Tuesday, August 27, 2019

रविदास मंदिर: जंतर मंतर पर 30 अगस्‍त से धरना

नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर डीडीए ने 10 अगस्त को तुगलकाबाद में हमदर्द यूनिवर्सिटी के पास जहांपनाह फॉरेस्ट एरिया में स्थित संत रविदास के जिस मंदिर को तोड़ा था, उसको लेकर मंदिर का कामकाज संभालने वाली गुरु रविदास जयंती समारोह समिति एक बार फिर आंदोलन शुरू करने जा रही है। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संत सुखदेव वाघमारे महाराज ने मंगलवार को दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की है कि शुक्रवार, 30 अगस्त की सुबह 10 बजे से जंतर मंतर पर संत रविदास के अनुयायी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। उन्होंने मांग रखी है कि जिस जगह मंदिर था, वहीं पर नया मंदिर बनाने का रास्ता क्लियर किया जाए। इसके अलावा 21 अगस्त को तुगलकाबाद में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान जितने भी लोगों को गिरफ्तार किया गया था, उन्हें बिना किसी शर्त के रिहा किया जाए और डीडीए के जिन अधिकारियों की गलती की वजह से यह पूरा मामला बिगड़ा, उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए विभागीय कार्रवाई की जाए। कांग्रेस सांसदों ने सुप्रीम कोर्ट में दी अर्जी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा गया है कि तोड़े जाने की जगह पूजा का अधिकार मिलना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट में तुगलकाबाद में रविदास मंदिर को तोड़ने के मामले में कांग्रेस के दो सांसदों की ओर से अर्जी दाखिल की गई है। वाघमारे ने कहा कि हमने तमाम संगठनों और संस्थाओं से अपील की है कि वे भी इस लड़ाई में हमारा साथ दें। हालांकि उन्होंने बताया कि साथ दे रहे सभी संगठनों से वे अपील करेंगे कि शांतिपूर्वक तरीके से इस लड़ाई में उनका साथ दें। उन्होंने बताया कि अकाल तख्त से भी मदद की अपील की है। 21 अगस्त को तुगलकाबाद में हुए हिंसक प्रदर्शन के बारे में वाघमारे ने आशंका जताई कि उनके शांतिपूर्ण आंदोलन को बदनाम करने के लिए कुछ शरारती तत्व भीड़ में घुस गए और उन्होंने ही हिंसा की शुरुआत की, जिसका खामियाजा समुदाय के दूसरे लोगों को भुगतना पड़ा। जो वहां मौजूद थे और उस स्थान पर जाकर माथा टेकना चाहते थे, जहां मंदिर था। बीजेपी, आरएसएस पर आरोप गुरु रविदास जयंती समारोह समिति के पदाधिकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस के कुछ लोग उस संस्था को खुद चलाना चाहते हैं, जो इतने दिनों से उस मंदिर का कामकाज देख रही है। इसीलिए जानबूझकर षड्यंत्र के तहत यह सब किया गया है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/326R7cl

No comments:

Post a Comment