Monday, February 24, 2020

MP, राजस्थान से UP में भेजे जा रहे आवारा पशु: मंत्री

लखनऊ उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं के मुद्दे ने सोमवार को एकबार फिर राजनीतिक तूल पकड़ लिया, जब राज्य के संसदीय मामलों के मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि कांग्रेस शासित मध्य प्रदेश और राजस्थान में सीमाओं पर रहने वाले लोग सूबे में छोड़ रहे हैं। कांग्रेस विधायक और यूपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने यूपी विधानसभा में आवारा पशुओं का मुद्दा उठाया। इसके जवाब में खन्ना ने कहा, 'एमपी और राजस्थान से आवारा पशुओं के प्रवेश पर ध्यान दिया जाना चाहिए।' लल्लू ने किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले खतरे को लेकर चिंता जाहिर की थी। खन्ना ने कहा, 'किसानों के पास अपने खेतों की रखवाली करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। ऐसे कई उदाहरण हैं जहां आवारा मवेशी किसानों के खेतों में घुस गए और उनकी फसलों को नुकसान पहुंचाया।' खन्ना के बयान पर सदन में जुबानी जंगखन्ना ने कहा कि राज्य सरकार पशु आश्रय गृह स्थापित करने समेत कई कदम उठा रही है। उन्होंने कहा, 'हमें इस तथ्य पर भी विचार करने की आवश्यकता है कि ये आवारा मवेशी कहां से आ रहे हैं? उन्हें एमपी और राजस्थान की सीमाओं पर छोड़ा जा रहा है, जहां से वे यूपी में प्रवेश करते हैं।' खन्ना की प्रतिक्रिया के बाद विधानसभा में विवाद शुरू हो गया। विपक्ष के नेता और एसपी विधायक राम गोविंद चौधरी ने कहा कि योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद ही आवारा पशुओं का कहर बढ़ा है। इसके जवाब में पशुपालन मंत्रालय लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा, 'पिछले एसपी शासन के दौरान गोवंश का कत्लेआम किया जाता था। वह सब अब बंद हो गया है।'


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3c2fU7b

No comments:

Post a Comment