Thursday, April 30, 2020

ग्वालियर में पूर्व मंत्री तोमर के बेटे ने पुलिस को धमकाया फिर माफी मांगी

दोपहर में बगैर मास्क पकड़ा था शाम को कटवाया चालान। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर बेटे को लेकर पहुंचे पुलिस के पास।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/3d5eN6C

सीआरपीएफ कमांडो की गिरफ्तारी में कर्नाटक पुलिस का दारोगा निलंबित

23 अप्रैल को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडो सचिन के साथ मास्क पहनने के मुद्दे पर सादलगा थाने के पुलिसकर्मियों से कहासुनी और मारपीट हो गई थी।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2WcSXHy

लघु वनोपज की खरीदारी में छत्तीसगढ़ बना देश का नंबर वन राज्य

केंद्रीय एजेंसी ट्राईफेड ने जारी किए आंकड़े। दूसरे नंबर पर झारखंड और तीसरे पर ओडिशा।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2SonQaK

कोविड-19 बदलेगा स्वास्थ्य का मिजाज, घरों में होगा इलाज; इन्‍हें मिलेगा लाभ

Covid-19 कोरोना के बढ़ते प्रसार के बीच विभिन्न देशों में अस्पताल की जगह घर पर इलाज को तरजीह दी जा रही है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2z0XPHy

lockdown: श्रीलंका से आए शरणार्थियों को करना पड़ा रहा दिक्कतों का सामना, नहीं रहा कमाई का साधन

चेन्नई में रहने वाले कुछ श्रीलंकाई शरणार्थियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/3d5jrkZ

भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केस 35 हजार के पार, अब तक 1147 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 35043 और मरनेवालों की संख्‍या 1147 पहुंच गई है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2KQoWIc

उद्धव के लिए CM जैसी कीमती हुई MLC कुर्सी

मुंबई महाराष्ट्र में कोरोना संकट के बीच नया संवैधानिक संकट खड़ा होता दिख रहा है। एक ओर जहां राज्यपाल कोटे से एमएलसी मनोनीत होने के लिए मुख्यमंत्री इंतजार कर रहे थे। वहीं गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने मामले में गेंद चुनाव आयोग के पाले में डाल दी है। उद्धव के लिए एमएलसी बनना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि अगर उन्हें विधान परिषद की कुर्सी नहीं मिलती है तो आने वाली 27 मई को उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी भी छोड़नी पड़ेगी। उद्धव फिलहाल विधानमंडल के किसी सदन के सदस्य नहीं हैं। 28 नवंबर 2019 को उन्होंने सीएम की शपथ ली थी। लिहाजा उन्हें शपथ ग्रहण के छह महीने के भीतर यानी 28 मई से पहले विधानसभा या विधानपरिषद के सदस्य के रूप में निर्वाचित होना जरूरी है। गवर्नर कोश्यारी ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र दरअसल गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एमएलसी नामित करने पर फैसला टाल दिया और गेंद चुनाव आयोग के पाले में डाल दी। जानकारी के मुताबिक, भगत सिंह कोश्यारी ने चुनाव आयोग को पत्र लिख चुनाव कराने की मांग की है। गवर्नर ने चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र में कहा है कि वह जल्द से जल्द महाराष्ट्र विधान परिषद की खाली पड़ी 9 सीटों पर चुनाव कराए। अब अगर चुनाव आयोग गवर्नर के अनुरोध को स्वीकार कर लेता है तो 27 मई से पहले राज्य में चुनाव हो सकते हैं। जल्द फैसला करे चुनाव आयोग: गवर्नर गवर्नर कोश्यारी ने अपने पत्र में लिखा है, 'महाराष्ट्र में चुनाव हो सकते हैं, क्योंकि केंद्र सरकार ने देश में लॉकडाउन के दौरान कई छूट और उपायों की घोषणा की है और चुनाव कराने संबंधी कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं।' कोश्यारी ने कहा है कि चूंकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य विधानमंडल के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं और उन्हें 28 मई 2020 से पहले परिषद में चुने जाने की आवश्यकता है। ऐसे में चुनाव आयोग अपनी ओर से जल्द से जल्द इस पर फैसला करे। ... तो उद्धव को देना होगा इस्तीफा इससे पहले कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र की 24 अप्रैल को खाली होने वाली 9 विधान परिषद सीटों के चुनाव को अनिश्चित समय के लिए आगे बढ़ा दिया था। अब अगर चुनाव आयोग विधान परिषद की सीटों के लिए चुनाव कराने को लेकर तैयार नहीं हुआ तो उद्धव को 27 मई को इस्ताफी देना पड़ सकता है। हालांकि इसके बाद वह दोबारा से शपथ ले सकते हैं।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3bU2KsA

