मुंबई इकबाल मिर्ची से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में रोज नए नाम सामने आ रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब इस केस में बॉलिवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति को समन भेजा है। कुंद्रा को 4 नवंबर को पेश होने को कहा गया है। राज कुंद्रा का नाम रणजीत सिंह बिंद्रा से पूछताछ में सामने आया, जिसे तीन सप्ताह पहले गिरफ्तार किया गया था। ईडी का कहना है कि बिंद्रा ने इकबाल मिर्ची की करीब 225 करोड़ रुपये कीमत की संपत्तियों का सौदा करवाया था। इकबाल मिर्ची दाऊद गैंग का आदमी था। कुछ साल पहले उसकी लंदन में मौत हो चुकी है। ईडी का कहना है कि रणजीत सिंह बिंद्रा ने 'इसेंशल हॉस्पिटैलिटी' नामक कंपनी में निवेश किया था। इस कंपनी की निदेशक शिल्पा शेट्टी हैं। इसेंशल हॉस्पिटैलिटी में बिंद्रा की रियल एस्टेट कंपनी आरकेडब्ल्यू डिवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड की डिटेल्स को चेक किया तो सामने आया कि इसेंशल हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड कंपनी में भी उसने निवेश किया है। राज कुंद्रा नकार चुके हैं आरोप इससे पहले ईडी एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल से भी पिछले पखवाड़े करीब 12 घंटे पूछताछ कर चुकी है। ईडी ने पटेल को अभी तक क्लीन चिट नहीं दी है। इस केस में अब तक कुल चार लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2qRa1qh
No comments:
Post a Comment