भारतीय वायु सेना के एएन -32 विमान ने शुक्रवार को 10 फीसदी भारतीय जैव-जेट ईंधन के साथ लेह हवाई अड्डे से उड़ान भरी।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/36N0Feo
Aaj Ki Taaza Khabar News: Latest and Breaking News on Aaj Ki Taaza Khabar. Explore Aaj Ki Taaza Khabar Taaza Khabar
Friday, January 31, 2020
नुकसान की भरपाई के नोटिस रद करने की मांग पर उत्तर प्रदेश सरकार तलब
याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से चार हफ्ते में मांगा जवाब।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2Ug4Q00
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2Ug4Q00
Nirbhaya Case: फांसी के और करीब पहुंचा विनय शर्मा, राष्ट्रपति ने खारिज की दया याचिका
Nirbhaya Case निर्भया मामले में चारों दोषियों में से एक विनय कुमार शर्मा की दया याचिका राष्ट्रपति ने खारिज कर दी है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2SbLuqd
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2SbLuqd
रिवर फ्रंट के चलते गंदा नाला बन कर रह गई गोमती, शाम-ए-अवध की रंगत हुई गायब
रिवर फ्रंट के नाम पर गोमती को बांधने का खामियाजा आज ये नदी उठा रही है। इसकी वजह से ये अब एक गंदा नाला बनकर रह गई है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2GJh8WM
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2GJh8WM
'अंतरिक्ष परी' को देखने को टकटकी लगाए थे, तभी अनहोनी दे गई जिंदगी भर का गम
Kalpana Chawla Death Anniversary करनाल में बनारसी लाल चावला और मां संजयोती के घर जन्मी कल्पना चावला परिवार में सबकी दुलारी थी। वह अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटी थी।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2uSmjRv
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2uSmjRv
Hindi News Live: बजट को राष्ट्रपति से मिली मंजूरी, थोड़ी देर में कैबिनेट मीटिंग
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में 11 बजे आम बजट पेश करेंगी। वुहान से 324 भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया का विमान दिल्ली पहुंच गया है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2RMX5wU
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2RMX5wU
... तो इसलिए बंद की गई BBC शॉर्टवेब रेडियो प्रसारण की आखिरी हिंदी सेवा
BBC Hindi Short Wave Service बीबीसी रेडियो की विश्व सेवा हिंदी सेवा और उर्दू सेवा का अपना स्वर्णिम इतिहास रहा है। एक तरह से इस पर उसका एकाधिकार रहा है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2tZARyH
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2tZARyH
शाहीन बाग पर बात को सरकार राजी, पर एक शर्त
नई दिल्ली शाहीन बाग में पिछले 45 दिनों से प्रदर्शन कर रहे लोगों से मोदी सरकार बात करने को तैयार है। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का इसपर बयान आया है। उन्होंने कहा कि सरकार शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत को और उनकी शंकाओं को दूर करने को राजी है। लेकिन इसके साथ रविशंकर ने एक और बात कही। वह बोले कि ऐसा तब ही होगा जब शाहीन बाग के लोग भी बातचीत को तैयार होंगे। 'शाहीन बाग के लोग भी हों बातचीत को तैयार' कानून मंत्री का यह बयान एक निजी टीवी चैनल पर दिए इंटरव्यू के जरिए आया। कार्यक्रम में शाहीन बाग के भी कुछ नुमाइंदे मौजूद थे। उन्होंने रविशंकर से पूछा कि अबतक सरकार की तरफ से किसी ने बातचीत की कोशिश क्यों नहीं की। इसपर रविशंकर ने कहा कि वे लोग बातचीत को हमेशा तैयार हैं, लेकिन शाहीन बाग के कुछ नेताओं का बयान आता है कि बातचीत तबतक नहीं होगी जबतक सीएए वापस नहीं होगा। लेकिन अगर फिर भी प्रदर्शनकारियों की तरफ से संरचित रूप से बातचीत की गुजारिश आएगी तो वे जरूर करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर प्रदर्शनकारी ऐसा बोलें कि वहीं बैठकर बातचीत होगी तो यह मुश्किल है। एनआरसी, मोदी, शाह का जिक्र कार्यक्रम में एक दूसरा सवाल भी पूछा गया। कहा कि सीएए का लोग विरोध नहीं कर रहे लेकिन चिंताएं अमित शाह के बयान के बाद बढ़ गई, जिसमें एनआरसी का जिक्र हुआ। इसपर रविशंकर ने कहा कि उन लोगों को पीएम मोदी का रामलीला का भाषण सुनना चाहिए, जिसमें उन्होंने कहा था कि एनआरसी पर कैबिनेट में कोई चर्चा अबतक नहीं है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3b2TPVK
निर्भया केस: दूसरी बार टली फांसी, आगे क्या होगा?