लॉकडाउन के 1.5 महीने बाद यूपी सुरक्षित: योगी

प्रवीण कुमार, लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM Yogi Adityanath) का कहना है कि प्रदेश सरकार के रेड जोन (Red Zone) और ऑरेंज जोन (Orange Zone) के लिए विस्तृत प्लान बना रही है। सीएम योगी के मुताबिक, कोरोना की चेन तोड़ने के लिए इन्फेक्शन रोकना जरूरी है, तभी हम आगे बढ़ सकते हैं। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए प्रवीण कुमार को दिए इंटरव्यू में सीएम योगी ने यह भी माना कि अगले चरण में प्रवासियों (Migrant workers) को संभालना, उनकी टेस्टिंग (Covid-19 Test) करना और धीरे-धीरे काम-धंधे को पटरी पर लाना एक बड़ी चुनौती है। सवाल: लॉकडाउन के डेढ़ महीने और कोरोना के लगभग 2150 मामले सामने आने के बाद यूपी की हालत क्या है? क्या यहां कोरोना पीक पर पहुंच गया है या पहुंचने वाला है? जवाब: फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 1600 ऐक्टिव केस हैं। डेढ़ महीने तक लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के बाद हम कह सकते हैं कि उत्तर प्रदेश सुरक्षित है। प्रदेश में पहला केस आने के साथ ही हमने काम शुरू कर दिया था। 22 मार्च को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का ऐलान किया तो यूपी के 16-17 जिले पहले से ही लॉकडाउन में थे। इतने बड़े और ज्यादा जनसंख्या वाले प्रदेश में अभूतपूर्व कदम उठाने पड़े। दूसरी बात कि हमें दिहाड़ी मजदूरों के लिए काम करना था क्योंकि लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर उन्हीं पर पड़ेगा। अब मैं कह सकता हूं कि मेरी टीम ने शानदार काम किया। यह टीम वर्क का ही काम है कि यूपी अब सुरक्षित है। अगले चरण में चुनौती यह है कि बंद पड़ी चीजों को कैसे खोला जाए और प्रदेश में आने वाले प्रवासियों को कैसे संभाला जाए। सवाल: यूपी में लगभग 10 लाख प्रवासी आ सकते हैं, उसके लिए आपकी क्या योजना है? क्या आपको लगता है कि वे यहीं रुक जाएंगे या स्थिति सुधरने पर वे फिर लौट जाएंगे? जवाब: यह हमारे लिए एक मौका है। मैंने अपने मंत्रियों और अधिकारियों से चर्चा की है। हम मान रहे हैं कि जो कामगार लौटकर आ रहे हैं, उनके पास कोई ना कोई कौशल जरूर है। हम उनका इस्तेमाल उत्तर प्रदेश में कर सकते हैं। मैंने इसपर काम करने के लिए कैबिनेट और अधिकारियों के स्तर पर समिति भी बना दी है। सवाल: जैसा कि आपने 15 लाख नौकिरयां देने का वादा क्या है, क्या है वास्तविकता में संभव है? जवाब: हमारे पास MSME की 90 लाख यूनिट्स हैं। हॉटस्पॉट को छोड़कर वे या तो चल रही हैं या जल्द ही शुरू हो जाएंगी। ज्यादातर कामगार वहीं काम कर सकते हैं। कुछ कामगार वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रॉडक्ट के तहत भी काम पा सकेंगे। एनजीओ सेक्टर काफी बड़ा है। हमने मनरेगा में पहले ही 8 लाख नौकरियां दी हैं। ऐसे में 15 लाख नौकरियां बड़ी समस्या नहीं हैं। हम इस स्थिति में हैं कि हम ऐसा कर सकते हैं। जब तक उन्हें काम नहीं मिलता, तब तक के लिए हमने उन्हें खाना देने का इंतजाम किया है। सवाल: क्या उन्हें लाने से पहले स्क्रीनिंग और टेस्ट किया जाएगा? क्या हमारे पास इतनी टेस्ट किट हैं? जवाब: लोगों को वापस लाते समय हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि हम इन्फेक्शन ना ले आएं। ऐसे में जिनके अंदर भी लक्षण दिखेंगे, उन्हें 14 दिन क्वारंटीन किया जाएगा। पॉजिटिव मिलने वाले लोगों को अस्पताल भेजा जाएगा। हमारे पास L1, L2 और L3 कैटिगरी को मिलाकर 52,000 बेड्स मौजूद हैं। सवाल: ग्रीन जोन्स में कुछ छूट मिल रही है। लेकिन नोएडा और गाजियाबाद के बड़े उद्योग-धंधे वाले इलाके अभी भी रेड जोन में हैं। क्या राज्य सरकार के पास ऐसी कोई रणनीति है कि रेड जोन वाले इलाकों को भी खोला जाए? जवाब: हम कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। हम रेड और ऑरेंज जोन के लिए भी व्यापक प्लान पर काम कर रहे हैं। पहला काम है कि जोन की सही पहचान हो। हम चरणबद्ध छूट देंगे। सवाल: हॉटस्पॉट्स के लिए क्या रणनीति होने वाली है? क्या इसे अब सीलिंग से टेस्टिंग और स्क्रीनिंग की ओर ले जाया जाएगा? जवाब: बिलकुल, आगे का रास्ता टेस्टिंग और स्क्रीनिंग से होकर ही गुजरता है। जब यह समस्या शुरू हुई तो हमारे पास सिर्फ एक लैब थी, जिसमें हरदिन 50 सैंपल टेस्ट करने की क्षमता थी। अब हमारे पास 17 लैब्स हैं, जिनमें प्रतिदिन 500 टेस्ट हो रहे हैं। हम पहले ऐसे राज्य थे, जहां पूल टेस्टिंग शुरू की गई। सवाल: कोरोना के खिलाफ इस जंग में आपके लिए सबसे मुश्किल वक्त क्या था? जवाब: चुनौतियों का सामना करना अब हमारी आदत बन गई है। इसलिए ऐसा कुछ कठिन नहीं है। ऐसा इसलिए भी है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में काम करते हैं। कई बाद भावुकता भरा तनाव हो जाता है। हमें उस वक्त काफी दुख हुआ, जब 28-29 मार्च को दिल्ली से लाखों मजूदर अचानक अपने घर जाने के लिए पैदल चल पड़े। यह काफी मुश्किल भरा वक्त थे। इन लोगों को घर पहुंचाने का इंतजाम करना एक बड़ी चुनौती थी। ईश्वर की कृपा से हम यह काम पूरा कर सके। अब नोएडा और यूपी सुरक्षित है। सवाल: शुरुआत में आगरा मॉडल की काफी तारीफ हुई लेकिन वहां केस लगातार बढ़ रहे हैं। जवाब: आगरा में अब हालात काबू में हैं। तीन अस्पतालों के कारण वहां स्थिति बिगड़ गई। इसलिए हमने स्पष्ट कर दिया है कि जो अस्पताल कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर सकते हैं, वही इमर्जेंसी सेवाएं चालू रखें। जनरल ओपीडी अभी भी चालू नहीं है। हमने अस्पतालों को कहा है कि वे टेलीमेडिसिन की सेवा जारी रखें। कई जिलों में यह सेवा काम कर रही है। सभी जिलों में अस्पतालों को पीपीई किट और मास्क दिए गए हैं। इन्फेक्शन रोकने के बाद हम आगे बढ़ सकेंगे। सवाल: कई बीजेपी विधायकों ने बयान दिया है कि मुस्लिमों से सब्जियां ना खरीदें। जवाब: लोकतंत्र में बयानबाजी उलझन पैदा नहीं करती है। मेरा सुझाव है कि ऐसे बयान देने से हर किसी को खूब सोच-समझकर और तथ्यों को ध्यान में रख लेना चाहिए। सवाल: क्या उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है? जवाब: पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया है। मुझे लगता है कि बिना तथ्य जाने बयान देने वाला शख्स हंसी का पात्र बन जाता है। सवाल: राम मंदिर निर्माण को लेकर नई टाइमलाइन क्या है? जवाब: इसके बारे में श्रीराम जन्मभूमि निर्माण क्षेत्र ट्रस्ट विस्तृत योजना बना रहा है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2y8aJ6O

