मुंबई मुंबई और आसपास के कई इलाकों में शुक्रवार रात को भारी बारिश हुई जिससे शनिवार की सुबह सड़कों पर भारी जलभराव के साथ हुई। मौसम विभाग ने सोमवार तक शहर में भारी बारिश की चेतावनी दी है और रविवार को रेड अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई के अलावा घाटों समेत पश्चिम और मध्य महाराष्ट्र के इलाकों में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 4-5 अगस्त को भारी से बेहद भारी बारिश कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के कई इलाकों में हो सकती है। शुक्रवार रात को हुई भारी बारिश के कारण मलाड, अंधेरी और दहीसर सबवे में यातायात प्रभावित है। 8:41 a.m. : मुंबई-गोवा हाइवे पर भूस्खलन के बाद रास्ता साफ करने का काम जारी। रायगड़ के मौजे धमनदेवी गांव के पासशुक्रवार रात भारी बारिश के कारण हो गया था भूस्खलन। 8: 30 a.m. : मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने लोगों से तटों के पास सावधान रहने और समुद्र में नहीं जाने की अपील की है। दोपहर 1:44 बजे करीब 4.90 मीटर ऊंची हाई टाइड का अनुमान है। मदद के लिए तट पर मौजूद लाइफ गार्ड्स की मदद लें या 1916 या 101 पर संपर्क करें। 8:20 a.m. : पालघर में भारी बारिश के बाद सड़कों और घरों में लबालब भरा पानी। 8: 12 a.m. : भारी बारिश के कारण जोगेश्वरी में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर जलभराव। 0: 28 a.m. : रायगड़ के मौजे धमनदेवी गांव के पास शुक्रवार रात को भारी बारिश के कारण भूस्खलन, मुंबई-गोवा हाइवे ट्रैफिक के लिए बंद। पुलिस और प्रशासन रास्ता साफ करने में जुटा।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2yycQxl
No comments:
Post a Comment