नई दिल्ली दिल्ली के चुनावी समर में आज प्रधानमंत्री मोदी की एंट्री होने जा रही है। पीएम मोदी आज ईस्ट दिल्ली में पहली चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। उनकी प्रस्तावित रैली से पहले आज कई अखबारों ने विज्ञापन निकाला है जिसमें उन्हें जननायक की संज्ञा दी गई है। जनता से अपील की गई है कि वह कमल का बटन दबाएं और जिस तरह देश बदला है उस तरह दिल्ली बदलें। सीबीडी ग्राउंड पर रैली का आयोजन विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद आज मोदी पहली चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं। यह रैली ईस्ट दिल्ली के कड़कड़डूमा इलाके में स्थित सीबीडी ग्राउंड पर आयोजित की गई है। हालांकि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह इस रैली में मौजूद नहीं रहेंगे। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय रैली का पूरा प्रबंधन संभाल रहे हैं। उत्तर-पूर्वी दिल्ली की सभी 20 सीटों पर होगा असर बीजेपी नेताओं ने बताया कि सीबीडी ग्राउंड में होने वाली रैली में पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली की सभी 20 विधानसभाओं के प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे। वहीं प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय सांसद मनोज तिवारी और ईस्ट दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर भी शामिल होंगे। मोदी की इस रैली में करीब 40 से 50 हजार लोगों के इकट्ठा होने की तैयारी की गई है। आस-पास के इलाकों से जहां लोग छोटी-छोटी टोलियों में पैदल ही चलकर सीबीडी ग्राउंड पहुंचेंगे, वहीं दूरदराज के इलाकों के लोगों को लाने ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था भी की गई है। मंगलवार को द्वारका में पीएम मोदी की रैली बताया जा रहा है कि पीएम मोदी दोपहर 3 बजे के करीब हेलिकॉप्टर से यहां पहुंचेंगे, ताकि ट्रैफिक प्रभावित ना हो। सोमवार के बाद मंगलवार को भी मोदी वेस्ट दिल्ली के द्वारका में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार अभियान गुरुवार की शाम को थम जाएगा। इसीलिए बीजेपी इन बचे हुए चार दिनों में अपनी पूरी ताकत प्रचार में झोंकने वाली है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/31h8po4
No comments:
Post a Comment