Stay Home Stay Empowered: कोरोना को हराने आया रोबोट, इलाज में करेगा मदद और इकोनॉमी को देगा बूस्ट

कोरोना की जंग में रोबोट हमारा साथी बनकर उभरा है। देश-विदेश के कई प्रतिभाशाली वैज्ञानिक छात्र और रोबोटिक्स कंपनियों ने ऐसे रोबोट बनाएं हैं जो इलाज में मददगार साबित हो रहे हैं।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2YqGCC7

Positive India : IIT मुंबई ने कोरोना से लड़ाई के लिए बनाया ऐप, मेघालय कर रहा इस्तेमाल

कोरोना से लड़ाई में पूरा देश हर तरीके से अपना योगदान दे रहा है। कोई सड़कों पर फंसे लोगों की मदद कर रहा है तो वैज्ञानिक भी अपने नए प्रयोगों और खोजों से देश की मदद करने में लगे हैं।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/3fe6O9h

Lockdown: पलायन कर रहे मजदूरों की मदद के लिए कर्नाटक सरकार ने नियुक्त किए नोडल अधिकारी

लॉकडाउन के दौरान पलायन करने वाले मजदूरों श्रमिकों और लोगों की मदद करने के लिए कर्नाटक सरकार ने गृह मंत्रालय के बाद राज्य नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/3d373BV

