लखनऊराजधानी में से ओला-ऊबर, पंजीकृत व मान्य परमिट वाले सभी वाहन सुबह पांच से रात नौ बचे तक चल सकेंगे। इस अवधि के अलावा विशेष परिस्थितियों में चिकित्सीय वाहनों को चलने की अनुमति होगी। हालांकि निर्देश साफ न होने के कारण कुछ ऑटो सोमवार को भी सड़कों पर दिखे। इसके अलावा जिले के सभी बाजार सुबह नौ से रात नौ बजे तक खुल सकेंगे। डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि पंजीकृत एवं मान्य परमिट वाले टैक्सी, तिपहिया वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा बुधवार से चलेंगे। मंगलवार को सभी वाहनों का सैनिटाइजेशन करवाया जाएगा। चालक और सवारी दोनों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। वाहनों में सैनिटाइजर रखना होगा। दुकानों के ऑड-ईवेन की नीति लागू रहेगी।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3dqGV4u
No comments:
Post a Comment