संघ से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार ने कहा कि सभी लोगों को अपनी धार्मिक मान्यताओं के लिए पूरी आजादी है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2nfD9WM
Aaj Ki Taaza Khabar News: Latest and Breaking News on Aaj Ki Taaza Khabar. Explore Aaj Ki Taaza Khabar Taaza Khabar
Monday, September 30, 2019
News
Tulsi Gabbard calls out Dem presidential rivals cashing in on Trump impeachment inquiry
Democratic presidential candidate Tulsi Gabbard called out her liberal contenders for trying to cash in on House Speaker Nancy Pelosi's presidential impeachment inquiry over the whistleblower report on President Trump's conversation with the president of Ukraine.
https://ift.tt/2n72ylJ
News
Graham: Barr should be talking to Australia, Italy, UK about intelligence cooperation
Anonymous sources reveal details about another Trump call; South Carolina Sen. Lindsey Graham weighs in on White House leaks.
https://ift.tt/2oJ73De
जैव आतंकवाद पर भारत-फ्रांस का संयुक्त अभ्यास आज से
फ्रांसीसी दूतावास की तरफ से यहां जारी बयान के अनुसार यह पहल भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी और द्विपक्षीय आतंकवाद विरोधी सहयोग योजना का हिस्सा है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2mqJWMY
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2mqJWMY
अमरावती में शिवसेना नेता समेत तीन की हत्या पर बवाल, कर्फ्यू लगा
परतवाड़ा इलाके में शिवसेना के 44 वर्षीय नेता श्याम पहलवान नंदवंशी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2o1ngDt
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2o1ngDt
News
Guiliani: I was investigating Hillary Clinton and the Democrats cooperating with Ukrainians
Rudy Giuliani reacts to congressional subpoena issued against him, Biden family dealings in Ukraine.
https://ift.tt/2oNjjmj
News
Hannity: Democrats are guilty of everything they accuse Trump of
From Russian collusion to Ukrainian collusion.
https://ift.tt/2nj173o
चिन्मयानंद को अस्पताल से छुट्टी, जेल भेजा गया
लखनऊ पूर्व केंद्रीय मंत्री और यौन उत्पीड़न के आरोपी स्वामी को सोमवार देर शाम अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद शाहजहांपुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया। उन्हें संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (पीजीआई) से छुट्टी दे दी गई। पीजीआई की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक स्वामी चिन्मयानंद को सोमवार शाम 6.30 बजे पीजीआई के हृदय रोग विभाग से छुट्टी दे दी गई। इस बारे में जब पीजीआई के सीएमओ डॉ.अमित अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने चिन्मयानंद को अस्पताल से छुट्टी मिलने की पुष्टि की। चिन्मयानंद को 23 सितंबर को सीने में दर्द तथा लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद पीजीआई में भर्ती कराया गया था। उनकी एंजियोग्रॉफी की गई लेकिन कोई ब्लॉकेज नहीं पाया गया। स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याओं के कारण वह अब तक पीजीआई में ही भर्ती थे। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने उनपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली लड़की को भी गिरफ्तार किया है जिसपर चिन्मयानंद से एक्सटॉर्शन मनी मांगने का आरोप है। उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2oDSSzi
पारिवारिक परंपरा तोड़ यह बोले जूनियर ठाकरे
मुंबई अपने दादा बाल ठाकरे और पिता उद्धव ठाकरे की राजनीतिक परंपरा को तोड़ते हुए ने खुद चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने सोमवार को वर्ली में आयोजित शिवसैनिको को एक सम्मेलन में खुद यह ऐलान किया। वह वर्ली सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। पार्टी और शिवसैनिकों के लिए यह पहला मौका है, जब शिवसेना के ठाकरे परिवार का कोई व्यक्ति सीधे चुनाव मैदान में उतर रहा है। आदित्य ने कहा कि वह पार्टी प्रमुख और अपने पिता उद्धव ठाकरे की इजाजत लेकर ही चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। शिवसैनिकों के सम्मेलन में आदित्य ठाकरे ने कहा, 'मैं राजनीति के अलावा कुछ नहीं कर सकता। अगर आप लोग इजाजत देंगे, तो मैं विधानसभा का चुनाव लड़ने को तैयार हूं।' वर्ली के लाला कॉलेज के सभागार में आयोजित इस सम्मेलन को संबोधित करने के लिए जब आदित्य मंच पर आए, तो जय शिवाजी, जय भवानी आदित्य ठाकरे आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं के नारों से पूरा हॉल गूंज उठा। आदित्य ठाकरे के चुनाव लड़ने की घोषणा ठाकरे परिवार के लिए भी ऐतिहासिक क्षण था। इसीलिए आदित्य की मां रश्मि ठाकरे और सामान्यत: राजनीतिक मंचों से दूर रहने वाले उनके छोटे भाई तेजस ठाकरे भी वहां मौजूद थे। तेजस ने जब आदित्य को बधाई दी, तो आदित्य ने उसे गले लगा लिया। हालांकि टिकट बांटने के काम में व्यस्त होने के कारण उद्धव ठाकरे कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे। मजबूत महाराष्ट्र के लिए चुनाव मैदान में आदित्य ठाकरे ने कहा, 'मैं विधायक या मुख्यमंत्री बनने के लिए चुनाव नहीं लड़ रहा। मैं एक नया और मजबूत महाराष्ट्र गढ़ने के लिए चुनाव मैदान में उतर रहा हूं। मैं जानता हूं कि राजनीति में एक फैसले से लाखों लोगों का भविष्य बदला जा सकता है। यही चुनाव लड़ने का सही वक्त है। महाराष्ट्र को कर्जमुक्त प्रदूषण मुक्त, बेरोजगारी मुक्त करने का यही वक्त है। शिवसेना की परंपरा 80 प्रतिशत समाजसेवा और 20 प्रतिशत राजनीति है। पिछले 10 वर्ष से मैं पूरे महाराष्ट्र में घूम रहा हूं। मुझे पूरे महाराष्ट्र के लिए काम करना है।' मुझे किसी का भय नहीं आदित्य ने कहा, 'मेरे विरोध में चाहे कोई चुनाव लड़े, मुझे किसी का कोई भय नहीं है। लोकतंत्र में हर किसी को चुनाव लड़ने का हक है। मेरे लिए यह एक एेतिहासिक क्षण हैं। मैंने लंबी छलांग लगाई है, लेकिन मैं इसलिए निर्भय हूं क्योंकि मुझे यह विश्वास है कि आप मुझे गिरने नहीं देंगे।' एनसीपी उतारेगी मजबूत उम्मीदवार इधर, राकांपा नेता अजित पवार ने ऐलान किया है कि आदित्य ठाकरे को चुनाव में वर्ली सीट पर एनसीपी की मजबूत चुनौती का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हम आदित्य को खिलाफ मजबूत उम्मीदवार खड़ा करेंगे। इसकी घोषणा 2 अक्टूबर को की जाएगी।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2o0eAxj
नासा का वैज्ञानिक बता कर रहा था ठगी, अरेस्ट
लखनऊ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ अपनी फोटो दिखाकर अफसरों और मंत्रियों को ठगने वाले जालसाज से साइबर क्राइम सेल की टीम पूछताछ करने में जुटी है। पांच दिन पहले हजरतगंज पुलिस ने उसे न्यू बेरी रोड स्थित फ्लैट से गिरफ्तार कर मेरठ पुलिस को सौंपा था। मेरठ में अतुल की पत्नी ने उसपर का वैज्ञानिक बनकर धोखे से शादी करने का केस दर्ज करवाया था। आरोपित खुद के देश के वीवीआईपी का भी करीबी बताता था। उसे रिमांड पर लेकर साइबर क्राइम सेल की टीम इसकी छानबीन में जुटी है। न्यूबेरी रोड स्थित ट्विंस अपार्टमेंट निवासी अतुल शर्मा की कई उच्चाधिकारियों से नजदीकी थी। उसने अफसरों से उनके काम करवाने के एवज में करोड़ों रुपये की ठगी भी की है। अतुल ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल में खुद को नासा वैज्ञानिक और मौजूदा समय में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऐंड डायरेक्टर यूएस डिफेंस रिसर्च और प्रोमिनेंट साइंटिस्ट आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस दर्शा रखा है। साथ ही अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा सहित दुनिया की कई हस्तियों के साथ अपनी फोटो पोस्ट की है। बीते दिनों उसने खुद को देश के वीवीआईपी का करीबी बताकर एक अफसर से काम करवाने के एवज में रुपये लिए। रुपये देने के बाद अफसर को आशंका हुई तो साइबर क्राइम सेल से उसकी छानबीन करवाई। पड़ताल में उसकी जालसाजी उजागर हुई तो पुलिस ने उसे दबोच लिए। उसके पकड़े जाते ही मेरठ पुलिस ने संपर्क करके बताया कि अतुल की पत्नी ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है जिसमें उसकी तलाश चल रही है। इसपर हजरतगंज पुलिस ने उसे मेरठ पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। साइबर क्राइम सेल के नोडल अफसर सीओ अभय मिश्रा ने बताया कि छानबीन में पता चला कि कोलकाता और दिल्ली सहित कई शहरों में अतुल के खिलाफ केस दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि अतुल को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2nXCiu7
मौसम विभाग बताएगा कब कटेगी बिजली, कब जाम
नई दिल्ली बारिश के दौरान दिल्ली में कब बिजली कटेगी और कब जाम लगेगा, अब इस तरह की जानकारी पहले ही दे देगा। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान को और बेहतर बनाने का काम शुरू कर दिया है। इस प्रॉजेक्ट का ट्रायल शुरू हो गया है। पूर्वानुमान इस तरह होगा कि यह न सिर्फ मॉनसून बल्कि सर्दियों में धुंध और आंधी आदि के दौरान भी काफी कारगर साबित होगा। मौसम विभाग अभी तक अपने पूर्वानुमान में बारिश, आंधी, कोहरे आदि की संभावनाओं को ही बताता रहा है। यानी धुंध, बारिश किस स्तर की होगी और आंधी कितनी तेज आ सकती है। लेकिन अब इससे दो कदम आगे बढ़ते हुए इनके इंपैक्ट के आधार पर पूर्वानुमान करने की तैयारियां शुरू हो गई है। इसी सर्दी से इसे शुरू करने की तैयारियां चल रही हैं। पूर्वानुमान में जानकारी मिलेगी कि बारिश की वजह से लगने, बिजली कटने और सड़क बंद होने की कितनी आशंका है। वहीं, सड़कों पर पानी भरेगा या नहीं, बिल्डिंग आदि को नुकसान पहुंचेगा या नहीं, इस तरह की भी जानकारी मिल जाएगी। मॉनसून, आंधी और धुंध के दौरान लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी हैं। अभी तक कोई ऐसा सिस्टम नहीं है कि वह पहले से जान सकें कि बारिश आने पर क्या-क्या परेशानियां हो सकती हैं। वहीं, अगर कोहरा रहेगा तो उसका क्या असर होगा। लोगों की इन्हीं मुश्किलों को मौसम विभाग ने आसान करने की तैयारी शुरू की है। 5 कलर कोड : इस पूर्वानुमान को 5 कलर कोड में बांटा गया है। इनमें हरा, पीला, नारंगी, लाल और गहरा लाल रंग शामिल हैं। हरे रंग के साथ एक खास एडवाइजरी होगी कि किस तरह की परेशानियां लोगों को हो सकती है और उन्हें क्या तैयारियां करनी हैं। आईएमडी के डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार इस तरह के पूर्वानुमान से न सिर्फ लोग समय से पूर्व अपनी प्लानिंग कर सकेंगे बल्कि सिविक एजेंसियां भी तैयार हो सकेंगी कि उन्हें किस तरह अलर्ट रहना है। इसी सर्दी के मौसम से पहले इस सिस्टम को शुरू कर दिया जाएगा।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2nZblpK