लॉकडाउन: मुंबई में ₹900 किलो बिक रहा मटन

मुंबई लॉकडाउन में आवश्यक परिवहनों को छोड़कर अन्य के आवागमन पर रोक है। जानवरों का ट्रांसपोर्टेशन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में मुंबई शहर में मटन 900 रुपये किलो बेचा जा रहा है। मुंबई में वॉटर बफैलो का मीट 400 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेचा जा रहा है। मांस-विक्रेताओं के बीच लॉकडाउन का संकट तो है ही साथ ही देवनार का बूचड़खाना बंद होने से भी मीट सप्लाई की समस्या है। यहां पर चिकन की स्थानीय उपलब्धता है इसलिए विक्रेता चिकन ज्यादा बेच रहे हैं। राज्य सरकार ने आवश्यक वस्तुओं अधिनियम के तहत लॉकडाउन के दौरान मांस और मछली की दुकानों को संचालित करने की अनुमति दी है। मुंबई को गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों से सप्ताह में दो बार लगभग 30,000 बकरियां मिलती हैं। उन्हें पश्चिमी भारत के सबसे बड़े बूचड़खानों में से एक देवनार में काटा जाता है। हालांकि, 25 मार्च से पूर्ण लॉकडाउन के बाद, बहुत कम जानवर दूसरे राज्यों से मुंबई आ रहे हैं, और चूंकि देवनार सीमा से बाहर है, इसलिए व्यापारी जानवरों को वहां ले जाने के लिए उत्सुक नहीं हैं। कारोबार में आई 50 फीसदी तक गिरावट मुंबई के उप शहरी इलाके के बीफ डीलर असोसिएशन के अध्यक्ष मुहम्मद कुरैशी ने कहा कि कारोबार में 50 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। उन्होंने कहा, 'चूंकि जानवर देवनार नहीं आ रहे हैं, जो कुछ भी उपलब्ध है, छोटे विक्रेताओं के पास उपलब्ध है। छोटे विक्रेता मीट को ज्यादा कीमतों पर बेच रहा है। मुझे बताया गया कि मटन की कीमतें 900 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं और भैंस का मांस, जो 200 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा था, अब 400 रुपये में जा रहा है। इसके अलावा, मांस की गुणवत्ता भी बहुत अच्छी नहीं है। बूचड़खाने संचालित करना असंभव सामान्य परिस्थितियों में, 250 वॉटर बफैलो, 3000 भेड़ और बकरियों को हर दिन देवनार में काटा जाता था। लेकिन लॉकडाउन नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग ने बूचड़खानों को संचालित करना असंभव बना दिया है। शहर की बहुत कम दुकानें लाल मीट बेच रही हैं। ऑनलाइन नजर आते ही कुछ ही मिनटों में बिक जाता है मीट सायन में एक बूचड़खाने चलाने वाले अब्दुल कुरैशी ने कहा कि मांग और आपूर्ति में बहुत बड़ा बेमेल है। ठाणे निवासी नयना शिंदे ने कहा, 'लोग अब चिकन 200 रुपये प्रति किलो में खरीदने को मजबूर हैं।' यहां तक कि ऐप-आधारित मांस आपूर्तिकर्ता स्टॉक से बाहर हो गए हैं। मटन ऑनलाइन सर्विस पर शायद ही उपलब्ध हो। जैसे ही ऑनलाइन में यह दिखाई देता है, कुछ ही समय में सब बिक जाता है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3d17zjZ

News


Michigan Gov. Whitmer extends coronavirus state of emergency declaration another month, takes swipe at GOP



Embattled Gov. Gretchen Whitmer on Thursday extended Michigan's state of emergency and disaster declaration through May 28, hours before it was set to expire and after hundreds of protesters, some of whom were armed, gathered in the state capitol building to voice their displeasure with the Democratic governor. 

https://ift.tt/3f5Npah

News


Rep. Kevin McCarthy urges governors to allow cities to exercise local control of decision when to reopen



House Minority Leader Kevin McCarthy joins Sean Hannity on 'Hannity.'

https://ift.tt/2VSCTvu

News


Jay Sekulow: What they did to Michael Flynn violates the Constitution



President Trump's attorney Jay Sekulow joins Sean Hannity to discuss bombshell revelations in the Michael Flynn case.

https://ift.tt/3fadBAq

News


Michael Flynn's attorney: The case has been a travesty of justice from the get-go



Sidney Powell, Michael Flynn's attorney, says the case against her client must be dismissed, preferably for government misconduct.

https://ift.tt/2zHfAMp

News


Jeff Sessions says James Comey thought he was 'above the rules'



Former Attorney General Jeff Sessions joins Tucker Carlson to discuss bombshell revelations in the Michael Flynn case on 'Tucker Carlson Tonight.'

https://ift.tt/3aP0Nwh

चेन्नई में सेनेटरी इंस्पेक्टर ने कोरोना गीत के जरिये लोगों में कोरोना को लेकर फैलाई जागरुकता

चेन्नई में सेनेटरी इंस्पेक्टर एम. अब्दुल जाफ़र नाम के शख्स ने नगर निगम के साथ मिलकर सॉन्ग गाया।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2KKYpfg

स्पेशल चार्टेड एयर एंबुलेंस से केरल पहुंचा दुबई में आत्महत्या करने वाले बिजनेसमैन का शव

दुबई पुलिस ने पुष्टि की थी कि केरल के वायनाड के 54 वर्षीय भारतीय व्यवसायी जॉय अरक्कल ने 23 अप्रैल को बिजनेस बे में एक इमारत की 14 वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2SoyjD6

