Wednesday, October 2, 2019

'कांग्रेस ने सत्ता के लिए गांधी के नाम का इस्तेमाल किया'

लखनऊराष्ट्रपिता की 150वीं जयंती पर बुलाए गए विशेष सत्र में सीएम योगी ने विपक्ष की गैरमौजूदगी पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने साफ कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए कांग्रेस, सपा और बसपा ने हमेशा समाज को बांटा है, जनता इनको खारिज कर चुकी है। ने का उपयोग सिर्फ सत्ता हासिल करने के लिए किया है। सीएम ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश को अंग्रेजों से मुक्ति दिलाई है। गांधी जी द्वारा चलाए गए पूरे आंदोलन में वैचारिक क्रांति हुई। जब भी स्वालंबन की बात होगी तब महात्मा गांधी जी को याद किया जाएगा। लाल बहादुर शास्त्री जी ने भी देश के लिए योगदान दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में गरीबी मिटाना पहला लक्ष्य है। शिक्षा, उत्पादन, चिकित्सा, रोजगार बढ़ाना हमारे लिए चुनौती है। स्वच्छ भारत मिशन, एक जन आंदोलन ने कहा कि स्वच्छता, स्वदेशी गांधी जी का मूल मंत्र था। इसी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी जयंती पर ही स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी, जो आज एक जन आंदोलन बन गया है। प्लास्टिक मुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प के साथ आज यूपी के सभी मंत्रियों ने लखनऊ के 110 वॉर्डों में जागरूकता अभियान चलाया है। सीएम ने कहा कि जो विधायक अपनी विधानसभा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत अग्रणी काम करता है, उसको सम्मानित किया जाना चाहिए। प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त बनाना हमारा लक्ष्य है। हमारी सरकार ने यूपी में दो करोड़ 60 लाख से ज्यादा शौचालय बनाएं। शौचालय निर्माण से रोजगार सृजन हुआ। हमने इंसेफलाइटिस के खिलाफ व्यापक कार्ययोजना बनाकर अभियान चला। सपा, बसपा, कांग्रेस ने इच्छाशक्ति नहीं दिखाई और इंसेफलाइटिस पर इनका रवैया हमेशा ढीला रहा है। '9 लाख बिजली कनेक्शन दिए' मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने 25 लाख से अधिक लोगों को पीएम आवास योजना के तहत घर दिया है। उन्होंने कहा, 'हमने उज्ज्वला योजना के तहत 1.35 करोड़ परिवारों को नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन दिए। सौभाग्य योजना के तहत एक करोड़ 9 लाख बिजली कनेक्शन दिए। हमारी सरकार ने गरीबों के जीवन स्तर को सुधारा है। आज सरकार की योजनाएं समाज के हर वर्ग के लोगों तक पहुंच रही है।' 'लखनऊ में फरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी' अपनी सरकार की तारीफ करते हुए सीएम ने कहा, 'हम प्रदेश को कुपोषण से मुक्त करने पर काम कर रहे हैं। आज प्रदेश में बंद चीनी मिलों को फिर से शुरू किया गया। यहां पर इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ रहा है तो किसानों की आमदनी में वृद्धि हुई है। हम डिफेंस कॉरिडोर बनाने जा रहे हैं जिससे रोजगार बढ़ेगा।' सीएम ने कहा कि पुलिस के आधुनिकीकरण को लेकर कई कार्य हुए हैं। लखनऊ में फरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी खोली जाएगी।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2o1HVHN

No comments:

Post a Comment