Tuesday, April 28, 2020

मुंबई: 'मंत्रालय' में मिले कोरोना के 4 पॉजिटिव केस

मुंबई महाराष्ट्र में वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच कोरोना का इन्फेक्शन यहां मंत्रालय में भी पहुंच गया है। मंत्रालय के चार कर्मचारी कोरोना पॉजेटिव पाए गए हैं। इसके बाद अगले दो दिन के लिए मंत्रालय बंद कर दिया गया है। दूसरी ओर, कोरोना से पिछले चार दिन में तीन सिपाहियों की मौत के कारण अगले आदेश तक मुंबई में ऐसे पुलिसवालों को घर में ही रहने को कहा गया है, जो 52 साल से ज्यादा उम्र के हैं और जिनका अलग-अलग बीमारियों की वजह से पहले से इलाज चल रहा है या जो 55 साल से ज्यादा उम्र के हैं। 107 पुलिसकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव पुलिस प्रवक्ता प्रणय अशोक ने बताया कि यह फैसला मुंबई के पुलिस कमिश्नर ने किया है। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस से 20 अधिकारियों सहित 107 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। उनमें से अधिकतर मुंबई के हैं। मंत्रालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि जो चार कर्मचारी कोरोना पॉजेटिव पाए गए हैं, उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। 29 और 30 अप्रैल को बंद रहेगा मंत्रालय सामान्य प्रशासन विभाग के उच्चाधिकारी सीताराम कुंटे ने एक सर्कुलर में कहा कि मंत्रालय सैनिटाइजेशन के लिए 29 और 30 अप्रैल को बंद रहेगा। वैसे भी मंत्रालय में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से न्यूनतम संख्या में कर्मचारियों के साथ काम किया जा रहा है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2W8B78n

No comments:

Post a Comment