Saturday, July 27, 2019

140 'मुन्नाभाई' पहुंचे बिजनस स्कूल में दाखिला लेने

मुंबई मुन्नाभाई एमबीबीएस के बारे में तो आपने सुना होगा, लेकिन महाराष्ट्र में 'मुन्नाभाई एमबीए' के करीब 140 मामले सामने आने से प्रशासन के होश उड़ गए हैं। महाराष्ट्र स्टेट ऐडमिशन अथॉरिटी के पास ऐसे मामले सामने आए हैं जहां एंट्रेंस टेस्ट में अपीयर न करने वाले छात्रों ने भी टॉप बिजनस स्कूल्स में ऐ़डमिशन के लिए स्कोरकार्ड जमा किए हैं। इसी हफ्ते कुछ कैंडीडेट्स ने मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी की ओर इशारा किया था। मैनेजमेंट ऐडमिशन के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल की फाइनल मेरिट लिस्ट में 57 टॉपर्स में से 20 के नाम के आगे गलत पर्सेंटाइल आने से गलती का खुलासा हुआ था। CET सेल ने मंगलवार को कई कैंडिडेट्स को नोटिस देकर अपने रिजल्ट्स सही साबित करने को कहा था। उधर, असोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल (AIMS) टेस्ट फॉर मैनेजमेंट स्टडीज ने 4,146 कैंडिडेट्स का डीटेल्ड अनैलेसिस भेजा है। मैच नहीं कर रहे रोल नंबर, नाम और स्कोर इन कैंडिडेट्स ने राज्य के बिजनस स्कूल में ऐडमिशन के लिए ऐप्टिट्यूड टेस्ट का अपना स्कोरकार्ड भेजा था। टेस्ट कराने वाले AIMS के अध्यक्ष वेंकटेश्वरुलू ने बताया कि 3,833 कैंडिडेट्स के स्कोर में कोई परेशानी नहीं है लेकिन 140 कैंडिडेट्स का डेटा उनके पास नहीं है। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने टेस्ट दिया ही नहीं जबकि 18 लोगों ने गलत स्कोर दिए हैं। ऐसे भी मामले हैं जहां रोल नंबर और पर्सेंटाइल, तो कहीं रोल नंबर और नाम ही अलग हैं।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2ZgVFMh

No comments:

Post a Comment