Monday, October 28, 2019

महाराष्‍ट्र: सरकार बनाने में रुकावट दूर कराने आएंगे शाह

राकेश मोहन चतुर्वेदी/कृष्ण कुमार, नई दिल्ली/मुंबई महाराष्ट्र में सरकार बनाने में रुकावट बने मुद्दों का हल निकालने के लिए केंद्रीय आगे आए हैं। के शीर्ष नेतृत्व के साथ मोलभाव के निपटारे के लिए शाह बुधवार को मुंबई जा सकते हैं। अगर शाह का दौरा होता है तो वह बीजेपी के विधायक दल की बैठक में भी मौजूद होंगे जिसमें देवेन्द्र फडणवीस को औपचारिक तौर पर पार्टी का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार चुना जा सकता है। राज्य के 15 निर्दलीय विधायकों में से अधिकतर ने बीजेपी को अपना समर्थन दिया है। इन विधायकों में से कई बीजेपी के बागी हैं। बीजेपी और शिवसेना के बीच जारी गतिरोध सोमवार को समाप्त होता दिखा जब फड़नवीस और शिवसेना के नेता दिवाकर राउते ने राज्यपाल बी एस कोश्यारी से मुलाकात की। हालांकि, दोनों नेताओं का कहना था कि यह मुलाकात राजनीतिक नहीं थी और वे राज्यपाल को दिवाली पर बधाई देने गए थे। पढ़ें: सीएम की कुर्सी पर शिवसेना का दावा शिवसेना मुख्यमंत्री के पद पर भी दावा कर रही है और उसका कहना है कि प्रत्येक पार्टी को ढाई वर्ष के लिए यह पद मिलना चाहिए। बीजेपी को इस प्रपोजल पर आपत्ति है। हालांकि, ऐसे संकेत हैं कि बीजेपी उप मुख्यमंत्री का पद शिव सेना को देने के लिए तैयार है। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने अपना नाम जाहिर न करने की शर्त पर ईटी से कहा, 'शिवसेना चाहे जो भी दावा करे, चुनाव से पहले 50-50 के फॉर्मूला पर बातचीत नहीं हुई थी। सीट शेयरिंग पर चर्चा के दौरान भी यह मुद्दा नहीं उठा था। यह बीजेपी को स्वीकार्य नहीं है।' पढ़ें: होम मिनिस्‍ट्री के लिए हो सकती है खींचतान बीजेपी के एक अन्य नेता का कहना था, 'अगर वे को उप मुख्यमंत्री बनाते हैं तो हमारी ओर से एक और उप मुख्यमंत्री हो सकता है।' राज्य की पिछली सरकार में शिव सेना के पास कोई महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो नहीं था और इस बार बीजेपी उसे कुछ बड़े मंत्रालय दे सकती है। राज्य की होम मिनिस्ट्री को लेकर खींचतान हो सकती है। किसी को स्‍पष्‍ट बहुमत नहीं मिला था उल्लेखनीय है कि राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए गत 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी या गठबंधन को बहुमत नहीं मिला है। एनडीए के घटक दलों में से बीजेपी 105 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और शिवसेना को 56 सीट मिली हैं।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2qUGITZ

No comments:

Post a Comment