Wednesday, June 26, 2019

टिक-टॉक के लिए दिल्ली पुलिस की गाड़ी से 'खेल'

नई दिल्ली की गाड़ी पर कसरत करते हुए एक युवक का बुधवार को वायरल हुआ। 15 सेकंड के इस विडियो में युवक एक खाली मैदान में पहले गाड़ी को चलाता है, फिर बाहर निकलकर छत पर चढ़ जाता है और दो-तीन बार पुशअप लगाता है। उसके बाद वह फिर से नीचे जंप करता है और गाड़ी के अंदर बैठ जाता है। बैकग्राउंड में हरियाणवी गाना बज रहा है। यह विडियो जब पुलिस के सीनियर अधिकारियों तक पहुंचा तो आनन-फानन में जांच के आदेश दिए गए। गाड़ी के बोनट पर दिल्ली पुलिस लिखा हुआ है और पुलिस का लोगो भी लगा हुआ है। साथ ही लाल और नीले रंग वाली पुलिस की बार लाइट भी लगी हुई है। ऐसे में में लोग दिल्ली पुलिस का खूब मजाक भी बना रहे थे। इसे देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गाड़ी के ओनर जेपी शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। साथ ही विडियो बनाने वाले युवक और गाड़ी के ड्राइवर को बुलाकर उन्हें भी चेतावनी दी गई। पढ़ें: क्या है हकीकत? जांच के बाद जो तथ्य सामने आए, उसके आधार पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि असल में यह विडियो पिछले साल दिसंबर में द्वारका इलाके के एक ग्राउंड में बनाया गया है। इसमें जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया गया है, वह दिल्ली पुलिस के द्वारा हायर की गई एक गाड़ी है और पुलिस की सिक्यॉरिटी विंग में तैनात एक एसीपी को अलॉट की गई है। जांच में पता चला कि जिस दिन विडियो बनाया गया, उस दिन ड्राइवर ने पहले एसीपी को उनके दफ्तर पर छोड़ा और उसके बाद गाड़ी में कुछ काम कराने के बहाने गाड़ी को अपने साथ ले गया। हालांकि, विडियो में दिख रहा युवक गाड़ी का ड्राइवर नहीं बल्कि उसका करीबी दोस्त था, जिसका नाम दुष्यंत बताया जा रहा है। वह भी दिल्ली पुलिस के द्वारा हायर की जाने वाली गाड़ियां चलाता है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2Yg72Ui

No comments:

Post a Comment