लखनऊ के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सफाई के काम में कोई शिथिलता नहीं होनी चाहिए। कोरोना संक्रमण और बारिश के मौसम में संचारी रोगों के प्रसार की आशंकाओं को देखते हुए प्रभावी कार्यवाही की जाए। सीएम ने एक बार और के साथ ही मंडल में पूरी सतर्कता और सावधानी बरतने को कहा है। सीएम ने सोमवार को अनलॉक वन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 24 घंटे में कम से कम एक बार मरीज के परिजनों को रोगी के स्वास्थ्य की जानकारी अवश्य दी जाए, जिससे मरीजों के परिवारीजन भी आश्वस्त रहें। सीएम ने कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़कर 1.50 लाख करने को कहा है। साथ ही टेस्ट क्षमता बढ़ाकर 25 हजार किए जाने के निर्देश दिए। चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान प्रदेश में 1 से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा। सीएम ने इसकी भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पीएचसी और सीएचसी को संचारी रोग के संबंध में सतर्क रखा जाए। विभागों के बीच समन्वय के माध्यम से कार्यों को निचले स्तर तक पहुंचाए। योगी ने कहा कि संचारी रोगों को नियंत्रित करने में जागरूकता की महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए सूचना विभाग और स्वास्थ्य विभाग में समन्वय करते हुए प्रचार-प्रसार का व्यापक अभियान चलाते हुए लोगों को संचारी रोगों से बचाव की जानकारी दी जाए। नगर विकास विभाग, विकास प्राधिकरण, पंचायती राज व ग्राम्य विकास विभाग स्वच्छता का व्यापक अभियान चलाएं। अधिकारी भी बरतें सतर्कता योगी ने कोविड हेल्प डेस्क बनाने के काम में तेजी लाने को कहा है। उन्होंने कहा कि ओपीडी संचालित करने वाले अस्पताल में कोविड हेल्प डेस्क अनिवार्य रूप से स्थापित हो। कोरोना के प्रति जागरूकता के प्रचार अभियान को और गहन तथा प्रभावी बनाया जाए। सीएम ने कहा कि सम्पर्क में आने वाले लोगों से कोरोना संक्रमण होने की सम्भावना रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए फील्ड में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारी विशेष सावधानी बरतें। किसी कर्मी के संक्रमित हो जाने की स्थिति में तुरंत उसके विकल्प की तैनाती की जाए। सर्विलांस व्यवस्था मजबूत करें, जिस तरह से इंसेफलाइटिस के खिलाफ लड़ाई लड़ी गई थी, उसी तरह कोरोना के खिलाफ भी प्रभावी सर्विलांस जारी रखें। सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगे रोक सीएम ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रभावी रोक लगाई जाए। महिला और बाल विकास विभाग महिलाओं को पुष्टाहार की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए उन्हें पोषण के सम्बन्ध में जागरूक भी करे। पेयजल की आपूर्ति व्यवस्थित करते हुए लोगों को पानी गरम कर व छानकर पीने के लिए जागरूक किया जाए। समय से पहले मानसून को देखते हुए बाढ़ नियंत्रण के संबंध में पूरी सतर्कता बरती जाए। बाढ़ राहत शिविर समय से तैयार कर लिए जाए। टिड्डी दल को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2YKXLGE
No comments:
Post a Comment