लखनऊ उत्तर प्रदेश के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की क्रिटिकल केयर मेडिसिन यूनिट (सीसीएम) में तैनात एक स्टाफ नर्स में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। नक्खास की रहने वाली नर्स में शुक्रवार से वायरस के लक्षण सामने आने लगे थे। रविवार को आई जांच रिपोर्ट में नर्स के कोरोना पॉजिटिव होने पर उन्हें तत्काल आइसोलेशन वॉर्ड में ऐडमिट कर दिया गया। सीसीएम को भी बंद कर दिया गया है। केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ़ सुधीर सिंह के मुताबिक, नर्स के सीधे संपर्क में आए डॉक्टरों और हेल्थ स्टॉफ समेत 25 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। रिपोर्ट सोमवार को आएगी। सीसीएम यूनिट में नए मरीजों की भर्ती बंद कर दी गई है। डॉ. सुधीर ने बताया कि सीसीएम में जो मरीज पहले से मौजूद हैं उन्हें डॉक्टरों की रिपोर्ट आने के बाद शिफ्ट किया जाएगा। पूरी यूनिट को सैनिटाइज करवाया जाएगा। नर्स के संबंध में सीएमओ को भी सूचना दे दी गई है ताकि उनके परिवार व घर के आसपास के लोगों को क्वारंटाइन कर जांच की जा सके। प्रदेश में 80 नए मरीज यूपी में रविवार को 80 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें लखनऊ के अलावा सहारनपुर, कानपुर में 21-21, वाराणसी में 11, हापुड़ में 7, गाजियाबाद में 5, नोएडा में 4, अलीगढ़ में 2 और जालौन, बहराइच, श्रावस्ती, संभल, मुजफ्फरनगर, बदायूं, मथुरा व आगरा में 1-1 मरीज मिला। इस दिन 66 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया। यह प्रदेश में एक दिन में डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2VVw0bC
No comments:
Post a Comment