Sunday, September 1, 2019

'बदले जाएंगे बच्चों को अलॉट हुए बंद स्कूल'

लखनऊ शिक्षा के अधिकार (आरटीई) के तहत जिन बच्चों को बंद स्कूल अलॉट किए गए हैं वो बदले जाएंगे। शिक्षा विभाग इसकी तैयारियों में जुट गया है। विभाग अभिभावकों की शिकायतों की फाइल बनाकर जिलाधिकारी को भेजने की तैयारी कर रहा है। आरटीई कोऑर्डिनेटर एके अवस्थी के मुताबिक, विभाग को अभी तक 35 अभिभावकों की ओर से उनके बच्चों को अलॉट बंद स्कूल की शिकायतें मिली हैं। एके अवस्थी ने बताया कि ज्यादातर शिकायतें न्यू स्प्रिंग सीएचआई (इंदिरानगर), अजीत मेमोरियल स्कूल (ताड़ीखाना), रुचि मॉन्टेसरी स्कूल (मकबूलगंज), सीएम अकेडमी, करियर मॉडल स्कूल (मुसाहबगंज), महावीर जैन विद्यालय (सेक्टर एफ), राजा मॉन्टेसरी स्कूल, ग्लोरियस पब्लिक स्कूल, दयानंद विद्या निकेतन स्कूल की मिली हैं। इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए विभाग पहले सूचना जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष को भेजेगा। वहां से सत्यापन के बाद बंद स्कूलों के बदले अभिभावकों को उनके वॉर्ड के ही दूसरे स्कूल अलॉट कर दिए जाएंगे। यह काम एक हफ्ते के भीतर पूरा करवा लिया जाएगा ताकि 30 सितंबर से पहले बच्चों का दाखिला करवाया जा सके।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2jSGGc7

No comments:

Post a Comment