नई दिल्ली निर्भया के दोषियों की फांसी एक बार फिर टल गई। दिल्ली की एक कोर्ट ने चारों मुजरिमों की फांसी के वॉरंट की तामील पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। बता दें कि पहले निर्भया के गैंगरेप के दोषियों पवन कुमार गुप्ता (25), विनय कुमार (26), अक्षय कुमार (31) और मुकेश कुमार सिंह (32) को एक फरवरी को सुबह छह बजे फांसी दी जानी थी। लेकिन कोर्ट के रोक लगाने के बाद सवाल यह उठ रहे हैं कि आखिर 7 साल पुराने मामले में इंसाफ कब होगा? बताया जा रहा है कि निर्भया के दोषियों के पास कानूनी रास्ते अभी भी बचे हैं जिस वजह से फांसी में देरी हो रही है, आइए जानते हैं कि अब इस केस में आगे क्या होगा? दूसरी बार टली फांसी सबसे पहले बता दें कि निर्भया के दोषियों की दूसरी बार डेथ वॉरंट की तामील टाली गई है। पहली बार सात जनवरी को चारों दोषियों को 22 जनवरी को फांसी देने का डेथ वॉरंट जारी किया गया था। इस पर 17 जनवरी को रोक लग गई। उसी दिन फिर उन्हें एक फरवरी को फांसी देने के लिए दूसरा वॉरंट जारी किया गया जिस पर शुक्रवार को रोक लगा दी गई। पढ़ें: उधर, निर्भया के एक दोषी पवन कुमार गुप्ता की पुनर्विचार याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को खारिज कर दिया। पवन ने अपराध के वक्त अपने नाबालिग होने के दावे को खारिज किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी।
(सुप्रीम कोर्ट में दया याचिका खारिज किए जाने की चुनौती, NA मतलब- लागू नहीं) क्या कहते हैं जेल के नियम? जेल के नियमों के अनुसार, ऐसे किसी मामले में जहां एक से अधिक दोषियों को मौत की सजा दी गई हो, किसी भी दोषी को तब तक फांसी नहीं हो सकती जब तक कि उनके सभी कानूनी विकल्प खत्म न हो जाएं। 2017 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा मौत की सजा सुनाए जाने पर चारों मुजरिमों ने पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी जिसे कोर्ट ने नकार दिया था। इसके बाद तीन दोषियों मुकेश सिंह, विनय शर्मा और अक्षय ठाकुर ने क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल की थी जिसे भी कोर्ट से खारिज कर दिया गया। जहां चौथे दोषी पवन गुप्ता ने अभी तक रिव्यू पिटीशन दाखिल नहीं की है, वहीं निर्भया के मुजरिमों में से सिर्फ मुकेश सिंह के सभी कानूनी विकल्प खत्म हुए है, जिसमें राष्ट्रपति द्वारा खारिज दया याचिका को चुनौती देना भी शामिल है। अब अभियोजक पक्ष के पास यह विकल्प दिल्ली कोर्ट ने आदेश पर रोक लगाने के साथ ही कोई नई तारीख भी नहीं दी है। अब केस में अभियोजक पक्ष फांसी से रोक हटाने के लिए उच्च अदालत में अपील कर सकता है। जब तक फांसी की नई तारीख की घोषणा नहीं हो जाती, तब तक बचे हुए दो दोषी, जिन्होंने अभी तक राष्ट्रपति के पास अपनी दया याचिका दायर नहीं भेजी है, अनिश्चित काल तक इंतजार कर सकते हैं क्योंकि अब कोई समय सीमा नहीं है। आखिरी अपील खारिज होने और फांसी मिलने में 14 दिन का अंतर जरूरी इस वजह से अब निर्भया के दोषियों की फांसी में संभावित रूप देरी बढ़ती दिख रही है। यह भी गौर करने वाली बात है कि मुजरिमों के सारे लीगल ऑप्शन खत्म होने के बाद भी उनकी आखिरी अपील के खारिज होने और फांसी मिलने में 14 दिन का अंतर होना जरूरी है।
कानूनी विकल्प | मुकेश सिंह | विनय शर्मा | अक्षय ठाकुर | पवन गुप्ता |
पुनर्विचार याचिका | जुलाई 2018 में खारिज | जुलाई 2018 में खारिज | दिसंबर 2019 में खारिज | जुलाई 2018 में खारिज |
क्यूरेटिव याचिका | 14 जनवरी 2020 में खारिज | 14 जनवरी 2020 में खारिज | 30 जनवरी 2020 में खारिज | दाखिल नहीं हुई |
दया याचिका | 17 जनवरी 2020 को खारिज | 29 जनवरी 2020 को दाखिल | दाखिल नहीं हुई | दाखिल नहीं हुई |
सुप्रीम कोर्ट में चुनौती* | 29 जनवरी 2020 को खारिज | NA | NA | NA |
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2UfNDDC
Valentine week 2020: 7 फरवरी से शुरू होगा वेलेंटाइन डे वीक, जानें Valentine वीक लिस्ट
Valentine week 2020 प्रत्येक वर्ष का फरवरी का महीना अधिकतर प्रेमियों के लिए खास बोता है। जानें Valentine वीक की पूरी लिस्ट।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/36KXwMj
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/36KXwMj
राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों को दंडित करने में बरतें सावधानी : सुप्रीम कोर्ट
राजनीति के अपराधीकरण मामले में सर्वोच्च अदालत ने की सुनवाई।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/38YHIHn
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/38YHIHn
कोरोना वायरस के खतरे को लेकर सरकार सतर्क, सभी तरह के मास्क के निर्यात पर प्रतिबंध
केंद्र सरकार ने सभी प्रकार के मास्क के समेत सुरक्षा उपकरणों के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2S7DAOj
