नई दिल्ली दिल्ली के जाफराबाद और में हुई हिंसा (Delhi Violence) के बाद राजधानी में तनाव का माहौल है। परिवहन सेवाओं पर हिंसा का बुरा असर पड़ा है और दिल्ली मेट्रो ने जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जोहरी इनक्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन को बंद रखने का फैसला किया है। वेलकम मेट्रो स्टेशन पर ही ट्रेनों को रोका जा रहा है। कल दिल्ली में हुई भारी हिंसा में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में एक पुलिस का जवान और 4 नागरिक हैं। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई इस हिंसा में 105 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पढ़ें, ट्रंप के दौरे के कारण भी होगा ट्रैफिक प्रभावित ट्रंप मंगलवार सुबह करीब पौने 10 बजे होटल मौर्य से राष्ट्रपति भवन जाएंगे। इस दौरान धौला कुआं से राष्ट्रपति भवन के बीच नई दिल्ली के कुछ इलाकों में ट्रैफिक रोका जाएगा। खासतौर से तीन मूर्ति, 11 मूर्ति, अकबर रोड, मदर टेरेसा क्रिसेंट से ट्रैफिक डायवर्ट किया जा सकता है। सुबह 10:30 बजे राष्ट्रपति भवन से निकलकर ट्रंप सीधे राजघाट पहुंचेंगे। इसलिए राजघाट, आईटीओ, दिल्ली गेट, विकास मार्ग, गीता कॉलोनी, शांति वन, दरियागंज, तिलक मार्ग, इंडिया गेट, भैरों रोड, मथुरा रोड, मंडी हाउस समेत आस-पास के कई इलाके में जाम लग सकता है। पढ़िए, इंडिया गेट के पास भी ट्रैफिक पर पड़ेगा असर राजघाट से वह सीधे इंडिया गेट स्थित हैदराबाद हाउस जाएंगे। इस दौरान इंडिया गेट के आउटर सर्कल पर भी ट्रैफिक प्रभावित होगा। अशोका रोड, केजी मार्ग, कॉपरनिकस मार्ग, तिलक मार्ग, पुराना किला रोड, शाहजहां रोड और अकबर रोड से गुजरने वालों को परेशानी हो सकती है। इस दौरान दोपहर में अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप साउथ-वेस्ट दिल्ली के मोती बाग इलाके में दिल्ली सरकार के एक स्कूल पहुंचेंगे। वह यहां हैपीनेस क्लास देखेंगी और बच्चों से मिलेंगी। इस वजह से चाणक्यपुरी और मोती बाग इलाके में भी ट्रैफिक डायवर्जन के चलते थोड़ी दिक्कत हो सकती है। पढ़ें, रात में धौला कुआं के पास ट्रैफिक होगा डायवर्ट हैदराबाद हाउस में मीटिंग खत्म करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति दोपहर बाद अपने होटल जाएंगे। वहां से शाम 7:30 बजे राष्ट्रपति भवन जाएंगे। यहां डिनर के बाद रात करीब 9:30 ट्रंप आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वह अमेरिका रवाना होंगे। होटल से राष्ट्रपति भवन और एयरपोर्ट के बीच एक बार फिर से ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। इस वजह से शाम के वक्त सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, धौला कुआं, दिल्ली कैंट और एयरपोर्ट के पास जाम लग सकता है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2SU4gUo
No comments:
Post a Comment