लखनऊ केंद्र सरकार ने शनिवार को अनलॉक 4 की गाइडलाइन जारी कर दी हैं। इसमें अहम बात यह है कि 7 सितंबर से देशभर में मेट्रो सेवाएं शुरू करने को हरी झंडी दे दी है। इसके साथ ही करीब साढ़े 5 महीने बाद लखनऊ और नोएडा मेट्रो के संचालन का रास्ता भी साफ हो गया है। रविवार को यूपी सरकार भी राज्य के लिए अनलॉक 4 की गाइडलाइन जारी कर सकती है। उम्मीद है कि यूपी सरकार भी केंद्र की तर्ज पर ही दिशानिर्देश जारी करेगी। वैसे भी इस बार केंद्र ने साफ किया है कि राज्य अपनी मर्जी से लॉकडाउन नहीं लगा सकेंगे। ऐसे में यह भी हो सकता है कि राज्य में चल रहे वीकेंड लॉकडाउन यानि शनिवार, रविवार लॉकडाउन के लिए उसे केंद्र से मंजूरी लेनी पड़े। यूपी में इन चीजों की मिल सकती है मंजूरी -21 सितंबर से सामाजिक/शैक्षणिक/खेल/मनोरंजन/सांस्कृतिक/धार्मिक/ राजनैतिक कार्यक्रम में 100 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी जा सकेगी। हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, हैंडवॉश, थर्मल स्कैनिंग जरूरी होंगे। -सिनेमाघर और मल्टिप्लेक्स बंद, मगर 21 सितंबर से ओपन एयर थिअटर को अनुमति -कंटेनमेंट जोन्स में 30 सितंबर 2020 तक लॉकडाउन में किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। -अंतरराज्यीय और अंतर्राज्यीय आवागमन पर किसी तरह की रोक नहीं होगी। -21 सितंबर से 50% टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए स्कूल खोलने की इजाजत -21 सितंबर से टीचर्स से सलाह लेने के लिए 9वीं से 12वीं तक के छात्र स्वेच्छा से स्कूल जा सकेंगे (कंटेनमेंट जोन के बाहर) - 21 सितंबर से टेक्निकल और प्रफेशनल प्रोग्राम्स (जिनमें लैब या प्रैक्टिकल की जरूरत है) वाले पोस्ट ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स और पीएचडी के स्टूडेंट्स के लिए उच्च शिक्षा संस्थान खोले जा सकेंगे।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3jqn2wZ
No comments:
Post a Comment