नई दिल्ली से सबसे ज्यादा प्रभावित के शहर से 323 भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया का एक और विशेष विमान रविवार को भारत आ रहा है। यह स्पेशल विमान करीब 9:10 पर दिल्ली में लैंड करेगा। वुहान ही वह जगह है जहां से करॉना वायरस फैला और इसने अब तक 304 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। 10,000 से ज्यादा अन्य संक्रमित हैं और वायरस 17 देशों में फैल चुका है। इससे पहले शनिवार को चीन के वुहान से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पहुंचे 324 भारतीयों को स्क्रीनिंग के बाद आईटीबीपी और भारतीय सेना के सेंटर भेजा गया है। शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे इस विमान से 324 भारतीयों को वापस लाया गया था। शनिवार को आने वालों में ज्यादातर स्टूडेंट्स शनिवार को जो 324 भारतीय वापस आए हैं, उनमें 211 छात्र, 110 नौकरीपेशा और 3 नाबालिग हैं। वुहान से देश लौटने वाले भारतीयों की जांच के लिए एयरपोर्ट पर डॉक्टरों की टीम तैनात की गई थी। विमान में सवार सभी भारतीयों की स्क्रीनिंग हुई और जांच के बाद उन्हें आईटीबीपी के छावला और भारतीय सेना के मानेसर स्थित कैंप भेजा गया है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2SdPAxI
No comments:
Post a Comment