Monday, July 1, 2019

घूर रहा था कैब ड्राइवर...बनाया विडियो और अरेस्ट

निताशा नाटू, मुंबई मुंबई में एक टैक्सी ड्राइवर द्वारा 21 साल की युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती पिछले हफ्ते अपने परिवार के साथ प्रभादेवी इलाके से साउथ मुंबई के लिए जा रही थी। युवती ने टैक्सी ड्राइवर की करतूत का विडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड कर दिया। विडियो को 97 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा और रविवार को दादर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित युवती कॉर्पोरेट लॉ में काम करती है। 27 जून को वह अपनी मां और बहन के साथ सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन के लिए गई थी। सुबह 9.10 बजे उन्होंने मंदिर के बाहर बैरिकेड्स के पास से एक कैब बुक की। पीड़ित युवती ड्राइवर के साथ आगे की सीट पर जबकि उसकी मां और बहन पीछे की सीट पर बैठीं। पीड़ित युवती ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'हम नरीमन पॉइंट जाना चाहते थे। ने शुरुआत के कुछ मिनटों तक अच्छा बर्ताव किया। इसके बाद वह मुझे घूरने लगा। अचानक हुए इस वाकये से मैं सन्न रह गई और परिजनों से भी कुछ कहते नहीं बन रहा था। मेरी बहन म्यूजिक सुन रही थी और मेरी मां खिड़की के बाहर देख रही थी।' करीब 10 मिनट बाद युवती ने अपना फोन निकाला और ड्राइवर की करतूत को रिकॉर्ड करना शुरू किया। युवती ने बताया, 'मैंने बार-बार उससे गाड़ी रोकने को कहा, जिससे हम नीचे उतर सकें लेकिन वह नहीं माना। ड्राइवर ने कहा कि अगर वह बीच रास्ते में उतार देगा तो हमें दूसरी कैब करनी होगी। इसलिए हम लोगों को इसी कैब से चलना होगा।' करीब 30 मिनट तक युवती को जबरन कैब में यात्रा करनी पड़ी और इस दौरान आरोपी ड्राइवर लगातार उसे घूरता रहा। आखिरकार साउथ मुंबई पहुंचने पर युवती को कुछ पुलिस कर्मी दिखे और उसने ड्राइवर से रुकने को कहा। पीड़ित ने बताया, 'मेरी मां हैरान रह गईं, जब उन्हें कैब ड्राइवर की करतूत के बारे में पता चला। वह उसे तुरंत गिरफ्तार करवाना चाहती थीं लेकिन ड्राइवर फरार हो गया।' पीड़ित युवती ने बाद में में एफआईआर दर्ज कराई। टैक्सी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस ने रविवार को आरोपी ड्राइवर को पकड़ा। उसकी पहचान मोहम्मद फारूक के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छेड़छाड़ के आरोप में अभी वह पुलिस हिरासत में है। पीड़ित का कहना है कि उसने पुलिस को सबूत के तौर पर 14 मिनट की एक विडियो क्लिप सौंपी है। जब युवती ने कुछ विडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए तो तीन महिलाओं ने उससे संपर्क करते हुए बताया कि इसी ड्राइवर ने अपनी कैब के अंदर उन सभी से अभद्रता की थी।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2RS52PQ

No comments:

Post a Comment