मुंबई महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मरीजों () की संख्या के बीच एक अच्छी खबर आई है। मुंबई में एक पांच दिन के एक बच्चे ने कोरोना को हरा दिया है। चैंबूर के इस बच्चे की कोरोना () रिपोर्ट दो दिन पहले पॉजिटिव आई थी। तब वह केवल तीन दिन का और देश का सबसे छोटा कोरोना पॉजिटिव बच्चा था। अब दोबारा कस्तूरबा अस्पताल में जांच करने पर बच्चे और उसकी मां की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को बच्चे की फिर जांच की जाएगी और उस रिपोर्ट के अनुसार आगे फैसला किया जाएगा। बच्चे के पिता ने बताया, ‘बुधवार को हमें कस्तूरबा लाए जाने के बाद हम तीनों (पति-पत्नी और बच्चा) का फिर सैंपल लिया गया। उसकी रिपोर्ट गुरुवार को आई।' पढ़ें: आज एक बार होगी जांचउन्होंने बताया, 'डॉक्टर ने बताया कि तीनों की रिपोर्ट नेगेटिव है, लेकिन शुक्रवार को फिर टेस्ट किया जाएगा। अगर वह रिपोर्ट भी नेगेटिव आती है, तो डिस्चार्ज पर फैसला किया जा सकता है।’ नाम न लिखने की शर्त पर बीएमसी से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल प्राइवेट लैब द्वारा जिन सैंपल को पॉजिटिव बताया जाता है, उसे हम एक बार फिर जांचते हैं। कोरोना मरीज के बगल वाला मिला बेड बच्चे के पिता ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनके बच्चे को बेहतर इलाज मिले। उन्होंने कहा, ‘जिस अस्पताल में मेरी पत्नी की डिलिवरी हुई थी, वहां उसे कोरोना पॉजिटिव मरीज के बगल में बेड दिया गया था। इसके कारण यह सब हुआ। फिलहाल बच्चे और पत्नी की हालत ठीक है। हम सरकार से अपील कर रहे हैं कि हमारे बच्चे को बेहतर इलाज मिले। साथ ही, इसके लिए जिम्मेदार निजी अस्पताल पर भी कार्रवाई हो।’ पढ़ें: निजी अस्पताल किया गया सील बता दें कि बीएमसी ने फिलहाल उस निजी अस्पताल को सील कर दिया है, जहां से बच्चे में कोरोना फैलने की आशंका जताई जा रही है। महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस से 88 और लोगों के संक्रमित पाए जाने के साथ अब तक 423 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और मृतकों की संख्या 21 हो चुकी है। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार शाम के बाद से पांच लोगों की मौत की सूचना मिली है। इसमें एक महिला भी है । मुंबई में चार व्यक्ति और पुणे में एक व्यक्ति की मौत के साथ मृतकों की संख्या 21 हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि उपचार के बाद ठीक होने पर 42 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। महाराष्ट्र में जितने मामले आए हैं उसमें सबसे ज्यादा संक्रमित लोगों की संख्या मुंबई में है। यहां पर 235 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/348v07v
No comments:
Post a Comment