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2S7DAOj
Ratha Saptami 2020: जानिए तारीख, इतिहास और सूर्य जयंती का महत्व
इस सप्तमी को सूर्य भगवान के जन्मदिन के रूप में जाना गया है जो अपने रथ को मोड़कर उत्तर-पूर्व दिशा में उत्तरी गोलार्ध (Hemisphere) की ओर ले जाते हैं।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/37LUubT
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/37LUubT
अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में क्रांति ला सकता है 4डी सुपर माइक्रोस्कोप ‘एटोसेकंड स्ट्रीक कैमरा’
वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मनीष गर्ग का यह आविष्कार इलेक्ट्रॉनिक्स मेडिकल कंप्यूटिंग संचार और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में क्रांति ला सकता है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/38YdxzU
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/38YdxzU
CAA-NRC: छोटा पड़ गया भिवंडी का 'शाहीन बाग'
मुंबई नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएए), एनआरसी और एनपीआर का विरोध करने के लिए संविधान बचाओ संघर्ष समिति द्वारा मिल्लत नगर के पास आंदोलन शुरू हो गया है। दिल्ली के शाहीनबाग की तर्ज पर शुरू हुए इस आंदोलन में हजारों महिलाएं शामिल हुईं। आंदोलन में इतनी तादाद में महिलाएं पहुंच गईं कि मिल्लत नगर का मैदान छोटा पड़ गया। बड़ी संख्या में महिलाएं मैदान के बाहर भिवंडी-नासिक रोड पर खड़ी रहीं। आंदोलन में कई महिलाएं तिरंगा लहरा रही थीं। यहां सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ नारेबाजी की गई। महिलाओं ने इंकलाब जिंदाबाद और फासीवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस आंदोलन को भिवंडी के पूर्व पुलिस उपायुक्त सुरेश खोपडे ने संबोधित किया। इस दौरान मंच पर 'संविधान बचाओ संघर्ष समिति' के संयोजक ऐड. किरण चन्ने, कॉम. विजय कांबले और मोहम्मद अली शेख भी मौजूद थे। सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ दिल्ली के शाहीनबाग में एक महीने से भी अधिक समय से आंदोलन किया जा रहा है। देश और दुनिया के लिए शाहीनबाग का आंदोलन एक मिसाल बन गया है और इसी की तर्ज पर देश के विभिन्न शहरों के उन मैदानों को शाहीनबाग कहा जाने लगा है, जहां सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ आंदोलन हो रहे हैं। संविधान बचाओ संघर्ष समिति की भिवंडी इकाई को यह उम्मीन नहीं थी कि आंदोलन के पहले ही दिन यहां इतनी बड़ी तादाद में महिलाएं अपने घरों से निकल आएंगी कि भिवंडी का यह शाहीनबाग छोटा पड़ जाएगा। भिवंडी के इस शाहीनबाग में 200 से अधिक महिलायें रात में भी मौजूद रहेंगी। संघर्ष समिति ने बिजली और खाने सहित विभिन्न व्यवस्थाएं की हैं। पढ़ी गई संविधान की प्रस्तावना भिवंडी के शाहीनबाग आंदोलन का शुभारंभ संविधान की प्रस्तावना पढ़कर किया गया। 'संविधान बचाओ संघर्ष समिति' के संयोजक ऐड. किरण चन्ने ने इसका पाठ किया। इस दौरान पालघर से आईं आदिवासी महिलाओं ने आदिवासियों का पारंपरिक नृत्य किया। छात्रों द्वारा झांकी निकालकर एनआरसी और सीएए का विरोध व्यक्त किया गया। दुबई से आए शायर नबील अजीम ने एनआरसी के विरोध को लेकर अपनी रचनाएं पढ़ीं। सरकार ने लोगों में भय पैदा किया शाहीनबाग आंदोलन में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व पुलिस उपायुक्त सुरेश खोपडे ने कहा कि देश को चलाने के लिए बाबासाहेब आंबेडकर ने संविधान बनाया है, जिससे देश में राष्ट्रीय एकता और अखंडता कायम है लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार एनआरसी, सीएए और एनआरपी द्वारा देश की एकता व अखंडता को तोड़ने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इस कानून के तहत नागरिकता सिद्ध करने की जवाबदारी नागरिकों की है। ऐसे में लाखों आदिवासी और घुमंतू जातियों के लोग व छावनियों में रहने वाले लोगों में भय का वातावरण बना हुआ है। खोपडे ने कहा कि भिवंडी की शांति प्रिय महिलाओं के इस आंदोलन के बाद निश्चित तौर पर सरकार को कानून वापस लेना पड़ेगा। शुक्रवार को वंजारपट्टी नाका से लेकर मिल्लत नगर मैदान तक हजारों की संख्या में लोग हाथ में तख्तियां आदि लेकर नारेबाजी करते रहे। आंदोलनकारियों के हाथ में सबसे अधिक तिरंगा झंडा दिखाई पड़ा। आंदोलन को शांतिपूर्ण ढंग से चलाने के लिए भारी संख्या में स्वयं सेवक लगे रहे। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3aWUaJD
Brexit Effect On India : भारत को फायदे के साथ नुकसान भी, पढ़े पूरी खबर
Brexit Effect On India दुनिया भर के निवेशक अशांत समय में सुरक्षित ठिकाने ढूंढते हैं। ऐसे में भारत स्थिरता और विकास दोनों के लिए मुफीद हो सकता है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2Oji1JB
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2Oji1JB
