Monday, July 1, 2019

बारिश से बेबस मुंबई, लोकल रद्द, फ्लाइट डायवर्ट

मुंबई पिछले कई दिनों से लगातार भारी बारिश झेल रही मुंबई के सामने एक बार फिर आपदा खड़ी हो गई है। शहर के कई हिस्सों में जलभराव के कारण सड़कों से लेकर रेलवे ट्रैक तक पानी के नीचे मानो गायब हो गए हैं। मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेनों का संचालन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वहीं, विजिबिलिटी कम होने से हवाई सेवा भी प्रभावित है और मुंबई के एयर ट्रैफिक को आसपास के एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट करना पड़ा है। आपदा की इस स्थिति में प्रशासन हालात काबू में करने के लिए एक बार फिर जुट गया है। मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अगले 24 घंटे में कुछ जगहों पर भारी बारिश तो वहीं बाकी हिस्सों में रुक-रुककर बरसात होती रहेगी। लोकल का हाल भारी बारिश के कारण ट्रेनें रद्द होने से ठाणे रेलवे स्टेशन पर कई लोग फंसे रहे। ऐसे में इन लोगों के लिए रेलवे प्रटेक्शन फोर्स ने चाय-नाश्ते का इंतजाम किया। रास्ते में फंसीं 8 ट्रेनों के यात्रियों को भी पानी उपलब्ध कराया गया। बारिश को देखते हुए फिलहाल सेंट्रल रेलवे की ट्रेनें हार्बर लाइन पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से बांद्रा, वाशी से पनवेल, ट्रांस-हार्बर लाइन पर ठाणे-वाशी पनवेल के बीच, चौथे कॉरिडोर से खारकोपर और मेन लाइन पर ठाणे से कसारा, करजत और खोपोली के बीच चलेंगी। यह भी पढ़ें: ये ट्रेनें थमींसेंट्रल लाइन पर सीएसटी से ठाणे के बीच, वेस्टर्न लाइन पर बोरिवली से वसई के बीच और हार्बर लाइन पर सीएसटी से वाशी रोड के बीच ट्रेनें बंद। पालघर, नालासोपारा, शीव और दूसरे स्टेशनों पर रेलवे ट्रैक पानी से लबालब भर गए। वेस्टर्न रेलवे में भारी बारिश से नालासोपार, विरारा और पालघर में जलभराव के कारण ट्रेन नंबर 12904, 22904, 22928,12962, 12902, 19208, 19218, 22944,12928, 12264, 19424, 12450,19020, 59442, 12298 और 12268 को रोक दिया गया है। चर्चगेट से वसई रोड के बीच ट्रेनें सुचारू रूप से चल रही हैं। एयर ट्रैफिक मुंबई एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया है कि बारिश के कारण 54 फ्लाइट्स को मुंबई के आसपास के एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट कर दिया गया है। मंगलवार सुबह कोयंबटूर से मुंबई के बीच इंडिगो की फ्लाइट 6E 5321 को अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया। सड़कें पानी-पानी हिंदमाता, नेताजी पालकर चौक, अंधेरी, एसवी रोड अंधेरी सबवे और साकीनाका में भरे पानी को बीएमसी ने पंप से निकाला। वहीं, वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर ट्रैफिक बुरी तरह से प्रभावित है। बारिश के बीच यहां गाड़ियां जाम में फंसी हैं। कुर्ला के क्रांतिनगर इलाके में मीठी नदी का जलस्तर बढ़ने से किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए करीब 1000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। किंग्स सर्कल और कुर्ला में भारी जलभराव है। स्कूल बंद मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को भी जारी रहने की संभावना जताई गई है और इसे देखते हुए सरकार ने 2 जुलाई को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-ऑफिस बंद रखने का फैसला किया है। साथ ही सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में भी पब्लिक हॉलिडे कर दिया गया है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2J1dhGe

No comments:

Post a Comment