमवार को कहा था कि मुंबई में कोरोना वायरस से मरने वाले व्यक्तियों का दाह संस्कार किया जाएगा चाहे वे किसी भी धर्म से ताल्लुक रखते हों। बीएमसी के इस आदेश पर विवाद हो गया। हालांकि आलोचनाओं के बाद बीएमसी ने अपना यह आदेश वापस ले लिया है। सोमवार को आयुक्त प्रवीण परदेशी की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया था कि कोविड-19 से मरने वाले व्यक्तियों का दाह संस्कार किया जाएगा चाहे वे किसी भी धर्म से संबंधित हों। किसी को भी शव दफनाने की इजाजत नहीं है। अगर कोई शव को दफनाना चाहता है तो उसे मुंबई की सीमा से बाहर जाना होगा। पढ़ेंः इस आदेश में यह भी उल्लेख किया गया था कि कोविड-19 से मरने वाले किसी व्यक्ति के अंतिम क्रिया-कर्म के दौरान केवल पांच लोग ही मौजूद रह सकते हैं और इस दौरान शव को छूने से बचा जाना चाहिए। पढ़ेंः बीएमसी के इस आदेश पर कुछ ही देर में बखेड़ा खड़ा हो गया। सोशल मीडिया में इसकी आलोचना होने लगी। लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि सरकार की सहयोगी पार्टी के कुछ नेताओं ने भी इसका विरोध किया। विरोध के बाद बीएमसी ने अपना आदेश वापस ले लिया।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2JpFuWH
'सीने में बहुत दर्द हो रहा है, लेने आ सकते हो...' फिर...
'कोई बीमारी लगी है कोरोना…। सबकुछ बंद हो गया है। ना बस है, ना ट्रेन।… पैदल ही आ रहा हूं।' दिल्ली से 320 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश के मुरैना के पास अपने गांव बड़फरा को पैदल निकले रणवीर सिंह ने 15 साल की बेटी को फोन पर कुछ यही कहा था। परिवार राह देखता रह गया और थके-हारे रणवीर सिंह ने आगरा के पास रास्ते में दम तोड़ दिया। आखिरी वक्त शनिवार 28 मार्च सुबह 5 बजे अपने परिवार को फोन पर उन्होंने कहा था, 'सीने में बहुत दर्द है।… लेने आ सकते हो, तो आ जाओ… और कॉल कट गई'। कोरोना के कारण लॉकडाउन की वजह से हजारों मजदूरों की तरह रणवीर भी दिल्ली से गुरुवार शाम पैदल घर को निकले। करीब 200 किलोमीटर का सफर तय कर शनिवार को आगरा के एनएच-2 पर उन्होंने दम तोड़ दिया। उन्हें हार्ट अटैक हुआ। अंदाजा है कि बहुत ज्यादा थकान की वजह से अटैक आया। तुगलकाबाद में एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले 38 साल के रणवीर सिंह के पीछे उनकी पत्नी ममता और 3 बच्चे छूट गए। आंसुओं में डूबी ममता सदमे में हैं। जब उनके पति लॉकडाउन की दहशत और मजबूरी से जूझ रहे थे, तो दोनों की बातचीत भी नहीं हो पाई। परिवार का कहना है कि आगरा के पास नैशनल हाइवे-2 पर जहां उनकी मौत हुई, उनका गांव वहां से करीब 120 किलोमीटर दूर था। रणवीर के घर में मां, पत्नी, 3 बच्चे, भाई और उनकी पत्नी-बच्ची हैं। छोटे भाई सोनू कहते हैं, वही तो सपोर्ट थे। 3 साल पहले दिल्ली गए थे। खाना-खजाना रेस्टोरेंट था। खाने की डिलिवरी का काम था। मैं खेतों में मजदूरी करता हूं। आजकल सब बंद है। घर के हालात बहुत खराब है। बच्चे परेशान हैं। भाई की 15 साल की बेटी है। फिर एक बेटा और फिर ढाई साल की बच्ची। पूरा परिवार टूट गया है। सोनू बताते हैं, जब भाई को दर्द हुआ तो वह अकेले थे। सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत हुई। शायद बोलते-बोलते गिर गए। हमने कहा, जहां खड़े हो वहीं रहो।… हम परमिशन लेकर गाड़ी लेकर आते हैं। मगर फिर कोई बात नहीं हो पाई। हमने अंबा पुलिस स्टेशन में जाकर पास के लिए बात की। मिला मगर देर लगी। हम पहुंचे तो पोस्टमॉटर्म के बाद ही शरीर देखा। सब खत्म हो गया! कोरोना जो रोग चल रहा है, उसकी वजह से उन्हें कोई मदद भी नहीं मिल पायी आखिरी वक्त में…। हमें उनके सामान में एक पानी की बोतल तक नहीं मिली और क्या बताएं! परिवार को अभी सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है। रणवीर के छोटे भाई बताते हैं, अभी कहीं से कोई बात नहीं हुई है। परिवार बताता है कि रणवीर ने बताया था कि लॉकडाउन हुआ तो रेस्टोरेंट मालिक ने घर जाने को कहा। उनके भाई बताते हैं, रेस्टोरेंट से ही उनका खाना था। झोपड़ पट्टी में कहीं रहते थे। रणवीर की छोटी बहन पिंकी बताती हैं, 27 मार्च की रात 9 बजे भाई ने बताया था कि खाना खाया है, मगर पैदल घर आना पड़ रहा है। बीच में एक ट्रकवाले से लिफ्ट ली थी, मगर बहुत थक गया हूं। सोना चाहता हूं। रणवीर के भाई कहते हैं, दिल्ली से उनके साथ कुछ लोग थे, मगर कुछ के रास्ते अलग हुए और कुछ आगे हो गए और वह धीरे-धीरे सबसे बिछड़ गए।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2ymIP6H
सरकार ने विभागों से कहा, कोरोना से जुड़ी लोक शिकायतों पर ध्यान दें
रविवार को केंद्र ने 11 अधिकार संपन्न समूहों का गठन किया था। इनमें से एक लोक शिकायतें एवं सुझाव शामिल है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2UrXNRs
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2UrXNRs
