Tuesday, June 2, 2020

निसर्ग: 138 साल बाद मुंबई पर ऐसी आफत, अलर्ट

मुंबई अरब से सागर उठा तूफान निसर्ग बुधवार की दोपहर अलीबाग के तट से टकराएगा। इसके परिणामस्वरूप मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगड में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि 138 साल के बाद पहली बार मुंबई पर किसी साइक्लोन का असर दिखेगा। इसके मद्देनजर मुंबई और उपनगरों को अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस, एनडीआरएफ, नेवी और बीएमसी अस्पतालों सहित विभिन्न विभाग मुस्तैद हैं। तटीय इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। मंगलवार सुबह से मुंबई और आसपास रुक-रुक कर हो रही हल्की बारिश रात तक तेज बारिश में बदल चुकी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूफान से निपटने की तैयारियों के बारे में महाराष्ट्र और गुजरात के मुख्यमंत्रियों से बात की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीएम उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की। उद्धव ने राज्य के लोगों से सावधानियां बरतने को कहते हुए सरकार की पूरी तैयारी का भरोसा दिलाया है। दोपहर 12 बजे के आसपास पहुंचेगा निसर्ग क्षेत्रीय मौसम विभाग की वैज्ञानिक शुभांगी भूते ने बताया, ‘मंगलवार की दोपहर डीप डिप्रेशन वाला क्षेत्र निसर्ग तूफान का रूप ले चुका था, जो 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तर से आगे बढ़ रहा है। बुधवार दोपहर 12 बजे के बाद किसी भी समय यह अलीबाग तट को हिट करेगा।’ सीएम ने जनता से की बातचीत निसर्ग तूफान के संभावित खतरों को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को राज्य की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि तूफान के खतरे और नुकसान से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, जनता को भी सावधान रहना चाहिए। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि लॉकडाउन में दी गई तमाम रियायतें बुधवार के लिए रद्द कर दी गई हैं। आर्मी, नेवी, एयरफोर्स सब तैनात उन्होंने कहा, ‘आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, कोस्ट गार्ड और एनडीआरएफ को तैनात किया गया है। सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह के साथ स्थिति की समीक्षा की गई थी। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर राज्य सरकार के इंतजामों पर संतोष जताते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।’ मुख्यमंत्री ने मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगड और कोकण के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से अगले दो दिन घर से बाहर न निकलकर घरों में सुरक्षित रहने की अपील की। उन्होंने अगले दो दिन मछुआरों को भी समुद्र में न जाने को कहा है। स्कूलों में भेजे गए लोग के लैंडफॉल से पहले समुद्र किनारों पर रहने वाले लोगों को प्रशासन सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। पालघर के कुछ इलाकों से लोगों को निकालकर स्कूलों, ग्राम पंचायत भवनों और धर्मशालाओं में ठहराया जा रहा है। लाउडस्पीकर से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी जा रही है। नेवी के हेलिकॉप्टर तैयार मुंबई के विभिन्न तटों पर 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। छह हजार सीसीटीवी कैमरों से हर जगह निगरानी की जा रही है। इन इलाकों में एनडीआरएफ की 10 टीमों को तैनात किया गया है और 6 अन्य टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। कोलाबा स्थित नौसैनिक अड्डे आईएनएस शिकरा पर तैनात नेवी के हेलिकॉप्टरों को हर स्थिति में तैयार रहने को कहा गया है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/306CJDd

No comments:

Post a Comment