Nirbhaya Case: फांसी टलने से मेरठ रवाना होगा जल्लाद, लॉकअप में बंद हुईं मक्खन लगीं रस्सियां
Nirbhaya Case फांसी पर रोक के साथ शुक्रवार को हुए ट्रायल के बाद फांसी के दौरान इस्तेमाल में आने वाली रस्सियों को लॉकर में सुरक्षित रखवा दिया गया है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2uOqY71
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2uOqY71
जानिए, बजट के अनछुए पहलू- क्या आप जानते हैं उस महिला को जिसने देश का बजट पेश किया
देश में सर्वाधिक बार किसने बजट पेश किया। यह रिकॉर्ड किसके नाम है। इसके साथ हम आपको वित्त मंत्री के हाथ में दिखने वाले उस ब्रीफकेस के इतिहास के बारे में भी बताएंंगे
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2U3Mj6Z
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2U3Mj6Z
Surajkund Mela 2020 : आज से शुरू हो रहा है सूरजकुंड मेला, यहां पढ़ें इससे जुड़ी हर जानकारी
Surajkund Mela 2020 योगेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष 1987 में पहली बार शुरू हुए मेले के 34वें संस्करण का राष्ट्रपति रामनाथ र्कोंवद सुबह 11 बजे मेले का शुभारंभ करेंगे।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2RLNOoN
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2RLNOoN
जामिया फायरिंग: 'कट्टा था या फोन समझ नहीं पाए'
नई दिल्ली जामिया नगर इलाके में गुरुवार दोपहर को नाबालिग द्वारा की गई फायरिंग मामले में पुलिस ने अपनी सफाई दी है। अधिकारियों का कहना है कि वहां सबकुछ इतना जल्दी-जल्दी हुआ कि फोर्स यह समझ ही नहीं पाई कि आरोपी ने कट्टा निकाला है या मोबाइल फोन। जब तक पुलिस इस बात को समझ पाती कि वह मोबाइल फोन निकालकर विडियो नहीं बना रहा है बल्कि कट्टा तान रहा है, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उसने गोली चला दी थी। पुलिस का कहना है कि उनकी ओर से कोई देरी या लापरवाही नहीं बरती गई। वहां तैनात पुलिस के पास तो कोई हथियार तक नहीं था। प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात थी। लेकिन इसी बीच भीड़ में से ही निकले नाबालिग ने गोलीबारी कर दी। पुलिसकर्मियों को इसका अंदाजा तक नहीं था कि कोई शख्स इस तरह से यहां आकर गोली चला देगा। लेकिन इस घटना के बाद से पुलिस फोर्स और सतर्क हो गई है, ताकि इस तरह की घटना को कोई दोहरा ना दे। सूत्रों का कहना है कि आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखने वाली स्पेशल सेल को भी इस वायरल मेसेज के बारे में नहीं पता लग सका, जिसमें आरोपी 28 जनवरी से शाहीन बाग में कुछ करने की बात कह रहा था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह जरूरी नहीं कि हर वायरल मेसेज को खुफिया एजेंसी पकड़ पाए। शाहीन बाग रोड को खुलवाने पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल रोड खुलवाने के लिए शांतिपूर्वक बातचीत चल रही है। डीसीपी के मौके पर जाकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत ना करने के मामले में अधिकारियों का कहना है कि डीसीपी पहले भी मौके पर जाकर लोगों से रोड खोलने की अपील कर चुके हैं। अगर लोगों को लगता है कि डीसीपी चिन्मय बिश्वाल को वहां फिर से जाकर रोड खुलवाने के लिए अपील करनी चाहिए तो वह फिर से जाएंगे। पुलिस की ओर से कोशिश की जा रही है कि शांति से रोड खुल जाए। अगर 8 फरवरी को वोटिंग वाले दिन से पहले रोड नहीं खुली तो क्या 8 फरवरी के बाद प्रदर्शनकारियों को यहां से हटा दिया जाएगा? इस सवाल के जवाब में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कोई मंशा पुलिस की ना तो पहले थी और ना ही अब है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2OiJGui
Coronavirus: चीन से 324 भारतीयों को लेकर दिल्ली लौटा एयर इंडिया का विमान
चीन के वुहान से में फंसे 324 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विशेष विमान दिल्ली पहुंच गया है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2GFSSVi
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2GFSSVi
निर्भया केस: मेरठ लौटा जल्लाद, लॉकर में रस्सियां
नई दिल्ली कोर्ट के अगले आदेश तक के चारों पर नहीं लटकाया जा सकेगा। यह आदेश मिलते ही तिहाड़ जेल प्रशासन ने फांसी देने की तैयारियों को रोक दिया। मेरठ से आए जल्लाद पवन को भी मेरठ जाने के लिए बोल दिया गया है। फांसी के फाइनल ट्रायल के बाद रस्सियों पर बटर लगाकर उन्हें सुरक्षित लॉकर में रखवा दिया गया। जेल सूत्रों ने बताया कि 1 फरवरी के लिए विनय को छोड़कर बाकी तीन पवन, अक्षय और मुकेश को फांसी पर लटकाने की तमाम प्रक्रियाएं पूरी कर ली गईं थीं। गुरुवार को इन तीनों से इनकी अंतिम मुलाकात के बारे में भी पूछ लिया गया था। इसी वजह से अक्षय को छोड़कर बाकी दो के परिवारवालों ने शुक्रवार को इनसे मुलाकात भी की थी। शुक्रवार को अक्षय से मिलने