भंडारे में प्लास्टिक की इस्तेमाल तो 1 लाख तक जुर्माना
नई दिल्ली 2 अक्टूबर से 50 माइक्रॉन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक का इस्तेमाल दिल्ली में पूरी तरह से प्रतिबंधित करने का प्लान है। साउथ एमसीडी भंडारे में प्लास्टिक के इस्तेमाल करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एमसीडी अफसरों का कहना है कि कहीं भी अगर 50 से अधिक लोगों के लिए भंडारे का आयोजन करना है, तो एमसीडी से परमिशन लेनी होगी और भंडारे के बाद 100 मीटर के दायरे में सफाई भी करनी होगी। भंडारे में प्लास्टिक के ग्लास, प्लेट या दोने का इस्तेमाल नहीं करना है। अगर कहीं नियमों का उल्लंघन होते पाया जाता है तो एमसीडी आयोजकों पर एक लाख रुपये तक जुर्माना लगा सकती है। साउथ एमसीडी अफसरों का कहना है कि दिल्ली में सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए पिछले कई दिनों से अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद भी लोग प्लास्टिक यूज कम करने के लिए तैयार नहीं है। नवरात्रि के दौरान के दौरान तो बेखौफ होकर 50 माइक्रॉन से कम मोटाई वाले ग्लास, प्लेट और दोने का इस्तेमाल कर रहे है और भंडारा खत्म होने के बाद रोड पर या दूसरे खाली जगहों पर फेंकते हैं। ऐसे में एमसीडी ने फैसला किया है कि साउथ एमसीडी एरिया के सेंट्रल, वेस्ट, साउथ या फिर नजफगढ़ जोन में कहीं भी नवरात्रि के दौरान 50 लोगों से अधिक के लिए भंडारे का आयोजन करना है, तो एमसीडी से परमिशन लेनी होगी। परमिशन के लिए जोनल ऑफिस के डिप्टी कमिश्नर के पास आवेदन किया जा सकता है। लेकिन, भंडारे के लिए किसी के पास परमिशन नहीं है, तो उसके खिलाफ एमसीडी कार्रवाई करेगी। चिराग दिल्ली में रविवार भंडारे के आयोजन के दौरान प्लास्टिक के ग्लास यूज करने पर एमसीडी ने 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। लेकिन, अब जुर्माना राशि और भी बढ़ाई जा सकती है। अफसरों का कहना है कि भंडारे या जनसभा के आयोजन के लिए परमिशन न लेने पर जुर्माना एक लाख तक भी लगाया जा सकता है। डेम्स विभाग के अफसरों का कहना है कि जोन के सभी डिप्टी कमिश्नर को आदेश दिया गया है कि वे भंडारे की आयोजन पर नजर रखें और जहां प्लास्टिक का इस्तेमाल हो रहा है, उनके खिलाफ कार्रवाई भी करें। हर जोन में ऐसे आयोजनों पर नजर रखने के लिए 10-10 टीमें बनाई गई है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2mtlE59
News
Robert De Niro has expletive-laced meltdown over Trump
De Niro drops F-bombs during live interview; reaction from columnist Mark Steyn.
https://ift.tt/2oFjKPo
News
Reporter's Notebook: Pelosi's thinking in impeachment inquiry explained
House Speaker Nancy Pelosi must satisfy the demands of both liberal and conservative Democrats while taking on President Trump, anticipating political moves before they happen.
https://ift.tt/2mwSAd2
News
Buck Sexton: Hillary Clinton is an expert in selling democracy
Clinton lectures Trump about turning 'democracy into an extortion racket'; reaction from former CIA analyst Buck Sexton.
https://ift.tt/2oN3V9z
News
John Kiriakou on the CIA's role in Trump-Ukraine controversy
CIA officers at the heart of Ukraine, Russia scandals; former CIA officer John Kiriakou weighs in.
https://ift.tt/2mrfimN
News
'Tucker Carlson Tonight' obtains photo of Joe Biden golfing with his son and Ukranian business partner
Government Accountability Institute president Peter Schweizer on Hunter Biden's business deals in Ukraine and China.
https://ift.tt/2mpOWkX
News
Tucker: Democrats don't seem happy about impeachment
Democrats claim they find no joy in impeachment inquiry.
https://ift.tt/2nhGWCW
News
Joe, Hunter Biden seen golfing with Ukraine gas company exec back in 2014, photo shows
A photo obtained by Fox News' "Tucker Carlson Tonight" shows former Vice President Joe Biden and his son Hunter Biden golfing in the Hamptons with Devon Archer, who served on the board of the Ukrainian energy company Burisma Holdings with Hunter.
https://ift.tt/2mqfG4R
News
John Bolton criticizes Trump's North Korea strategy in first speech since White House exit
John Bolton gave his "unvarnished" thoughts on the Trump administration's North Korea strategy Monday in his first speech since his abrupt split with the White House.