उद्धव की सख्त गाइडलाइन, आसान नहीं होगी लोगों की 'घर वापसी'

मुंबई केंद्र और राज्य सरकार ने भले ही यहां-वहां फंसे प्रवासी मजदूरों, तीर्थयात्रियों, विद्यार्थियों और अन्य लोगों को उनके गांव जाने देने की प्रक्रिया शुरू कर दी हो, लेकिन उनके लिए लॉकडाउन के दौरान एक जगह से दूसरी जगह जाना आसान नहीं होगा। ने अपने यहां फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके गांव भेजने और दूसरे राज्यों में फंसे महाराष्ट्र के लोगों को वापस लाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार जो प्रक्रिया तय की है, उसके मुताबिक लोगों को यहां से जाने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ेंगे। राज्य सरकार ने तय किया है कि हर जिले का कलेक्टर इस मामले में नोडल ऑफिसर की भूमिका निभाएगा। वह अपने जिले में फंसे प्रवासी मजदूरों, धार्मिक यात्रियों, विद्यार्थियों और अन्य लोगों की सूची तैयार करेगा। इसके बाद उन राज्यों से संपर्क किया जाएगा, जिनमें इन लोगों को भेजा जाना है। अगर वे राज्य अपने यहां के लोगों को वापस लेने को तैयार होंगे, तभी उन्हें यहां से रवाना किया जाएगा। महाराष्ट्र से दूसरे राज्यों के लिए रवाना होने से पहले जिला कलेक्टर या स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के डायरेक्टर द्वारा जारी पत्र ही वैध होगा। अपने वाहनों से जाने वालों के लिए भी यही पत्र वैध होगा। बिना मेडिकल जांच के किसी को भी यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। आने वालों के नियम जो लोग अन्य राज्यों से महाराष्ट्र में आएंगे, उन्हें यहां आने के बाद 14 दिन तक क्वारंटीन में रहना होगा। जिला कलेक्टर और संबंधित महानगर पालिका आयुक्त यह तय करेंगे कि बाहर से आने वालों को उनके घरों में क्वारंटीन किया जाए या सरकारी क्वारंटीन सेंटर में रखा जाए। वाहनों का ट्रांजिट पास दूसरे राज्यों में प्रवासियों को लेकर जाने वाले वाहनों के लिए ट्रांजिट पास जारी किया जाएगा। ट्रांजिट पास में वाहन में सफर करने वाले सभी यात्रियों का विवरण, रूट और यात्रा में लगने वाले समय का भी जिक्र किया जाना जरूरी होगा। इन वाहनों का सैनिटाइजेशन करना जरूरी होगा। वाहनों में सोशल डिस्टेंसिंग भी अनिवार्य है। अन्य राज्यों के जिन जिलों में लोगों को उतारा जाएगा, उसकी लिस्ट उस राज्य को या जिले के प्रशासन को देना अनिवार्य होगा। कंट्रोल रूम से नजर इस सारी प्रक्रिया पर मंत्रालय में स्थापित कंट्रोल रूम प्रभावी रूप से अमल और नजर रखने का काम करेगा। इसके लिए राज्य के तीन वरिष्ठ अधिकारियों- राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. नितिन करीर, महिला बाल विकास विभाग की प्रधान सचिव आई.ए. कुंदन और राज्य डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के संचालक अभय यावलकर को जिम्मेदार बनाया गया है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3da8cYF

News


Coronavirus aid can't be used as 'piggybank' for unrelated spending, GOP senators say



Five Republican senators sent President Trump a letter Thursday urging him to prevent states from using coronavirus relief grants as a "piggybank" to fund pre-existing programs and debt. 

https://ift.tt/2WeEWsL

News


Andrew Cuomo tells single women in NYC, 'I am eligible'



New York Gov. Andrew Cuomo lightened up the mood in what has been an otherwise tense and tumultuous few months due to the coronavirus by joking that he is an eligible bachelor in New York City.

https://ift.tt/2WiFDBv

News


McFarland: FBI was setting Flynn up to blackmail him



Former Deputy National Security Adviser K.T. McFarland weighs in on new documents in Michael Flynn case.

https://ift.tt/2YnYxJI

Wednesday, April 29, 2020

News


Secretary Pompeo: We know the COVID-19 crisis began in Wuhan and the Chinese government tried to cover it up



Secretary of State Mike Pompeo joins Shannon Bream on 'Fox News @ Night' to discuss the coronavirus pandemic, stopping arms sales to Iran.

https://ift.tt/2WcdwDN

News


Rep. Devin Nunes: The evidence continues to pile up in Michael Flynn's favor



Explosive new court documents suggest that former National Security Adviser Mike Flynn was set up by FBI officials; reaction from Rep. Devin Nunes, ranking member of the House Intelligence Committee, and Sean Davis, co-founder of The Federalist.