Coronavirus: 24 घंटे में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में हुआ भारी इजाफा, सामने आए 227 मामले
सोमवार को 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस से संक्रमित 227 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1200 के पार पहुंच गई है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/39tR6CO
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/39tR6CO
लॉकडाउन का असर, हैदराबाद में मरीजों को नहीं मिल रहा नारियल पानी
नारियल बेचन वाले कोटी ने बताया कि मेरा स्टॉल गांधी हॉस्पिटल के पास है लेकिन एक हफ्ते से बाजार में एक भी नारियल नहीं है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/3bAIxaD
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/3bAIxaD
कोरोना फंड में पीएसयू की तरफ से बड़ा योगदान, प्रधान बोले- मेरे लिए गर्व की बात
ऑयल पीएसयू ने दी 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की मदद। आपदा की घड़ी में सभी कंपनियां मदद के लिए बढ़ा रहीं हाथ।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/3awHA30
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/3awHA30
शिवराज सरकार ने किसानों को दी मुहलत तीस अप्रैल तक चुका सकेंगे खरीफ सीजन का कर्ज
कोरोना वायरस के चलते किसानों को काफी समस्याओं का सामने करना पड़ रहा हैं। ऐसा में मध्य प्रदेश शिवराज सरकार ने किसानों को कर्ज चुकाने के लिए 30 अप्रैल तक का समय दिया है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/3atFbpS
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/3atFbpS
मीना कुमारी: जो थी भारतीय सिनेमा की ट्रेजडी क्वीन, हर किसी ने माना था उनके काम का लोहा
मीना कुमारी की अदा को भला कौन भूल सकता है। लेकिन उनकी निजी जिंदगी इस रुपहले पर्दे की जिंदगी से बिल्कुल अलग थी।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2US1jU4
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2US1jU4
तबलीगी जमात में शामिल लोगों का कोविड-19 टेस्ट
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों में कोरोना की आशंका ने कोहराम मचा रखा है। पुलिस के इस आयोजन में शामिल लोगों को शहर के अलग-अलग अस्पताल में जांच के लिए ले जा रही है। कोरोना के कारण लॉकडाउन की घोषणा के बाद भी इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल हुए थे। कार्यक्रम में शामिल 10 की कोरोना से हो चुकी है मौत इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए 10 लोगों की कोरोना वायरस से मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है। तेलंगाना में 6 लोगों की मौत हुई है जबकि, तमिलनाडु, कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर से भी एक-एक व्यक्ति कोरोना के कारण मरा है। एक मृतक शख्स विदेशी बताया जा रहा है। लॉकडाउन के बाद भी हुआ था यह आयोजन अब पुलिस तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों की कांटैक्ट ट्रेसिंग करने में जुटी हुई है। इस बीच, निजामुद्दीन इलाके में लोगों को बसों में भरकर जांच के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। निजामुद्दीन स्थित में लॉकडाउन के बाद भी यह धार्मिक आयोजन किया गया था। इसी कार्यक्रम में कई लोगों के कोरोना पीड़ित होने की आशंका है। पढ़ें, मौ लाना के खिलाफ केस दर्ज मामला सामने आने के बाद दिल्ली सरकार ने मरकज के मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कहा है। इन पर आरोप है कि देश में लॉकडाउन होने के बाद भी उन्होंने इतना बड़ा धार्मिक आयोजन कराया है। साथ ही इसके लिए उन्होंने इसके लिए कोई अनुमति भी नहीं ली थी।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3axdNal
आंध्र प्रदेश सरकार Home Quarantine किए लोगों का फोन करेगी ट्रैक
कोविड-19 से लड़ने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार घर पर होम क्वरांइटान किए लोगों का फोन ट्रैक करेगी। ताकी वह इससे सुनिश्चित कर सके कि वह लोग किसी भी नियम का उल्लघंन तो नहीं कर रहे हैं।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/3dGrZ2S
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/3dGrZ2S
छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस संक्रमण का आठवां मामला, लंदन से लौटे युवक की रिपोर्ट
भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस संक्रमण का एक और नया मामला सामने आया है। कोरबा के रहने वाले एक युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2WTopwb
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2WTopwb
News
Rep. Matt Gaetz on lawmakers afraid of offending China, DOJ probing Sen. Burr's stock selloff
Florida Congressman Rep. Matt Gaetz, Republican member of the House Judiciary Committee, joins Tucker on 'Tucker Carlson Tonight.'