https://ift.tt/2oK0Uqp
News
California governor signs bill allowing college athletes to hire agents, earn money from endorsements
NFL player Benjamin Watson reacts to new California law on 'The Story.'
https://ift.tt/2n4DoUQ
News
California man charged in Chinese spy operation
John Demers, leader of the DOJ China Initiative, on the Department of Justice's fight against Chinese espionage.
https://ift.tt/2o03Mz4
Sunday, September 29, 2019
'केबीसी और सरकारी अफसर' बनकर महिला से ऐंठे 83 हजार
पायल गवलानी, मुंबई मुंबई के कांदिवली (पश्चिम) इलाके की एक महिला ने पुलिस में शिकायत की है कि दो व्यक्तियों ने रिएलिटी शो '' के नाम पर उससे 83 हजार रुपये ठग लिए। अमरुन्निसा अब्दुल कलाम शेख (25) नाम की इस महिला का कहना है कि दो लोगों ने उसे कई बार एक विडियो कॉलिंग ऐप पर फोन किया। इन दोनों के फोन 'केबीसी ऑफिसर' और 'गवर्नमेंट ऑफ इंडिया' नाम से लिस्टेड थे। अपनी शिकायत में अमरुन्निसा ने कहा, 'इन लोगों ने 30 अगस्त के बाद से कई बार कॉल किया था। पहली कॉल 'केबीसी ऑफिसर' के नाम से आई, इसमें कहा गया कि मेरे फोन नंबर को 35 लाख रुपयों के इनाम के लिए चुना गया है। लेकिन प्रोसेसिंग फीस के रूप में मुझे पहले 18 हजार रुपये उसके बताए हुए अकाउंट में डालने होंगे। कॉलर ने कहा था कि जैसे ही मैं पैसे ट्रांसफर करूंगी एक सरकारी अफसर का फोन आएगा।' 40 हजार रुपयों की पेनल्टी मांगी अगला कॉल भी उसी विडियो कॉल ऐप के जरिए आया, इस बार यह फोन 'गवर्नमेंट ऑफ इंडिया' नाम से लिस्टेड नंबर से आया। अमरुन्निसा ने बताया, 'इस शख्स ने मुझसे कहा कि मुझे पहले जीती गई राशि पर टैक्स के रूप में 25 हजार रुपये उसे ट्रांसफर करने होंगे। इसके बाद मेरे पास इस नंबर से दो बार और फोन आया। पहले मुझसे कहा गया कि मैं कुछ डॉक्युमेंट उसे भेजूं। अगली बार उसने फोन करके कहा कि सरकारी प्रतिनिधि को गलत जानकारी देने के लिए मुझे 40 हजार रुपये की पेनल्टी देनी होगी। पेनल्टी देने के लिए मेरे पास कई बार फोन आए। मैंने ये पैसे भी जमा कर दिए।' इस मामले में कांदिवली पुलिस थाने के अधिकारियों का कहना है कि साइबर एक्सपर्ट इस केस को देख रहे हैं। बैंक अकाउंट से जुड़े तीन फोन नंबरों के मालिकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए करें
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2mdeZfh
गोवा में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल बाल बची 180 लोगों की जान, मंत्री भी थे सवार
दिल्ली की एक इंडिगो फ्लाइट की रविवार रात को गोवा में इमरजेंसी लैंडिंग हुई। विमान में 180 लोग सवार थे। बताया जाता है कि विमान के बाएं इंजन में आग पकड़ ली थी।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2ot43Le
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2ot43Le
परंपरा है जीवित, शाही परिवार के उत्तराधिकारी मनाते हैं मैसूर महल में शाही दशहरा
कर्नाटक के मैसूर में नवरात्रि और नड्डा हब्बा दशहरा समारोह की शुरुआत रविवार को हो गई। इसके साथ ही यहां के शाही परिवार के उत्तराधिकारी यदुवीर कृष्णदत्त चमराजा वाडियार ने पूजा-अर्
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2osUHiA
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2osUHiA
VIDEO : जब रक्षामंत्री ने INS विक्रमादित्य पर सवार होकर दागीं मशीनगन से गोलियां; देखिए तस्वीरें
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को आईएनएस विक्रमादित्य पर सवारी के दौरान मशीनगन से कई राउंड फायरिंग की।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2oto2cH
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2oto2cH
रिटायरमेंट से पहले नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे वायुसेना प्रमुख धनोआ, दी श्रद्धांजलि
भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने रिटायरमेंट से पहले नेशनल वॉर मेमोरियल पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2oot0Y1
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2oot0Y1
Article-370 हटाने के बाद लगी पाबंदियों के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
Supreme Court on Article 370 जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद लगाई गई पाबंदियों के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2mVlHXx
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2mVlHXx
सीट शेयरिंग: कांग्रेस-NCP में बनी बात, यह फॉर्म्युला!