https://ift.tt/2KNKi8V

News


Investigative reporter Rich McHugh where the Biden investigation goes from here



I think we're going to see the tide change, says journalist Rich McHugh.

https://ift.tt/2yXoll6

News


Kentucky attorney general joins lawsuit against governor over out-of-state travel ban



Daniel Cameron calls Gov. Andy Beshear's out-of-state travel ban unconstitutional.

https://ift.tt/35iTGei

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में 'Contact Tracing' नया हथियार

Contact Tracing App डेली मेल के अनुसार कांटेक्ट ट्रेसिंग लोगों को अलग करने में लगने वाले समय को करीब दो दिनों के लिए कम कर देता है जिससे कोरोना वायरस का प्रसार कम होता है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/3fafkGj

Coronavirus In India: देश में कोरोना के मामले बढ़कर 33 हज़ार के पार, 1074 लोगों की मौत

Coronavirus In India स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से अब तक 1074 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2xlwgZh

दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के लिए काम कर रही सरकार, लोग धैर्य रखें: जी किशन रेड्डी

केंद्रीय गृह रााज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि जो लोग अपने घरों से दूर फंसे हुए हैं। हम उन्हें घर पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2Sfz55l

लॉकडाउन के बीच सरकार ने क्यों लिया प्रवासियों को वापस भेजने का फैसला, क्या है इसके पीछे का कारण?

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से हो रही बढ़ोत्तरी के बीच केंद्र सरकार ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर वापस भेजने का फैसला किया है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/3f5Q4ko

लॉकडाउन में मिली ढील: शारीरिक दूरी मैंटन करते हुए कर्नाटक में कंस्ट्रक्शन कार्य शुरू

कर्नाटक के शिवमोग्गा स्मार्ट सिटी में कंस्ट्रक्शन का कार्य शुरू हो गया है।कंस्ट्रक्शन ठेकेदार ने कहा कि सभी शारीरिक दूरी का बनाए रखते हुए कार्य कर रहे हैं।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/3f5Q3wQ

गवर्नर के 'पॉकेट वीटो' से खतरे में उद्धव की कुर्सी!

मुंबई (Uddhav Thackeray) महाराष्ट्र के सीएम हैं। हालांकि, वह विधानमंडल के सदस्य नहीं हैं। उद्धव ठाकरे का विधानमंडल का सदस्य ना होना ही उनकी सरकार के खतरा बन गया है। 28 मई तक अगर उद्धव ठाकरे विधानमंडल के सदस्य नहीं बनते हैं तो उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ेगा। उद्धव ठाकरे को विधान परिषद का सदस्य मनोनीत करने के लिए राज्य की कैबिनेट ने राज्यपाल () से अपील की। अब सबकुछ राज्यपाल के हाथ में है। यहां भगत सिंह कोश्यारी (जेबी वीटो) का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। इस वीटो के तहत गवर्नर प्रस्ताव को अपने पास लंबित रखते हैं और उसपर कोई जवाब नहीं देते हैं। गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी की ओर से कोई जवाब मिलता ना देखकर उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात की है। उद्धव ने पीएम मोदी से अनुरोध किया है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करके इसे जल्द से जल्द हल कराने का प्रयास करें। महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार का तर्क है कोरोना के इस संकट के समय उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि राज्य सरकार पर कोई संकट ना आए। कैबिनेट ने भी गवर्नर को भेजा प्रस्ताव उद्धव ठाकरे की निगाहें अप्रैल महीने में होने वाले विधान परिषद चुनाव पर थीं। कोरोना के कारण सभी प्रकार के चुनाव स्थगित कर दिए गए। ऐसे में वह उनके पास विधानमंडल का सदस्य बनने के लिए राज्य के मनोनयन वाली सीट ही बची है। इसी संदर्भ में कांग्रेस, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महा विकास अघाड़ी गठबंधन सरकार की कैबिनेट ने बैठक की। अजित पवार की इस बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि गवर्नर उद्धव ठाकरे को विधान परिषद के लिए मनोनीत कर दें। कैबिनेट के इस प्रस्ताव पर गवर्नर की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। गवर्नर के इस रुख से महा विकास अघाड़ी सरकार की बेचैनी बढ़ रही है। यही कारण था कि मंगलवार को गठबंधन के कई नेता राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने पहुंच गए। गठबंधन नेताओं ने राज्यपाल से अपील की कि वह उद्धव ठाकरे को मनोनीत करने के प्रस्ताव पर जल्द फैसला लें। ओवर कॉन्फिडेंस या बड़ी चूक? जनवरी 2020 में विधान परिषद की दो सीटों के लिए चुनाव भी हुए लेकिन उद्धव ठाकरे ने चुनाव नहीं लड़ा। 24 मार्च को विधान परिषद की धुले नांदुरबार सीट पर उपचुनाव होना था। 24 अप्रैल को विधान परिषद की 9 और सीटें खाली हो गई हैं। उद्धव ठाकरे ने उम्मीद लगाई थी कि वह इनमें से किसी एक सीट से चुनाव जीत जाएंगे और मुख्यमंत्री बने रहेंगे। इसी बीच कोरोना वायरस ने सारी गणित बिगाड़ दी है। इन 10 सीटों पर चुनाव टाल दिए गए हैं। हाई कोर्ट तक पहुंच गया मामला बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच में रामकृष्ण उर्फ राजेश पिल्लई नाम के शख्स ने याचिका दायर की थी। इस याचिका में मांग की गई कि उद्धव ठाकरे को मनोनीत करने संबंधी महाराष्ट्र कैबिनेट के प्रस्ताव पर रोक लगाई जाए। याचिकाकर्ता का तर्क था कि इस बैठक में मुख्यमंत्री खुद मौजूद नहीं थे इसलिए यह प्रस्ताव गैरकानूनी है। हाई कोर्ट ने 20 अप्रैल को इसपर सुनवाई और स्टे देने से इनकार कर दिया। हाई कोर्ट ने कहा कि इसकी वैधानिकता तय करने का अधिकारी राज्यपाल का है। क्या कहते हैं कानून के जानकार? लोकसभा के पूर्व सेक्रेटरी जनरल पीडीटी आचार्य का कहना है कि राज्यपाल के पास कैबिनेट के प्रस्ताव को मानने के अलावा कोई दूसरी विकल्प नहीं है। वह इस प्रस्ताव को मानने के लिए बाध्य हैं। हालांकि, गवर्नर अगर इस मीटिंग की संवैधानिकता पर ही सवाल उठाते हैं तो उद्धव ठाकरे के लिए मुश्किल हो सकती है। दूसरी तरफ पॉकेट वीटो ऐसी पावर है, जिसके लिए वह किसी के भी प्रति जवाबदेह नहीं हैं। क्या है पॉकेट या जेबी वीटो? राज्यपाल या देश के राष्ट्रपति को तीन तरह के वीटो पावर मिले होते हैं। इनका इस्तेमाल वह अपने विवेक के आधार पर करते हैं। पॉकेट वीटो के तहत गवर्नर किसी भी प्रस्ताव का बिल को अपने पास अनिश्चितकाल तक लंबित रख सकते हैं। वह प्रस्वाव को ना स्वीकार करते हैं और ना ही उसे रद्द करते हैं। भारतीय संविधान में इसके लिए कोई समय सीमा तय नहीं है। 1986 में देश के राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह ने पॉकेट वीटो का इस्तेमाल करके ही पोस्ट ऑफिस बिल को रोक दिया था।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2VMRpVB

