Monday, October 28, 2019

भाई का दाह संस्कार, कुलदीप सेंगर को परोल

लखनऊ केस में आरोपी पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर और उनके भाई अतुल सेंगर को दिल्ली में मृत अपने छोटे भाई मनोज सेंगर के दाह संस्कार में शामिल होने के लिए 72 घंटे की परोल मिल गई है। भाई के अंतिम संस्कार के लिए सोमवार को कुलदीप सेंगर को दिल्ली से और अतुल सेंगर को लखनऊ जेल से उन्नाव लाया जाएगा। परिवारिक सूत्रों का कहना है कि मनोज सेंगर का अंतिम संस्कार सोमवार को उन्नाव में होगा। बता दें कि मनोज सेंगर दिल्ली में रहकर कुलदीप सेंगर के केस को देख रहा था। रायबरेली में 28 जुलाई के दुर्घटना मामले में वह भी ओरोपी था। इस हादसे में कुलदीप सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता बाल-बाल बची थी और उसका वकील गंभीर रूप से घायल हो गया था, जबकि पीड़िता के दो महिला रिश्तेदारों की मौत हो गई थी। मनोज रावण का भक्त था और सभी से ‘जय लंकेश’ कहकर मिलता था। बताया जा रहा है कि कुलदीप सेंगर और अतुल सेंगर के जेल जाने के बाद से मनोज ही परिवार की देख रेख कर रहा था। कुलदीप सेंगर को दुष्कर्म मामले में जेल में डाल गया, जबकि अतुल सेंगर को दुष्कर्म पीड़िता के पिता के साथ हिरासत में मारपीट करने के आरोप में जेल भेजा गया। इस बीच सेंगर परिवार के पैतृक घर उन्नाव और माखी गांव में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोगों के दिन में अंतिम संस्कार में शामिल होने की बात कही जा रही है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/32Q8n6E

No comments:

Post a Comment