मुंबई के मद्देनजर कांग्रेस और के बीच सीट बंटवारे को लेकर नया ऐलान किया गया। रविवार को दोनों दलों के नेताओं की मीटिंग में तय किया गया कि कांग्रेस पार्टी पूर्व के सीट बंटवारे में अपने हिस्से से 12-13 ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। नए समझौते के अनुसार, कांग्रेस 135-138 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि एनसीपी 122-125 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। पहले दोनों दलों को मिली थीं 125-125 सीटें महाराष्ट्र की 288 सीटों वाली विधानसभा में पहले दोनों पार्टियों के बीच 125-125 सीटों का बराबर बंटवारा हुआ था। इसके अलावा अन्य क्षेत्रीय पार्टियों को 38 सीटें दी गई थीं। माना जा रहा है कि एनसीपी नेता शरद पवार पर ईडी के ऐक्शन लेने और प्रदेश के हालिया राजनीतिक घटनाक्रम को मद्देनजर रखते हुए यह कदम उठाया गया है। दोनों दलों के बड़े नेता मीटिंग में शामिल सीटों को लेकर हुई इस मीटिंग में कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट, माणिकराव ठाकरे और नसीम खान तथा एनसीपी की ओर से जयंत पाटिल, अजीत पवार और छगन भुजबल शामिल थे। बैठक के बाद थोराट ने बताया कि वह सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेंगे। सीट बंटवारे को लेकर नए समझौते के बाद एनसीपी के एक नेता ने कहा, 'हमें पिछले चुनावों के परिणामों का विश्लेषण करते हुए ऐसा लगा कि कांग्रेस को 15-20 और सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिलना चाहिए।' यह भी पढ़ेंः 21 अक्टूबर को होंगे चुनाव एनसीपी नेता ने कहा कि अन्य क्षेत्रीय दलों को सौंपी गई कई सीटों पर कांग्रेस पिछले चुनाव में मजबूत स्थिति में थी। ऐसे में इस बार यहां से उसके जीतने के ज्यादा मौके होंगे। उन्होंने बताया कि अभी भी 3-4 सीटों को लेकर दोनो दलों में अंतिम समझौता नहीं हो पाया है। इसे जल्दी ही सॉल्व कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि राज्य में 21 अक्टूबर को चुनाव होने हैं जबकि मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2m6Gyqm
News
Trump wants to meet whistleblower, says Schiff committed ‘fraud and treason’
President Trump on Sunday expressed dual desires to meet the whistleblower who filed a complaint about his July phone call with the Ukrainian president and to have House Intelligence Committee Chairman Adam Schiff, D-Calif., questioned for “fraud and treason.”
https://ift.tt/2nIm2wM
दिल्ली: घर से लाइए पुराने कपड़े, मिलेगा नया बैग
नई दिल्ली अक्सर हम घर में पड़े अपने फट चुके, पुराने हो चुके या साइज में छोटे हो चुके फालतू या अनुपयोगी कपड़ों को मेड सर्वेंट, ड्राइवर, रिक्शा चालक, सिक्यॉरिटी गार्ड, झुग्गी-झोपड़ी वालों, मजदूरों या किसी और जरूरतमंद लोगों को दे देते हैं। कई बार लोग ऐसे कपड़ों के बदले में बर्तन भी ले लेते हैं, तो कई लोग इस उधेड़बुन में रहते हैं कि आखिर ऐसे कपड़ों का करें, तो क्या करें। ने इसी को ध्यान में रखते हुए एक नई पहल शुरू की है, जिससे न केवल ऐसे कपड़ों का बेहतर इस्तेमाल किया जा सकेगा, बल्कि इससे प्लास्टिक के इस्तेमाल में भी कमी आएगी। वैसे तो औपचारिक तौर पर यह मुहिम 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर शुरू होगी, लेकिन अभी लोगों का रिस्पॉन्स देखने और नए आइडियाज लेने के मकसद से एनडीएमसी ने पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर दो जगहों पर यह मुहिम शुरू भी कर दी है, जिसका काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। एनडीएमसी की सेक्रेट्री डॉ. रश्मि सिंह ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एनडीएमसी क्षेत्र के बाजारों में जागरूकता अभियान चलाने के दौरान यह बात सामने आई कि कई लोग प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल नहीं करना चाहते, मगर इसके बदले उन्हें कोई दूसरा विकल्प नहीं मिल पा रहा है। इसी को देखते हुए एक ऐसी पहल शुरू करने का विचार आया, जिससे लोगों को सस्ते दामों पर कपड़े या जूट के बैग भी मिल सकें। इसके लिए एनडीएमसी के समाज शिक्षा विभाग की उन महिलाओं को साथ जोड़ा गया, जो एनडीएमसी के तकरीबन 50 सेंटरों पर सिलाई-कढ़ाई की ट्रेनिंग देती हैं या वहां से ट्रेनिंग ले चुकी हैं। ऐसी महिलाओं की संख्या करीब डेढ़-दो हजार हैं। एनडीएमसी ने पिछले दिनों कनॉट प्लेस और सरोजिनी नगर में कुल 4 जगहों पर अस्थाई स्टॉल लगाकर बैग मुहैया कराने का काम पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर शुरू किया। इसके लिए लोगों से अपील भी की गई थी कि वे पुराने कपड़े लेकर आएं और उसके बदले में बैग सिलवाकर ले जाएं। इस पहल को अच्छा रिस्पॉन्स मिला और लोग कपड़े और जूट के तरह-तरह के बैग इन स्टॉल्स से सिलवाकर ले गए। बैग की सिलाई के लिए 10-20 रुपये का नॉमिनल शुल्क लिया जाएगा और इकट्ठा हुए पैसे उन महिलाओं को ही दे दिए जाएंगे, जो इस काम में जुटेंगी। 2 अक्टूबर से एनडीएमसी क्षेत्र के सभी प्रमुख बाजारों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर ऐसे स्टॉल्स लगाए जाएंगे।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2me8KYA
News
Sen. Blackburn weighs in on the whistleblower allegations
Tennessee senator shares her perspective on the whistleblower allegations.
https://ift.tt/2nI1ncc
News
Steve Says: Breaking down the whistleblower complaint & impeachment process
Are Democrats planning to use impeachment as a tool to defeat President Trump?
https://ift.tt/2mYRmr9
News
Peter Schweizer breaks down the timeline of Joe and Hunter Biden's Ukraine connections
Bestselling author Peter Schweizer, president of the Government Accountability Institute, joins Mark Levin to discuss allegations of corruption involving Hunter Biden and his business dealings in the Ukraine.
