नई दिल्ली दिल्ली सरकार ने मजदूरों को बढ़ी हुई न्यूनतम मजदूरी का तोहफा दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली सरकार ने न्यूनतम वेतन बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है। अब दिल्ली में अनस्किल (अकुशल) कैटिगरी में मजदूरों को 14,842 रुपये प्रति महीने यानी रोजाना 571 रुपये की मजदूरी मिलेगी। सेमी स्किल कैटिगरी में 16,341 रुपये प्रति महीने (629 रुपये रोजाना) की मजदूरी तय की गई है। स्किल कैटिगरी में मजदूरों को 17,991 रुपये प्रति महीने (692 रुपये हर रोज) मिला करेंगे। इसी तरह से ऑफिस में और सुपरवाइजरी स्टाफ के रुप में काम करने वालों के न्यूनतम वेतन में भी इजाफा किया गया है। दसवीं से कम पढ़े लिखे लोगों को 16341 रुपये हर महीने मिलेंगे। दसवीं पास लेकिन ग्रैजुएशन से कम पढ़ाई करने वालों को 17991 और ग्रैजुएट को 19572 रुपये का वेतन मिलेगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 55 लाख मजदूरों को इससे फायदा होगा। उन्होंने बताया कि पूरे देश में सबसे ज्यादा में मिलेगा। सीएम के मुताबिक, मिनिमम वेज को लेकर अप्रैल 2016 से लड़ रहे थे। बता दें कि उत्तर प्रदेश में 5750 रुपये, हरियाणा में 8827 रुपये मिनिमम वेज दिया जाता है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/36cTBsw
No comments:
Post a Comment