का संभावित अंतिम दिन होने के बावजूद इसके परिवार से कोई मिलने नहीं आया। जेल सूत्रों का कहना है कि ऐसे मामले में जब एक की दया याचिका खारिज होने पर सभी की फांसी 14 दिन के लिए रुक गई थी तो ऐसा कोई सिस्टम बनाना चाहिए कि एक ही मामले के एक से अधिक दोषियों को भी अगर फांसी से बचने के लिए दया याचिका लगानी है तो वह भी सब एक साथ ही लगाएं। शनिवार को मेरठ लौट जाएगा पवन तिहाड़ जेल प्रशासन ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि शनिवार को एक से तीन कैदियों को फांसी देने की हरी झंडी मिल सकती है। लेकिन फांसी होल्ड करने के आदेश मिलते ही तमाम प्रक्रिया को अगले आदेशों तक रोक दिया गया है। जेल सूत्रों का कहना है कि जल्लाद पवन ने जेल अफसरों से कहा भी कि आखिर इन्हें फांसी पर कब लटकाया जाएगा? तिहाड़ से जल्लाद शनिवार को मेरठ चला जाएगा। शुक्रवार को ठीक 6 बजे हुआ था रिहर्सल जेल सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार यानी 31 जनवरी की सुबह ठीक 6 बजे फांसी देने के ट्रायल को ठीक उसी तरह से किया गया था। जिस तरह से 1 फरवरी यानी शनिवार की सुबह 6 बजे फांसी देने की अंतिम प्रक्रिया की जानी थी। इसके लिए फांसी देने वाले कैदियों की जगह जेल स्टाफ को साथ लेकर रिहर्सल किया गया था। डमी लटकाकर फांसी देने का रिहर्सल किया गया था। में कहीं भी ऐसा कुछ गड़बड़ी सामने नहीं आई थी। इससे पहले हुए ट्रायल में जो भी गलतियां सामने आईं थी। उन सभी को समय रहते सुधार लिया गया था।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/36ON5Hw
Thursday, January 30, 2020
बंद होगा स्कूटर इंडिया, अधर में 747 कर्मचारी
लखनऊ देश को लम्ब्रेटा, विजय डीलक्स और विजय सुपर जैसे स्कूटर देने वाले () को केंद्र सरकार ने बंद करने का ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि स्कूटर इंडिया की आर्थिक स्थिति काफी समय से खराब चल रही है। लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित स्कूटर्स इंडिया लिमिटेड बंद करने का सरकारी आदेश भी पहुंच गया है। इसके लिए 20 दिन का वक्त दिया गया है। स्कूटर इंडिया को बंद करने के आदेश जारी होने के बाद इसके कर्मचारियों का भविष्य संकट में आ गया है। कर्मचारियों ने स्कूटर इंडिया लिमिटेड के गेट पर ही धरना देना शुरू कर दिया। भारी उद्योग मंत्रालय की ओर से चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर आर निवासुलु के नाम भेजे गए पत्र में कंपनी बंद करने और 20 दिन के भीतर असेट और लाइबिलिटी की जानकारी भेजने को कहा गया है। इसके बाद केंद्रीय कैबिनेट बंदी पर अंतिम मुहर लगाएगी। लेटर 28 जनवरी 2020 को जारी किया गया है। कर्मचारियों ने किया विरोध-प्रदर्शन स्कूटर इंडिया के कर्मचारियों को गुरुवार को बंदी का आदेश आने की जानकारी हुई तो उन्होंने गेट पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्कूटर्स इंडिया लिमिटेड ऑफिसर्स वेलफेयर असोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह राठौर ने कहा कि कंपनी कई साल से बिना किसी सरकारी मदद के उत्पादन कर रही है और लाभ भी कमा रही है। 747 कर्मचारियों का भविष्य अधर में राठौर ने आगे कहा, 'सितंबर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कंपनी में इलेक्ट्रिक वाहन का अनावरण भी किया था। उस वक्त मंत्रीजी ने कहा था कि सरकार इस कंपनी को अवश्य चलाएगी।' बता दें कि इस वक्त स्कूटर इंडिया में कुल 747 कर्मचारी हैं। आखिरी बार 1980 में लॉन्च की थी स्कूटर स्कूटर इंडिया की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से यह फैसला लिया गया है। बताते हैं कि इसके स्कूटर बाजार की जरूरत के हिसाब को खुद को ढाल नहीं पाए। आखिरी बार 1980 में स्कूटर इंडिया ने बाजार में लम्ब्रेटा लॉन्च किया था। इसके बाद विक्रम नाम से प्रॉडक्शन शुरू किया लेकिन कुछ समय बाद वह बंद हो गया।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2ta1HU6
निर्भया केस : डेथ वारंट पर रोक के लिए याचिका, तिहाड़ को नोटिस; थोड़ी देर में होगी सुनवाई
निर्भया केस निर्भया के दोषियों के खिलाफ एक फरवरी के लिए जारी डेथ वारंट पर रोक लगाने के लिए पटियाला हाउस अदालत में याचिका दायर की गई है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2OhABSy
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2OhABSy
अंग्रेजों के काले कानून जैसा है CAA: उर्मिला
