Sunday, August 30, 2020

लखनऊ: पुलिस और पिता के अलग-अलग दावे से उलझी डबल मर्डर की गुत्थी

लखनऊ यूपी की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास से कुछ दूरी पर सरकारी आवास में रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक राजेश दत्त बाजपेई की पत्नी व बेटे की हत्या के आरोप में उनकी नाबालिग बेटी को डॉक्टरों के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। अब तक की छानबीन में पुलिस नाबालिग बेटी को हत्यारा मान रही है। पुलिस के अनुसार सोमवार को उसे जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस बीच निदेशक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। दिल्ली में रेलवे बोर्ड में तैनात कार्यकारी निदेशक आरडी बाजपेई का गौतमपल्ली में विवेकनंद मार्ग-1 पर सरकारी बंगला है। यहां पत्नी मालिनी (45), बेटा सर्वदत्त बाजपेयी (19) व बेटी रहते थे। पत्नी व बेटे की शनिवार दोपहर सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस को दोनों के खून से लथपथ शव बेड पर पड़े मिले थे। घर में बेटी (15) मौजूद थी। उसकी मनोदशा, घर के अंदर के हालात व परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को नाबालिग बेटी पर शक हुआ था। किशोरी ने मानी मां व भाई की हत्या की बात रिश्तेदारों के सामने पूछताछ में भी किशोरी से मां व भाई की हत्या करने की बात स्वीकारी थी। पुलिस ने नैशनल लेवल की शूटर आरोपी की निशानदेही पर उसके कमरे से पिस्टल और खोखे बरामद किए। डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा के मुताबिक राजेश दत्त बाजपेई शनिवार को ही लखनऊ आ गए थे। पुलिस ने उनके सामने भी बेटी से पूछताछ की थी। इस दौरान उसने हत्या की बात स्वीकारी थी। पुलिस ने दर्ज किया डबल मर्डर का केस उधर, आरडी बाजपेई ने रात में ही तहरीर दी। हालांकि बेटी को नामजद न करते हुए अज्ञात लोगों के हमले से पत्नी और बेटे की मौत की बात लिखी थी। इसके बाद पुलिस ने डबल मर्डर का केस दर्ज कर लिया। पोस्टमॉर्टम के बाद रविवार को मां और बेटे के शव सरकारी आवास लाए गए। सूत्रों के अनुसार इस दौरान किशोरी से मां और भाई का शव देखने के लिए कहा गया, पर वह हिम्मत नहीं जुटा सकी। अस्पताल में रखी गई किशोरीडीसीपी ने बताया कि किशोरी के दाएं हाथ पर ब्लेड से वार के 100 से अधिक घाव हैं। माना जा रहा है कि वार शनिवार को ही किए गए। दाएं हाथ पर पट्टी भी बंधी थी। इसके अलावा बाएं हाथ पर भी ब्लेड से वार के कई पुराने निशान हैं। इतना ही नहीं उसने बाथरूम के शीशे पर जैम से ‘डिसक्वॉलिफाइड ह्यूमन’ लिखा और फिर शीशे पर भी गोली मारी थी। उसकी कॉपी और डायरी के कुछ पन्नों पर रोते हुए इमोजी बने थे। सोमवार को किशोरी को जुवेलाइन कोर्ट में किया जाएगा पेश पूछताछ के दौरान किशोरी ने भूत-प्रेत के सपने आने की बात कही। इसके अलावा यह भी बताया था कि भूत दिखता है। ऐसे में उसके डिप्रेशन में होने के कारण कोर्ट के सामने पेश नहीं किया जा सका और अस्पताल में डॉक्टरों के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। डीसीपी ने बताया कि मेडिकल के बाद सोमवार को किशोरी को जुवेलाइन कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने ली आरोपी की डायरी पुलिस ने क्राइम सीन से आरोपी के फुटप्रिंट, जैम की बॉटल से फिंगर प्रिंट, बाथरूम व अन्य स्थानों से कई अन्य साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस ने लिखावट मिलाने के लिए आरोपी की डायरी भी ले ली है। पिस्टल से भी फिंगर प्रिंट लिए गए हैं। पिस्टल को बैलिस्टक जांच के लिए भेजा जाएगा।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3hIrcQp

No comments:

Post a Comment