लखनऊ उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में अलग-अलग हादसों में दो दिनों में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री ने संबंधित जिलाधिकारियों को इनके प्रत्येक के परिजन को 4-4 लाख रुपए की राहत राशि तत्काल वितरित करने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार ने बयान जारी कर बताया, 'शुक्रवार को आठ मौतों की सूचना मिली जबकि पांच लोगों की मौत गुरुवार को हुई थी।’ इसमें आगे कहा गया है कि उन्नाव में दो लोगों की और सहारनपुर में एक व्यक्ति की सांप के डंसने से जबकि अलीगढ़, कन्नौज, हापुड़ और मुजफ्फरनगर मे एक-एक व्यक्ति की मौत दीवार गिरने से हुई। इसके अलावा प्रयागराज में एक व्यक्ति की मौत बिजली गिरने से हुई है।' बयान में कहा गया कि गुरुवार को पांच लोगों की मौत प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुई थी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जनपदों में इन 13 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम ने मृतकों के परिजन के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की है। यह जानकारी शुक्रवार को यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने संबंधित जिलाधिकारियों को दिवंगत लोगों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की राहत राशि तत्काल वितरित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ितों के साथ है और उनकी हर सम्भव मदद के लिए तत्पर है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/30Y6JhI
No comments:
Post a Comment