मुंबई के खिलाफ सिनेमा जगत की तमाम हस्तियों के विरोध करने के बाद अब ऐक्ट्रेस ने भी इस कानून की आलोचना की है। उर्मिला ने नागरिकता संशोधन कानून की तुलना अंग्रेजों के रॉलेट ऐक्ट से की है। रॉलेट ऐक्ट को ब्रिटिश शासकों ने 1919 में दूसरे विश्व युद्ध के बाद पास कराया था और इस कानून को इतिहास में काले कानून की संज्ञा दी जाती है। गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर नागरिकता संशोधन कानून की आलोचना करते हुए उर्मिला मातोंडकर ने कहा,'1919 में दूसरे विश्व युद्ध के खत्म होने बाद अंग्रेज यह समझ गए थे कि हिंदुस्तान में उनके खिलाफ असंतोष बढ़ रहा है। इसलिए उन्होंने रॉलेट ऐक्ट जैसे एक कानून को भारत में लागू कराया। 1919 के इस रॉलेट ऐक्ट और 2019 के सिटिजनशिप अमेंडमेट ऐक्ट को अब इतिहास के काले कानून के रूप में जाना जाएगा।' बॉलीवुड के 300 कलाकारों ने जारी किया था बयान बता दें कि उर्मिला से पहले बॉलीवुड से जुड़े तमाम अन्य लोगो ने भी नागरिकता संशोधन कानून की आलोचना की थी। अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, फिल्म निर्माता मीरा नायर, गायक टीएम कृष्णा, लेखक अमिताव घोष, इतिहासकार रोमिला थापर समेत 300 से ज्यादा हस्तियों ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (एनआरसी) का विरोध करने वाले छात्रों और अन्य के साथ एकजुटता प्रकट की है। 'इंडियन कल्चरल फोरम' में 13 जनवरी को प्रकाशित हुए बयान में इन हस्तियों ने कहा कि सीएए और एनआरसी भारत के लिए 'खतरा' हैं। कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं उर्मिला बता दें कि उर्मिला मातोंडकर 2019 के चुनाव से पहले मुंबई में कांग्रेस पार्टी की सदस्य बनी थीं। उर्मिला पूर्व में कांग्रेस के टिकट पर मुंबई उत्तरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं। हालांकि 2019 के चुनावी मैदान में उर्मिला मातोंडकर को हार का सामना करना पड़ा था।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2RGd9jW
Coronavirus: वायरस की चपेट में 170 लोगो की गई जान, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जताया शोक
राहुल गांधी ने चीन और अन्य जगहों में हुई 170 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने उन लोगों के लिए प्रार्थना की है जो फिलहाल इस बीमारी की चपेट में हैं।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2GAyyES
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2GAyyES
कुणाल कामरा पर इंडिगो के एक्शन से फ्लाईट का पायलट निराश, कहा- कार्रवाई करना ठीक नहीं
उन्होंने यह बात भी मानी है कि कामरा का व्यवहार ठीक नहीं था साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि कामरा के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई करना भी सही नहीं है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/37UnXjS
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/37UnXjS
Coronavirus: वुहान में फंसे भारतीयों को लाने जाएगा स्पेशल विमान, 12.30 बजे होगा रवाना
चीन के वुहान में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया का 423-सीटर बी 747 विमान दोपहर 12.30 बजे दिल्ली हवाई अड्डे से रवाना होगा।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/3182OQK
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/3182OQK
चीन में कोरोना वायरस से 213 की मौत, WHO ने घोषित की इंटरनेशनल इमर्जेंसी
कोरोना वायरस से अब तक चीन में 213 लोगों की जान जा चुकी है। इस वायरस की गंभीरता को देखते विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इंटरनेशनल इमर्जेंसी घोषित कर दी है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/37DJq0x
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/37DJq0x
EXCLUSIVE: निर्भया के चारों दोषियों अलग-अलग दिन फांसी देने पर हो रहा विचार !
सामने आ रही बाधाओं के चलते इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि एक ही दिन फांसी न देकर अलग-अलग दिन दोषियों को फांसी पर लटकाया जा सकता है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/38RSTBr
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/38RSTBr
घुंघरुओं पर झंकारती लोकप्रिय लोकनृत्य 'राई' की धमक अब विदेश में मचा रही धूम
बुंदेलखंड का पारंपरिक और लोकप्रिय लोकनृत्य है राई संरक्षण की है दरकार नृत्यरत स्वांग न केवल ग्रामीणों का मनोरंजन करते हैं बल्कि शिक्षित और सवर्ण भी इसे देखकर आनंदित हो जाते है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2RLaEgp
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2RLaEgp
Nirbhaya Case: निर्भया के दोषी अक्षय की फांसी पर सुप्रीम कोर्ट ने फिर लगाई मुहर
Nirbhaya Case निर्भया के दोषी अक्षय की फांसी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर मुहर लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अक्षय की क्यूरेटिव याचिका खारिज कर दी।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2uSCRZl
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2uSCRZl
News
Newt Gingrich calls out Schiff's lies as 'deranged'
Fox News contributor Newt Gingrich breaks down the partisan battle during the Senate trial.
