नई दिल्ली दिल्ली में गुरुवार देर रात बड़ा हादसा हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार विकासपुरी फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। बताया जा रहा कि इस कार की स्पीड काफी तेज थी इसी दौरान ड्राइवर ने संतुलन खो दिया। जिसकी वजह से फ्लाईओवर पर कार की टक्कर एक दूसरी गाड़ी से हुई और फिर ये कार फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गुरुवार देर रात करीब 11 बजे पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी आउटर रिंग रोड इलाके की है। जानकारी के मुताबिक, विकासपुरी फ्लाईओवर से गिरकर जो गाड़ी हादसे का शिकार हुई है वो काफी तेज रफ्तार में थी। अचानक ही कार के ड्राइवर ने गाड़ी से कंट्रोल खो दिया, जिसकी वजह से पहले इस कार ने एक दूसरी कार को टक्कर मारी, फिर फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। फ्लाईओवर से उछलकर नीचे गिरी कारहादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस गाड़ी का हादसा हुआ वो होंडा सिटी कार बताई जा रही है। फ्लाईओवर से नीचे गिरने के बाद हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन घायलों को दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटीप्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज रफ्तार कार की दूसरी कार से टक्कर के बाद ये फ्लाईओवर से नीचे गिरी। गनीमत ये रही कि जिस समय ये कार गिरी वहां कोई मौजूद नहीं था। वहीं पुलिस ने मामले में सीसीटीवी फुटेज के जरिए भी हादसे की जांच कर रही है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3gBHYiI
No comments:
Post a Comment