मुंबई का 'वुहान' बना भायखला, बढ़ गई टेंशन

मुंबई बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के लगातार तमाम प्रयासों के बाद महाराष्ट्र () के सबसे ज्यादा कोरोना वायरस प्रभावित मुंबई के हॉटस्पॉट में कुछ राहत दिखने लगी है। बीएमसी ने वर्ली कोलोवाड़ और धारावी में स्थिति नियंत्रित कर ली है। हालांकि बीएमसी अधिकारियों के सामने एक और बड़ी चुनौती आ गई है। यह है भायखला ()। भायखला ईस्ट में कोरोना वायरस () के पॉजिटिव केस लगातार बढ़ रहे हैं और इसके साथ ही बीएमसी अधिकारियों की चिंता भी बढ़ती जा रही है। बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि बायखला सबसे ज्यादा परेशान करने वाला इलाका है। वर्ली के जी साउथ में 16 अप्रैल को 390 और ई वॉर्ड में 162 पॉजिटिव केस मिले थे। हालांकि, बीएमसी की 27 अप्रैल को यहां ई वॉर्ड में 475 और जी-साउथ में 628 केस मिले। भायखला के ई वॉर्ड से मिल रहे कई मामले अधिकारियों ने कहा, 'वर्ली-कोलीवाड़ा और धारावी (Dharavi) बहुत भीड़भाड़ वाला इलाका है। कठिन स्थिति के बावजूद, हम यहां संक्रमण को नियंत्रण में रखने में कामयाब रहे हैं। जो मामले हमें मिल रहे हैं, वे ज्यादातर कंटेनमेंट जोन से हैं और हमारी उम्मीद के मुताबिक हैं। हालांकि, हमें ई वॉर्ड से सबसे ज्यादा मामले मिल रहे हैं। खासकर भायखला से।' अभी मिलेंगे कई संक्रमित बीएमसी अधिकारियों ने कहा कि वह जानते हैं कि भायखला से अभी और मामले सामने आएंगे। यहां पर केस अभी पीक नहीं पहुंचे हैं, इसलिए और मामले मिलेंगे। बीएमसी के हेल्थ केयर वर्कर्स और सरकारी कर्मचारियों को भी संक्रमित व्यक्तियों के बढ़ते ग्राफ को लेकर चिंता है। बुधवार को मुंबई में कोरोना से 26 लोगों की मौत इस बीच, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि लीलावती अस्पताल में एक मरीज पर शहर का पहला प्लाज्मा थेरेपी () प्रयोग सफल हो गया है और रोगी ठीक हो गया है। उन्होंने कहा कि नायर अस्पताल में एक और ऐसा प्रयोग किया जाएगा। लेकिन शहर और राज्य में कोरोनोवायरस के कारण होने वाली मौतें चिंता का विषय बनी हुई हैं। बुधवार को राज्य में 32 लोगों की मौत हो गई, 26 लोग मुंबई () से थे।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3bRbEqK