https://ift.tt/2Ub4FmA
News
Sayegh: Trump wants to work with Democrats despite impeachment
White House impeachment spokesman Tony Sayegh weighs in on arguments made during the Senate impeachment trial.
https://ift.tt/37JMyb8
News
Rep. Meadows: Schiff knows he's not winning this trial
North Carolina Rep. Mark Meadows, a member of Trump's defense team, reacts to Senate impeachment trial.
https://ift.tt/2tccE7G
News
Ingraham: 24 hours to victory
Democrats will challenge any favorable outcome for Trump.
https://ift.tt/3178afg
News
Key swing-vote GOP Sen. Alexander comes out against witnesses ahead of pivotal impeachment trial vote
The Senate impeachment trial question-and-answer phase wrapped up Thursday night, setting up a pivotal vote Friday on whether or not to subpoena additional witnesses and documents, or to hold a final vote on whether to impeach or acquit President Trump -- and all indications are that the final roll call on the witness question will come down to the wire.
https://ift.tt/2GG3Z0l
News
Biden opposed additional witnesses during Clinton impeachment trial
Former Vice President Joe Biden opposed additional witnesses during the Senate impeachment trial of President Bill Clinton, a revelation that may set back the efforts of Democrats to land former National Security Adviser John Bolton as a new witness in the ongoing impeachment trial of President Trump.
https://ift.tt/2OeSMYR
News
President Trump slams impeachment 'hoax'
Peter Doocy catches up with President Trump ahead of his rally in Des Moines, Iowa.
https://ift.tt/38RctOm
News
Hannity: Impeachment is a temper-tantrum from Democrats
Schiff tries to cut new deal on witnesses.
https://ift.tt/3aZA4OA
News
Alan Dershowitz responds to comparison to Hitler
Trump legal team member Alan Dershowitz reacts to attacks from media following impeachment defense.
https://ift.tt/2uQKRdG
शरजील पर शाह संग शिवसेना, सरकार में तकरार!
अंबरीश मिश्रा, मुंबई असम को पूर्वोत्तर और देश से अलग करने का बयान देने वाले जेएनयू छात्र शरजील इमाम की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस बीच महाराष्ट्र में सत्ताधारी शिवसेना ने अपने संपादकीय में शरजील पर जो रुख दिखाया है, उससे वहां की महाविकास अघाडी सरकार में तकरार हो सकती है। एनसीपी और कांग्रेस के समर्थन से राज्य में शिवसेना गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रही है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में भड़काऊ और देशविरोधी बयाने देने वाले शरजील पर मोदी सरकार के ऐक्शन का समर्थन किया है। सामना के संपादकीय में लिखा गया है, 'नागरिकता कानून के विरोध में देशभर में प्रदर्शन और आंदोलन शुरू है। लेकिन इस पूरे आंदोलन के दौरान किसी ने भी देश विरोधी वक्तव्य नहीं दिया था। इन सब आंदोलनों पर टांग ऊपर करने का काम शरजील इमाम ने दिया। शरजील के भाषण सिर्फ भड़काऊ ही नहीं, बल्कि देश विरोधी भी थे। चिकन नेक मुस्लिमों का ही है। ऐसा बयान देकर शरजील ने देश के मुस्लिम समाज का सिर कलम कर दिया है। चिकन नेक अर्थात मुर्गी की गर्दन। पूर्वोत्तर के राज्यों को देश से जोड़नेवाले 22 किलोमीटर के हाइवे को चिकन नेक कहा जाता है। इस चिकन नेक की गर्दन काटने के सपने देखनेवाले शरजील का हाथ उखाड़कर चिकन नेक हाइवे पर टांगना चाहिए।' शिवसेना ने केंद्र सरकार का समर्थन करते हुए लिखा है, 'शाहीन बाग सहित देशभर में जो आंदोलन शुरू हैं, उसमें से हर किसी ने शरजील के बयान पर विरोध जताया और कहा कि इस देशद्रोही को गिरफ्तार करो। गृहमंत्री अमित शाह सभा से पूछते हैं, तुमने शरजील की विडियो देखी क्या? कन्हैया कुमार के शब्दों से भी वे अधिक घातक हैं। शरजील ने असम को हिंदुस्तान से तोड़ने की बात की है। हालांकि उसकी सात पीढ़ियों तक भी यह संभव नहीं है। हम केंद्रीय गृहमंत्री के इस जोरदार बयान से सहमत हैं। पिछले 5 वर्षों में देश तोड़ने की बात क्यों बढ़ रही है और ऐसा बोलनेवालों में पढ़े-लिखे नौजवानों की संख्या ज्यादा क्यों है? ये शोध का विषय है। शरजील जेएनयू से पीएचडी कर रहा है और आईआईटी मुंबई का पूर्व छात्र है। ऐसे युवकों के दिमाग में जहर कौन बो रहा है। इस पर प्रकाश डालना होगा।' शिवसेना के इस रुख की वजह से कांग्रेस के साथ उसका सीधा टकराव हो सकता है, क्योंकि कांग्रेस सीएए और एनआरसी के खिलाफ देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शन में काफी सक्रिय है। इसके साथ ही एनसीपी से भी शिवसेना की अनबन हो सकती है। भीमा-कोरेगांव के बाद एनसीपी ने सामाजिक कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवियों पर यलगार परिषद केस थोपने का आरोप लगाया है। सामना में लिखा है, 'महाराष्ट्र के यलगार मामले में गिरफ्तार सभी लोग समाज के नामी-गिरामी विद्वान और विचारक हैं और उन पर भी शरजील की तरह देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। मुसलमान और हिंदुओं में कलह बढ़े, इराक, अफगानिस्तान की तरह कभी समाप्त न होने वाली अराजकता और गृहयुद्ध चलता रहे, इस प्रकार के प्रयास शुरू हैं। उसे खाद-पानी देने का धंधा राजनीतिक प्रयोगशाला में चल रहा है। राष्ट्रीय एकात्मता नामक शब्द नष्ट करनेवाले प्रयोग यदि विद्रोह की चिंगारी पैदा कर रहे होंगे तो भविष्य आज ही समाप्त हो चुका है, ऐसा मानने में कोई गुरेज नहीं है। शहरी नक्सलवाद है ही। इसी के साथ उच्च वर्ग और उच्च शिक्षित लोगों में आतंकवाद बढ़ाने के लिए राजनीतिज्ञ जहर बो रहे होंगे तो और क्या होगा!'
