Thursday, August 1, 2019

उन्नाव: दिल्ली नहीं लखनऊ में ही इलाज चाहता है परिवार

लखनऊ उन्नाव कांड में सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा था कि परिवार से बात करके पीड़िता को इलाज के लिए दिल्ली लाया जा सकता है। हालांकि अब पीड़ित परिवार ने साफ कर दिया है कि वे लखनऊ के केजीएमयू में ही इलाज करना चाहते हैं। परिवार ने यह भी कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट चाहे तो दिल्ली से इलाज के लिए विशेषज्ञों का एक पैनल लखनऊ भेज सकता है। परिवार के सदस्यों ने कहा कि उन्हें केजीएमयू के डॉक्टरों पर पूरा भरोसा है। उधर, डॉक्टरों ने भी अपना पूरा प्रयास करने का आश्वासन दिया है। पीड़िता के परिवारवालों ने कहा, 'दिल्ली बहुत दूर है। वहां कोई रिश्तेदार या संपर्क वाला नहीं है। ऐसे में वहां इलाज कराना आसान नहीं है।' पढ़ेंः मां बोलीं इलाज से हैं संतुष्ट पीड़िता की मां ने बताया कि वह लखनऊ में इलाज से संतुष्ट हैं और यहीं पर इलाज जारी रखना चाहती हैं। उन्होंने कहा, 'डॉक्टरों ने मुझे बताया कि वह जल्द ही ठीक हो जाएगी। उन्होंने उसके गले में चीरा लगाया है और सांस लेने के लिए एक पाइप लगा दिया है। मैं चाहती हूं कि मेरी बेटी का इलाज यहीं पर हो। हम दिल्ली में किसी को भी नहीं जानते हैं। हम इलाज के साथ के अन्य व्यवस्थाएं कैसे करेंगे?' पढ़ेंः SC ने केजीएमयू के डॉक्टरों से पूछे थे दो सवाल गुरुवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक अधिकारियों सहित पांच डॉक्टरों का एक मेडिकल बोर्ड दोपहर में एक साथ बैठा और पीड़िता की हालत पर सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट भेजी। केजीएमयू के एक अधिकारी ने कहा, 'किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से दो बातें पूछी गई थीं। पहला सवाल था कि क्या रेप पीड़िता और वकील दिल्ली शिफ्ट किए जाने की स्थिति में हैं? इसके जवाब में यूनिवर्सिटी ने कहा कि हां दोनों को दिल्ली शिफ्ट किया जा सकता है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने दूसरा सवाल किया कि क्या केजीएमयू दोनों मरीजों को उचित इलाज दे रहा है, जिसका जवाब भी सकारात्मक था।' पढ़ेंः इसलिए भी दिल्ली नहीं जाना चाहता पीड़ित परिवार पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने कहा कि परिवार को दिल्ली में कोई नहीं जानता है। इधर, बुरे समय में भी, लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव और अन्य जिलों से रिश्तेदार हमारी मदद के लिए आए हैं। दिल्ली में यह सब कैसे संभव होगा? उन्होंने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट चाहे तो विशेषज्ञ डॉक्टरों का एक पैनल इलाज के लिए दिल्ली से यहां भेज सकता है। इस खबर को


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2OAVz1k

No comments:

Post a Comment