Sunday, June 28, 2020

NBT के 'ऑपरेशन भूख' का बड़ा असर, ऐक्शन में CM योगी

लखनऊ नवभारत टाइम्स ऑनलाइन के ऑपरेशन 'भूख' () का बड़ा असर देखने को मिला है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर कहा है कि इसबात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कार्डधारकों के राशन में किसी तरह की कटौती न हो पाए। आपको बता दें कि एनबीटी ऑनलाइन ने ऑपरेशन 'भूख' में एक-एक कर कई अहम खुलासे किए थे। कोटेदारों की ओर से की जा रही घटतौली हो, खाद्य विभाग के दफ्तर में प्राइवेट खिलाड़ियों से काम कराया जाना हो, या गोदाम से कोटेदारों को मिलने वाले राशन में कटौती, एनबीटी के खुलासों से शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि खाद्यान्न की चोरी कतई न हो, सरकारी गोदाम से तौल कराकर ही कोटेदारों को राशन दिया जाए। कोटेदार कार्डधारकों के राशन में किसी प्रकार की कटौती न करने पाएं, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। सीएम योगी ने आगे कहा कि कोई भी पात्र लाभार्थी राशन कार्ड से वंचित नहीं रहना चाहिए, पात्र लाभार्थियों के तुरन्त राशन कार्ड बनवाए जाएं। किसी को राशन कार्ड के लिए इंतजार न करना पड़े। राशन कार्ड का आवेदन प्राप्त होते हुए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाए। एनबीटी डिजिटल ने किए ये खुलासे आपको बता दें कि एनबीटी ऑनलाइन ने '' के दौरान गरीबों के हक के राशन की चोरी को लेकर कई खुलासे किए थे। अपनी इस खास सीरीज के पहले हिस्से में एनबीटी ऑनलाइन ने दिखाया था कि किस तरह से कोटेदार सरकारी राशन की दुकान पर घटतौली करके गरीबों के राशन की चोरी करते हैं। वहीं सीरीज के दूसरे हिस्से में दिखाया गया था कि खाद्य विभाग के ऑफिस में किस तरह से प्राइवेट खिलाड़ियों के हाथ में आपका डेटा सौंप दिया गया था, तीसरे हिस्से में कोटेदारों को गोदाम से मिलने वाले राशन में भ्रष्टाचार का खुलासा किया। इसके बाद अपनी इस खास सीरीज के चौथे हिस्से में हमने दिखाया कि किस तरह से कोटेदार के राशन से बोरियों का वजन काटकर गरीबों के हक को मारा जा रहा है। आप इस सीरिज के सभी हिस्से यहां देख सकते हैं।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2VqsrLd

No comments:

Post a Comment