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3aZRpH8
Coronavirus: केरल में मिला कोरोना वायरस से प्रभावित एक शख्स जिसे अलग वॉर्ड में शिफ्ट किया गया
केरल में मिला कोरोना वायरस से प्रभावित एक शख्स जिसे अलग वॉर्ड में शिफ्ट किया गया
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/36EdwzD
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/36EdwzD
सेक्स टॉय में फंसा पीनस, डॉक्टरों ने गैस कटर से निकाला
मुंबई मुंबई में एक शख्स का जीवन के चिकित्सकों ने बचा लिया। यौन उत्तेजना के लिए एक लोहे की रिंग का इस्तेमाल कर रहे इस शख्स का प्राइवेट पार्ट 3 एमएम की इस रिंग में फंस गया था। इस केस के सामने आने के बाद जेजे अस्पताल के चिकित्सकों ने सर्जरी कर किसी तरह उसके प्राइवेट पार्ट को बाहर निकाला। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के एक कर्मचारी की भी मदद ली गई, जिसकी मदद से रिंग को गैस कटर से काटकर प्राइवेट पार्ट को इससे बाहर निकाला जा सका। डॉक्टरों के मुताबिक, मुंबई के रहने वाले एक शख्स ने यौन उत्तेजना बढ़ाने के लिए एक मेटल रिंग का इस्तेमाल शुरू किया था। इस दौरान उसका प्राइवेट पार्ट इस रिंग में फंस गया। हालांकि शर्म के कारण इस शख्स ने अपने परिवार को यह सोचकर कुछ नहीं बताया कि वह किसी तरह अपने प्राइवेट पार्ट को रिंग से बाहर निकाल लेगा। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और मंगलवार को उसकी हालत बिगड़ गई। दर्द के कारण कराह रहे शख्स को तत्काल मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया। PWD के अधिकारियों से मांगी गई मदद जेजे अस्पताल में यूरॉलजी विभाग के चिकित्सकों ने पहले रिंग को तमाम चिकित्सकीय तरीकों से बाहर निकालने का प्रयास किया। हालांकि जब बात नहीं बनी तो अस्पताल के चिकित्सकों ने लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी से मदद मांगी। देर रात एक पीडब्ल्यूडी कॉन्ट्रैक्टर को अस्पताल में बुलाया गया और बहुत सावधानी से रिंग को किसी तरह काटकर प्राइवेट पार्ट को बाहर निकाला गया। चिकित्सकों ने कहा कि उक्त शख्स की जान बचाने के लिए उन्हें एक मेजर सर्जरी करनी पड़ी, जिसके बाद किसी तरह उसकी जान बचाई जा सकी।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2RGbYkk
महज 24 साल की उम्र में शहीद हो गए थे पहले परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा
Major Somnath Sharma Birth Anniversary लड़ाई पर जाने से पहले मेजर सोमनाथ ने अपनी बहन मनोरमा शर्मा यानी कूक्कू के नाम पर अपनी वसीयत की थी।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2RWSOWg
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2RWSOWg
Wednesday, January 29, 2020
News
Impeachment question: How is Trump leveraging aid for intelligence on political opponents not bribery?
Trump defense team member Patrick Philbin answers a question from Senator Elizabeth Warren at the Senate trial of President Trump.
https://ift.tt/2uFv7Kr
News
Nancy Grace on New York's bail reform disaster
Is bail reform making New York less safe? Fox Nation host Nancy Grace reacts.
https://ift.tt/2OafH7U
News
Impeachment question: Should anything President Trump says have credibility?
House manager Adam Schiff answers a question from Senator Bernie Sanders at the Senate trial of President Trump.
https://ift.tt/2Gw1dLj
News
Tucker: Elizabeth Warren has gone full fascist
Candidates tell the truth when they're losing.
https://ift.tt/2S4W9Tg
2012 Delhi Nirbhaya case: फांसी से बचने के लिए अक्षय ने दी क्यूरेटिव याचिका, SC में आज होगी सुनवाई
2012 Delhi Nirbhaya case निर्भया के गुनहगार अक्षय ने फांसी की सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दाखिल की है जिस पर कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगा।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2uId46k
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2uId46k
Subscribe to:
Posts (Atom)