News


State representative fights back against Illinois governor's shutdown extension



Gov. J.B. Pritzker's stay-at-home extension blocked by judge; insight from Illinois State Representative Darren Bailey.

https://ift.tt/2KLDuc2

News


Biden asked about sexual assault in the military, says survivors should be 'supported,' abusers 'held accountable'



During a virtual fundraiser on Wednesday evening, former Vice President Joe Biden was asked about sexual assault- in the military. 

https://ift.tt/2Yhofzr

News


Biden largely avoids media after bombshell 'Larry King Live' video sheds light on Tara Reade claim



Former Vice President Joe Biden has largely avoided the media in the days following a resurfaced clip of a "Larry King Live" episode from 1993 that appears to include the mother of Tara Reade -- who has accused Biden of sexual assault -- alluding to the harassment her daughter has alleged.

https://ift.tt/2YiXzyc

News


Sen. Lindsey Graham: Gen. Flynn was the victim of an out-of-control Department of Justice



Michael Flynn basically got railroaded, says South Carolina Sen. Lindsey Graham, chairman of the Senate Judiciary Committee.

https://ift.tt/35f1zBu

COVID-19 MP: इंदौर में कोरोना वायरस से 1,485 लोग संक्रमित, अबतक 68 लोगों की मौत

कोरोना वायरस के 19 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद इंदौर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब 1485 है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/3f4nJLf

आंध्र प्रदेश में भारी बारिश और हवाओं के चलते केले के बाग हुए नष्ट

अनंतपुरम जिले में कई केले के बागान भारी बारिश और हवाओं के कारण नष्ट हो गए। बीते दिन यानी 29 तारीख को यहां पर हुई तेज बारिश के चलते यह बाग नष्ट हो गए।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2VQtqVv

News


Michael Flynn's attorney believes the judge will have to vacate her client's conviction



The handwritten notes are devastating evidence of an effort to disregard all standing protocols and rules, says Sidney Powell, Michael Flynn's attorney and co-author of 'Conviction Machine: Standing Up to Federal Prosecutorial Abuse.'

https://ift.tt/2yephl7

News


Top House Dem Hakeem Jeffries says Tara Reade's Biden allegation 'serious,' deserves investigation



House Democratic Caucus Chairman Hakeem Jeffries, D-N.Y., said Wednesday that sexual-assault claims against presumptive Democratic nominee Joe Biden should be taken “seriously” and investigated, as he called on Biden to address the allegations.

https://ift.tt/2Yhf02d

News


Biden up 50-42 over Trump in New Hampshire: poll



A new general election survey in the battleground state of New Hampshire indicates Joe Biden with a single-digit lead over President Trump if the November election was held right now.

https://ift.tt/2W9oZnM

News


Pro-Trump group Turning Point USA says it won't accept Paycheck Protection Program funds



Pro-Trump advocacy group said Wednesday that it won’t be accepting any money from the federal government’s Paycheck Protection Program.

https://ift.tt/3aTj8bf

News


Women's groups reportedly drafted an unreleased letter urging Biden to address Tara Reade claims



Women's groups have reportedly pressured former Vice President Joe Biden behind the scenes to directly address the sexual misconduct allegations made by his former Senate staffer Tara Reade. 

https://ift.tt/2ycTlNZ

News


FBI strategy for 2017 Flynn interview revealed in new documents



Fox News contributor Andy McCarthy reacts to new unsealed documents in Michael Flynn case.

https://ift.tt/2yQjGBz

Tuesday, April 28, 2020

News


Businesses in Pennsylvania and California sue for right to reopen



Marc Scaringi, attorney representing Pennsylvania businesses, and John Yoo, former deputy assistant attorney general, join Shannon Bream on 'Fox News @ Night.'

https://ift.tt/2Yrg6ZB

News


Who would really be in charge during a Biden presidency?



Biden donors privately float big names for key roles; reaction from Victor Davis Hanson, senior fellow at the Hoover Institution.

https://ift.tt/3cUPm7A

News


Kayleigh McEnany on White House communication strategy amid coronavirus pandemic



The American people want optimism and confidence, White House press secretary Kayleigh McEnany tells Laura Ingraham on 'The Ingraham Angle.'

https://ift.tt/35gwKMU

News


Rep. Kevin McCarthy on his call to reopen Congress: We're essential



The American people deserve leaders who will work day in and day out for them, says House Minority Leader Kevin McCarthy.

https://ift.tt/35dHcEI