https://ift.tt/2meGR2C
News
Pelosi: Democrats 'ready' to impeach Trump over Ukraine-Biden call
House Speaker Nancy Pelosi told CBS News’ “60 Minutes” on Sunday that despite her previous hesitation to launch impeachment proceedings against President Trump, Democrats are now ready to impeach the commander-in-chief if necessary.
https://ift.tt/2mLZETh
पाकिस्तान के करीब गुजरात में तीनों सेनाओं ने किया पहला युद्धाभ्यास
कच्छ जिले के नलिया शहर में वायुसेना व सेना का महत्वपूर्ण बेस है। इस युद्धाभ्यास में सेना नौसेना व वायुसेना के कमांडो ने भाग किया।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2m68g6C
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2m68g6C
कल से पूरे देश में लागू हो जाएंगे ये नए नियम, जानें कैसे सीधे प्रभावित होंगे आप...
01 अक्टूबर यानी मंगलवार से देशभर में कई नियम बदलने वाले हैं। इनके बदलने से देश की अर्थव्यवस्था के साथ साथ आपकी जेप पर भी सीधा असर होगा। जानें क्या हैं ये बदलाव...
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2mUybP9
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2mUybP9
विहिप बड़ा बयान, धार्मिक समारोह में व्यवधान पैदा करने के इरादे से आते हैं गैर हिंदू
विहिप नेता विनोद कुमार बंसल ने आरोप लगाया कि देश में लव जिहाद की घटनाएं हो रही हैं ऐसे में सतर्कता बहुत जरूरी है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2otAARv
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2otAARv
News
Giuliani says Pompeo was aware of his Ukraine outreach
Rudy Giuliani on Sunday said Secretary of State Mike Pompeo was aware of his efforts to pressure Ukraine’s government to investigate former Vice President Joe Biden and his son, Hunter, a claim furthering allegations of the State Department’s involvement in the campaign.
https://ift.tt/2nJaIAu
News
'Inside the Contract with America 25th Anniversary'
In 1994, Newt Gingrich led Republicans to one of the most stunning electoral victories in American history. Twenty-five years later he and his team reveal the inside story of how their Contract With America ended 40 years of House Democratic rule.
https://ift.tt/2mTY8yk
महाराष्ट्रः 8 महीने में दिल की बीमारियों से 18 हजार की मौत
मुंबई दिल से जुड़ी बीमारियों के मामलों और इससे होने वाली मौतें चिंता का विषय हैं। हेल्थ मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम (HMIS) से मिले आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में जनवरी से लेकर अगस्त तक दिल से जुड़ी बीमारियों और हाइपर टेंशन के कारण 18,569 लोगों की मौत हुई है। दिल की बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 29 सितंबर को 'विश्व हृदय दिवस' मनाया जाता है। इस दौरान रविवार को मुंबई के अलग-अलग अस्पतालों में कई तरह के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विशेषज्ञों के अनुसार, जीवनशैली में हो रहे बदलाव के कारण दिल की बीमारियां लोगों में तेजी से बढ़ रही हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो शहर की तुलना में ग्रामीण इलाकों में इस बीमारी से अधिक मौतें हो रही हैं। बॉम्बे हॉस्पिटल में एक कार्यक्रम के दौरान राज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने कहा कि दिल की बीमारियों को लेकर हम जागरूक हैं। समय रहते बीमारी का पता लगाने के लिए व्यापक स्तर पर नॉन कम्यूनिकेबल बीमारियों की रोकथाम के लिए जांच अभियान चलाया जा रहा है। बता दें दिल के बेहतर देखभाल के लिए परेल स्थित ग्लोबल अस्पताल ने 'वीयर रेड कैंपेन' (लाल पहने) का भी आयोजन किया। इसमें 20 हजार से अधिक कार्पोरेट कंपनी में काम करने वाले लोगों ने लाल रंग का कपड़ा पहनकर लोगों को जागरूक किया।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2ojqySC
मुंबईः 15 अक्टूबर के बाद होगी मॉनसून की विदाई
मुंबई महानगर में फिलहाल बारिश थमी हुई है, लेकिन इसकी अभी विदाई हुई नहीं है। मौसम के जानकारों के अनुसार, मुंबई में इस साल मॉनसून की विदाई अक्टूबर के दूसरे सप्ताह के बाद से होने का अनुमान है। मौसम के जानकारों के अनुसार, पूरे देश में सबसे पहले मॉनसून की विदाई राजस्थान से होती है, लेकिन वहां भी ऐसा सिस्टम बनता नहीं दिख रहा है। नतीजतन मॉनसून की विदाई में और देरी हो सकती है, जिसका असर दूसरे राज्यों की विदाई पर भी पड़ सकता है। मौसम का पूर्वानुमान करने वाली निजी संस्था स्काइमेट के प्रमुख महेश पलावत ने कहा कि राजस्थान के दक्षिण इलाकों से मॉनसून की विदाई अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से होती दिख रही है। मॉनसून के आखिरी समय में ऐक्टिव होने के कारण विदाई में देरी हो रही है। अब भी कुछ छोटे सिस्टम के बनने की संभावना दिख रही है, जिससे विदाई प्रभावित हो रही है। की विदाई 15 अक्टूबर के बाद ही संभव है। इस दौरान हल्की बारिश मुंबई में कुछ स्थानों पर दिख सकती है। मौसम विशेषज्ञ दिनेश मिश्र ने बताया कि सौराष्ट्र के ऊपर एक छोटा-सा सिस्टम बना हुआ है। मौसम विभाग इसके खत्म होने के बाद ही विदाई को लेकर किसी निष्कर्ष पर पहुंच सकता है। वैसे पिछले कई दिनों से राजस्थान में बारिश की ऐक्टिविटी नहीं दिख रही है, इससे विदाई की संभावना बढ़ रही है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2mTgoI9
