Monday, June 1, 2020

कोरोनाः महाराष्ट्र से भी आने लगी राहत भरी खबर

मुंबई कोरोना संकट से जूझ रहे देश में महाराष्ट्र की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। यहां कोरोना के आंकड़े 70 हजार पार हो गए हैं। हालांकि अब यहां से राहत भरी खबर आने लगी है। वैसे तो पूरे देश में महाराष्ट्र में रोज सबसे ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं लेकिन पिछले छह दिनों से देश के कुल कोरोना केसों में महाराष्ट्र का हिस्सा कुछ हद तक घटा है। 26 मई से 31 मई तक देश के कुल कोरोना मामलों में महाराष्ट्र का हिस्सा 43 फीसदी से घटकर 35 फीसदी हो गया है। यह ट्रेंड पहले भी देखने को मिला था। 22 मई से पहले 6 दिनों में भी यह आंकड़ा कम होकर 41 फीसदी रह गया था। महाराष्ट्र का हिस्सा घटने के पीछे दो वजहें मानी जा रही हैं। महाराष्ट्र के रोज आने वाले मामले दूसरे राज्यों की अपेक्षा वैसे तो सबसे अधिक हैं लेकिन 22 मई से इसमें कुछ स्थिरता देखने को मिली है। इसके अलावा दूसरी वजह यह है कि देश के दूसरे हिस्सों में खासकर 26 मई से संक्रमण के केस तेजी से बढ़े हैं। 24 मई को आए थे 3,041 केस 22 मई को महाराष्ट्र में 2,940 नए केस सामने आए थे जो कि अब तक एक दिन में सबसे अधिक केस थे। उस दिन पूरे देश के कुल कोरोना केसों में महाराष्ट्र का हिस्सा 46.4 फीसदी था। उसके बाद से महाराष्ट्र में रोज आने वाले नए केसों में सिर्फ एक बार उछाल देखने को मिला। 24 मई को यहां 3,041 केस आए थे लेकिन बाकी दिन यहां 2,100 और 3,000 के बीच ही रहा। वहीं देश के दूसरे हिस्सों में इन्हीं 10 दिन के मामलों में उछाल देखने को मिला। रिकवर भी हो रहे हैं मरीज नए मरीजों के साथ ही तेजी से लोग कोरोनामुक्त भी हो रहे हैं। आरोग्य विभाग के मुताबिक, राज्य में अब तक कुल 30,108 लोग वायरस के संक्रमण से निजात पा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 779 लोगों को घर भेज दिया गया। मरीज 70 हजार पार महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 70 हजार को पार कर गई है। इनमें से 40 हजार से ज्यादा केस केवल मुंबई में दर्ज हुए हैं। देश की आर्थिक राजधानी में वायरस पीड़ितों की संख्या 40,877 हो गई है। सोमवार को राज्य में कोरोना के 2,361 नए मामले सामने आए। मुंबई में 1,413 नए केस दर्ज हुए हैं। महाराष्ट्र में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 70,013 तक पहुंच गई है। सोमवार को 76 लोगों की मौत हो गई वायरस के कारण राज्य में सोमवार को 76 और मरीजों की मौत हो गई। रोग से मरने वालों की संख्या 2,362 हो गई है। सबसे अधिक 40 मौतें मुंबई में हुईं। यहां कोरोना के कारण 1,319 लोगों को जान गंवानी पड़ी है। सोमवार को मुंबई के बाद पुणे में सबसे अधिक 8, मीरा भाईंदर व नवी मुंबई में 6-6, वसई विरार व औरंगाबाद में 3-3, रायगड व डोंबिवली में 2-2, और ठाणे, नासिक, पिपरी चिंचव, जालना, बीड व नागपुर में 1-1 मरीज की मौत हुई।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3ciFwvC

No comments:

Post a Comment