https://ift.tt/2QX8g53
News
Trump expected to ease Obama-era vehicle mileage standards
The Trump administration is expected this week to ease Obama-era regulations on fuel emission standards, capping off more than two years of legal battles between the president and states that opposed the move.
https://ift.tt/2WT8DkW
News
Fox News Poll: Nearly 9 in 10 concerned about a recession
Equal numbers of voters, 9 in 10, are concerned about the spread of coronavirus in the U.S. and that the virus will cause a recession, according to the latest Fox News poll.
https://ift.tt/2JnFUNp
News
Fox News Poll: Trump Approval, Economy Concerns
President Trump’s overall job approval ticks up in the latest Fox News poll, while fully 89 percent are very or somewhat concerned the Coronavirus pandemic will cause a recession.
https://ift.tt/2JsLwWI
Sunday, March 29, 2020
दिल्ली: 20% मरीज नहीं गए थे विदेश, यहीं हुआ वायरस
नई दिल्ली दिल्ली में रविवार सुबह तक कोरोना के 49 मामले आए थे। उनमें से दो की मौत हो गई है। डॉक्टरों का कहना है कि आने वाले दिनों में ऐसा ही रहा, तो चिंता वाली बात जरूर है। आंकड़ों के गणित पर गौर करें, तो दिल्ली में इस वायरस की वजह से 4 पर्सेंट की मौत अब तक हुई है। शनिवार को अचानक एक दिन में सबसे ज्यादा नौ मरीज, फिर 24 घंटे में 23 मरीज इस वायरस के संक्रमण के फैलने की ओर इशारा कर रहा है। डॉक्टर भी इस बात को लेकर सकते में हैं। उनका कहना है कि शुरू में यह संक्रमण तो धीरे होता है, लेकिन जब एक बार फैलना शुरू होता है तो तेज रफ्तार से बढ़ता है। कोरोना के 49 मरीजों में से 10 से 12 मरीज लोकल ट्रांसमिट हैं। मतलब लगभग 20 पर्सेंट लोग बिना विदेश गए इस वायरस के शिकार हो गए हैं। डॉक्टर ने कहा कि पिछले दिनों दिलशाद गार्डन में सऊदी अरब से वापस आईं एक महिला में इस वायरस की पुष्टि हुई। उनसे दिल्ली के आठ लोगों में वायरस पहुंच गया। महिला की वजह से एक डॉक्टर पॉजिटिव हुआ, उसकी वजह से क्लिनिक में आने वाले लगभग 800 लोग क्वारंटीन हैं।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/39mbcyI
खजुराहो में कोरोना के भय से घरों में दुबके विदेशी मेहमान
पेइंग गेस्ट बन ठहरे विदेशियों की हो रही जांच। सांची में होली के बाद से नहीं विदेशी पर्यटक।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/3dG5F9q
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/3dG5F9q
सिर पर गठरी, गोद में बच्चा और गांव पहुंचने की आस; सड़कों पर आया डर और उम्मीद का सैलाब
Coronavirus इरफान की पंचर की दुकान है। लालकुआं बस अड्डे के थोड़ा पहले करीब एक दर्जन परिजनों के साथ जमीन पर बैठे मिले।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/3awAdII
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/3awAdII
Subscribe to:
Posts (Atom)