यूपीः रैंप पर छाएगी खादी, नामी डिजाइनरों का मिलेगा साथ
लखनऊ यूपी के खादी उत्पाद युवाओं के बीच अपनी पहचान बनाएं। देश-विदेश में यूपी के खादी उत्पादों की मांग बढ़े, इसके लिए खादी एवं वस्त्रोद्योग विभाग देश के बड़े डिजाइनरों की मदद लेगा। 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले खादी महोत्सव में एक फैशन शो भी होगा। इसमें डिजाइनर रितु बेरी और रीना ढाका के डिजाइन किए हुए खादी के कपड़े पहनकर मॉडल्स रैंप पर उतरेंगे। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, जल्द खादी स्टोर्स पर इन डिजाइनरों के डिजाइन किए हुए कपड़े भी बिकेंगे। खादी का ब्राइडल जोड़ा फैशन शो में दिल्ली मुंबई के मॉडल्स हिस्सा लेंगे। इसके अलावा स्थानीय मॉडल्स को भी फैशन शो में मौका दिया जाएगा। फैशन शो का आयोजन फेमिना द्वारा करवाया जाएगा। खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के मुताबिक, मिस इंडिया रनर अप रहीं लखनऊ की पंखुरी गिडवानी शो स्टॉपर होंगी। फैशन शो की विशेषता खादी का ब्राइडल जोड़ा होगा। खादी विभाग को उम्मीद है कि इन डिजाइनर जोड़ों से खादी की डिमांड और अधिक बढ़ेगी। नितिन गडकरी हो सकते हैं मुख्य अतिथि फैशन शो के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हो सकते हैं। मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और विभाग के प्रमुख सचिव, नवनीत सहगल जल्द उन्हें शो के लिए आमंत्रित करेंगे। वहीं, खादी के कपड़े मौजूदा डिमांड के हिसाब से बनें, इसके लिए नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग (निफ्ट) की भी मदद ली जा रही है। इसके लिए खादी के कपड़े बनाने वाले कारीगरों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2m7YAsj
संजय गांधी अस्पताल में बन रहा सबसे बड़ा ट्रॉमा सेंटर
नई दिल्ली में बन रहा 362 बेड की क्षमता वाला ट्रॉमा सेंटर, एम्स ट्रॉमा सेंटर से भी बड़ा होगा। अभी पूरे एम्स में है। रविवार को संजय गांधी अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर बनाने का शिलान्यास कार्यक्रम हुआ। आनेवाले वक्त में यह देश का सबसे बड़ा ट्रॉमा सेंटर बन जाएगा। दिल्ली सरकार यहां पर 50 पर्सेंट बेड इमरजेंसी, ट्रॉमा केयर और आईसीयू के लिए बना रही है। इसके निर्माण से दिल्ली में एक्सिडेंट के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि अक्सर उन्हें बेड की कमी से इलाज नहीं मिल पाता। दिल्ली में सबसे पहला ट्रॉमा सेंटर दिल्ली सरकार ने 1998 में एलएनजेपी अस्पताल की मदद से सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर बनाया था। यहां बेड की कुल क्षमता सिर्फ 49 है। इसके बाद एम्स ने ट्रॉमा सेंटर खोलने की घोषणा की। साल 2006 में एम्स ने जयप्रकाश नारायण ट्रॉमा सेंटर शुरू किया। एम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वहां बेड की कुल क्षमता 243 है। इनमें 232 जनरल और 11 प्राइवेट बेड हैं। सूत्रों के अनुसार, यहां अभी 5 ऑपरेशन थियेटर हैं और लगभग 26 से 30 आईसीयू बेड हैं। इसी तर्ज पर राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने भी 2008 में ट्रॉमा सेंटर शुरू किया। छह फ्लोर की बिल्डिंग बनाई गई और यहां पर कुल 78 बेड से सेंटर शुरू किया गया। साथ में तीन ऑपरेशन थिएटर और 11 आईसीयू बेड थे। लेकिन, जिस तरह से दिल्ली में रोड एक्सिडेंट के मामले आते हैं, उसे देखते हुए यह सुविधा कम ही आंकी जा रही थी। इन तीनों ट्रॉमा सेंटर में एनसीआर के मरीजों का भी दबाव होता है। अब संजय गांधी अस्पताल में 362 बेड की क्षमता का सेंटर बनने से राहत मिलेगी। इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि इस ट्रॉमा सेंटर के अंदर आईसीयू, इमरजेंसी बेड्स भी हैं और ट्रॉमा सेंटर भी। साथ में 6 ऑपरेशन थिएटर भी हैं। मंत्री ने कहा कि आमतौर पर अस्पताल में आदमी तब जाता है, जब इमरजेंसी होती है। उसको वहां इमरजेंसी बेड मिलना चाहिए, इसलिए हमारी सरकार ने फैसला किया कि हम 40 फीसदी बेड इमरजेंसी, ट्रॉमा, आईसीयू के लिहाज से बनाएंगे।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2nGEvd6
Saturday, September 28, 2019
जम्मू: आतंकियों को इनकाउंटर से पहले वॉर्निंग दे रही महिला अधिकारी, Viral हुआ Video
जम्मू कश्मीर के बटोत में आतंकियों के सेना पर हमला कर दिया था। इसी बीच एक महिला पुलिस अधिकारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह आतंकियों को आत्मसमर्पण के लिए कह रही है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2nCrYHO
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2nCrYHO
कला ऐसी कि दुनिया ने माना लोहा, 80 की उम्र में इंटरनेशनल हो गईं उमरिया की जोधइया बाई
नाम- जोधइया बाई बैगा उम्र- 80 साल शैक्षणिक योग्यता-शून्य कला ऐसी की मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के छोटा से गांव लोढ़ा से इटली के मिलान तक का सफर किया। पढ़ें दिलचस्प कहानी...
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2ofIEVM
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2ofIEVM
त्रिपुरा: मंदिरों में पशुओं की बलि पर लगाई गई रोक, HC के फैसले पर मिली-जुली प्रतिक्रिया
त्रिपुरा हाईकोर्ट ने मंदिरों में पशुओं की बलि पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2oh2m3r
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2oh2m3r
दृष्टिबाधित रुक्मणी वाकरे को याद हैं 109 ट्रेनों के नाम-नंबर, यादाश्त देख दंग रह जाते हैं लोग
यूं तो वे दृष्टिबाधित हैं लेकिन स्मरण शक्ति ऐसी कि यहां से गुजरने वाली सभी 109 ट्रेनों के नाम नंबर किस प्लेटफार्म पर आएगी कितनी देर रुकेगी कब तक छूटेगी सब जुबान पर रहता है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2lZiYvI
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2lZiYvI
Bajrang Dal का डांडिया और गरबा आयोजकों को आदेश, कहा- प्रवेश के लिए आधार कार्ड करें अनिवार्य
बजरंग दल ने नवरात्रि के दौरान होने वाले समारोहों में गैर हिंदू समुदाय के लोगों का प्रवेश रोकने के लिए सभी डांडिया और गरबा आयोजकों से आधार कार्ड अनिवार्य करने को कहा है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2nuK9Pr
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2nuK9Pr
कैंट: बीजेपी के गढ़ में विपक्ष को नए चेहरों पर भरोसा
लखनऊ बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले कैंट विधानसभा के उपचुनाव में विपक्ष ने इस बार नए चेहरों पर भरोसा जताया है। बीएसपी और कांग्रेस के बाद अब इसी भरोसे को लेकर एसपी ने भी मेजर आशीष चतुर्वेदी पर दांव चला है। एसपी ने मेजर को मैदान में उतारकर बीजेपी के राष्ट्रवाद पर पैंतरा खेला है तो सैन्यकर्मियों और सवर्ण वोट में भी सेंध लगाने की भी जुगत भी है। पिछले विधानसभा चुनाव में कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर रीता बहुगुणा जोशी ने जीत हासिल की थी। प्रयागराज से उनके सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई है। इस सीट के उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। लेकिन कांग्रेस, बीएसपी और एसपी ने अपने प्रत्याशी उतारकर यह संकेत दिया है कि वे उपचुनाव नए चेहरों पर ही लड़ेंगे। कांग्रेस के दिलप्रीत सिंह कैंट के वोटरों के लिए नया चेहरा हैं। वहीं, बीएसपी के प्रत्याशी अरुण द्विवेदी पिछले विधानसभा चुनाव में लखनऊ उत्तर सीट से भाग्य आजमा चुके हैं। पर, वह भी कैंट के लोगों के लिए नए ही हैं। इसी तरह एसपी ने पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा को के बजाए मेजर आशीष चतुर्वेदी पर दांव खेला है। भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ के अध्यक्ष मेजर आशीष की दखल सैन्य परिवारों में जरूर है, लेकिन बाकी वोटरों के लिए उनका चेहरा बिल्कुल नया हैं। अपने प्रत्याशी को नहीं जानते ज्यादातर एसपी नेता आशीष चतुर्वेदी को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद एसपी में भी गहमागहमी है। एनबीटी ने एसपी के कई पदाधिकारियों से बात की तो ज्यादातर ने कहा कि वे प्रत्याशी को जानते ही नहीं। नाम न छापने की शर्त पर कई ने कहा कि एसपी की स्थिति पहले से अच्छी नहीं है। ऐसे में अपने कॉडर पर भरोसा करने के बजाए नए चेहरे को टिकट देना समझ से परे है। 'पार्टी नहीं, प्रत्याशी देखकर वोट करे जनता' एसपी प्रत्याशी मेजर आशीष चतुर्वेदी ने एनबीटी को बताया कि वह भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के बारे में कई बार एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले थे। अखिलेश ने वादा किया था कि मौका मिलने पर उन्हें विधानसभा का रास्ता दिखाएंगे। लिहाजा कैंट उपचुनाव में उन्हें टिकट दिया। मेजर आशीष भूतपूर्व सैनिक कल्यण संघ के अध्यक्ष होने के साथ आरटीआई सेल के चेयरमैन हैं। बकौल आशीष, मैं जनता के बीच यह संदेश लेकर जाऊंगा कि वे पार्टी को नहीं, बल्कि प्रत्याशी को देखकर वोट दें। ...तो क्या बाहरी के हाथों में जाएगी कैंट विधानसभा कैंट विधानसभा उप चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, अवध प्रांत अध्यक्ष सुरेश तिवारी और पूर्व एमएलसी अरविंद कुमार त्रिपाठी उर्फ गुड्डू ने फॉर्म खरीदे हैं। अरविंद बीजेपी के एक कद्दावर मंत्री के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। वह कभी बीएसपी से एमएलसी थे। पार्टी से जुड़े लोगों के मुताबिक, नामांकन फॉर्म के जरिए सामने आई दावेदारी पर गौर नहीं किया गया तो कैंट विधानसभा बाहरी हाथों में भी जा सकती है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2nvUQkX
Subscribe to:
Posts (Atom)